Duniya Ka Sabse Best Game Kaun Se Hai? 

Duniya Ka Sabse Best Game Kaun Se Hai? 

दोस्तों आप हमेशा यही सोचते होंगे कि Duniya Ka Sabse Best Game Kaun Se Hai? आप PlayStore में जब game search करते होंगे तो आपको एक game नहीं बल्कि बहुत से games  दिखाई देते होंगे, ऐसी स्थिति में आपको समझ नहीं आता होगा कि इन सभी games में से सबसे अच्छा game कौन सा है. 

बैसे तो पूरी दुनिया में बहुत से ऐसे Games हैं, जो कि ज्यादातर खेले जाते हैं और सभी को अलग – अलग तरह के games खेलना काफी पसंद होता है, क्योंकि सभी की अपनी – अपनी पसंद होती है, परन्तु हमें यह नहीं पता होता कि दुBest Game Kaun Se Hai.

आज के समय में Mobile Game का trend बढ़ते जा रहा है और मोबाइल हमारा play ground बन चुका है. 

तो चलिए दोस्तों हम आपको आज के इस आर्टिकल में सबसे बेहतर एवं ज्यादा खेले जाने वाले दुनिया के सबसे Best games के बारे में बताने वाले हैं. उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा.

Duniya Ka Sabse Best Game Kaun Se Hai? 

जैसे कि हमने आपको बताया है कि दुनिया में बहुत से ऐसे Games हैं, जो आज के समय में ज्यादातर खेले जाते हैं, उन्हीं games में से एक PUBG है जिसे सभी games में से top पर रखा गया है. PUBG game इतना ज्यादा popular है कि आज के समय में लोग इसे daily खेलना पसंद करते है. 

PUBG game को download करने के लिए लगभग 1.05 से 1.10 GB लगता है, फिर भी यह game लोगों को इतना ज्यादा पसंद आता है कि सभी इसे download करके खेलना पसंद करते है, इसीलिए यह game दुनिया के best games में से एक हैं और इस Game ने अब तक के सारे games के record तोड़ दिए है.

PUBG game के अलावा और भी ऐसे games है जिनको ज्यादातर लोग खेलना पसंद करते है, उन्ही games में से कुछ popular game के बारे में हम आगे बात करेंगे.

हालाँकि PUBG game भारत समेत और भी बहुत से देशों में ban हो चुका है. वहीं इसकी जगह Indian players के लिए BGMI (Battleground Mobile India) को launch किया गया है. यह Game पूरी तरह PUBG के जैसा है, बल्कि इसमें PUBG की अपेक्षा कुछ extra features है. 

Duniya Ka Sabse Best Game Kaun Se Hai? 

1. PUBG (BGMI) –

आज की Generation में PUBG game विश्व का सबसे अच्छा game है एवं यह एक action game है. जब आप Game खेलना start करते हैं तो आपको उसमें बहुत से Option मिलते हैं. आपको इस Game में अपनी एक team बनानी होती है और सामने वाली विरोधी team को मारना होता है.

आप चाहे तो इस Game को अकेले खेल सकते हैं या आप अपने दोस्तों के साथ group बनाकर भी खेल सकते हैं, यदि आप group game खेल रहे है तो आप Game खेलते वक़्त voice chat, messages भी कर सकते हैं. PUBG game एक multiplayer online game है इसीलिए लोगों को यह game खेलना ज्यादा पसंद आता है. 

PUBG game को हम सिर्फ online ही खेल सकते हैं, इसे offline नहीं खेला जा सकता है. यह Game इतना popular है कि अब तक इसे 100++ million तक download किया जा चुका है. आज भी इस Game को अधिक मात्रा में download करके खेला जा रहा है.

यदि आप भारतीय हैं तो PUBG की जगह BGMI game download कर सकते हैं, क्योंकि PUBG India में ban है. 

2. Free Fire 

Free Fire game, PUBG और BGMI game की तरह ही एक action game है, इस game को भी online ही खेला जाता है. यह Game Garena International Private Limited के द्वारा बनाया गया है. 

Free fire game भी एक action game है, इस तरह के games लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते है, इस कारण इसे भी लोग ज्यादा खेलना पसंद करते है. ज्यादातर Action games को आज के युवा खेलते है. 

यह Game बिलकुल PUBG के जैसे होता है, इसमें भी आप अपने दोस्तों के साथ group बनाकर game खेल सकते हैं. 

Free fire game में आप अपने सामने वाली team के सभी players को मारना होता है, परन्तु आपको विरोधी team के players को मारने के लिए हथियार की आवश्यकता होती है.

इस game में आपके पास सामने वाले players को मारने के लिए केवल 10 मिनिट का समय होता है. इसमें जो भी Team आखिर तक बची रहती है, वह team जीत जाती है. 

PUBG के बाद Free fire एक ऐसा game है, जिसको लगभग 500 million से ज्यादा बार download किया जा चुका है. 

3. GTA Vice City

GTA का full form ‘Grand Theft Auto’ होता है. इस Game को Rockstar North ने 29 अक्टूबर 2002 को launch किया था.

यह Game भी एक action एवं adventure games में से एक है, जिसे खेलकर आपको काफी ज्यादा मजा आएगा. यह सभी Games की तरह एक most popular game है. GTA game भी अधिकतर लोगों का पसंदीदा game है. 

इस Game को आप अपने mobile के PlayStore में आसानी से download करके खेल सकते हैं. पहले के समय आप इस Game को केवल computer या laptop पर खेल पाते थे परन्तु अब आप इसे अपने mobile में खेल सकते है.

यह Game तकरीवन 10 लाख से ज्यादा बार playstore से download किया जा चुका है. 

4. Call of Duty

Call of Duty game भी बाकी games की तरह ही most popular और action games में से एक है. इस Game में अलग – अलग प्रकार के 5 मोड़ होते है और इसमें आपको हथियार ढूंढकर विरोधी खिलाड़ियों को मारकर जीतना होता है. यह एक ऐसा Game है जिसे खेलकर हम game में होने वाली सभी चीज़ों को real महसूस करते है. 

Call of Duty game playstore पर आसानी से मिल जाता है. इसे अब तक 100 million से ज्यादा download किया जा चुका है. यदि आपके Mobile में space काफी ज्यादा है तो आप इस game को आसानी से download करके खेल सकते हैं.  

5. Temple Run

Temple Run game भी बाकी सभी games की तरह ही काफी popular व Adventure game है जो कि सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले games में से एक है, और यह Game भी एक action game है. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है की Action game ज्यादातर लोगों को पसंद आता है एवं लोग इस type के games ज्यादा खेलते है.

Temple run game में एक ही player होता है जिसे एक भयंकर और बड़े दानव से बचकर लगातार भागना होता है एवं रास्ते पर ऐसी बहुत सी मुश्किलें आती हैं जिसे पार करके उस player को आगे बढ़ना होता है. 

यह Game लोगों के बीच इतना लोकप्रिय game है कि इस game को अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा बार install किया जा चुका है, यहाँ तक कि इस game का second version Temple Run 2 भी रिलीज़ किया जा चुका है.  

6. Ludo King

यह Game playstore पर आसानी से हमें मिल जाता है, इसे हम बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं. इस Game को ज्यादातर लोग खेलना पसंद करते है. Ludo king game को हम अपनी family, friend और relative आदि के साथ भी खेल सकते हैं. 

इस Game को हम online एवं offline दोनों तरीके से खेल सकते हैं. पहला offline के जरिये अपनी family एवं friends के साथ घर बैठे खेल सकते हैं एवं दूसरा हम इसे online के जरिये अपने दूर के relatives व friends के साथ खेल सकते हैं. इस Game को online खेलने के लिए हमें internet की आवश्यकता होती है. 

Ludo game को 4 से 6 players एक साथ खेल सकते हैं. इस Game को आप team बनाकर भी खेल सकते हैं. Ludo king को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा download किया जा चुका है. 

Conclusion

आज हमने आपको आज के इस Article में दुनिया का सबसे Best Game कौनसा है बताया है. वैसे तो दुनियाभर में बहुत से ऐसे Games है, जो बहुत ही popular है और जिन्हें ज्यादातर लोग खेलना पसंद करते है परन्तु हमने इस आर्टिकल में दुनिया के सबसे अच्छे game के बारे में बताया है, जो कि PUBG है. इसके साथ ही हमने अन्य कुछ ख़ास games के बारे में बताया है, ये games भी काफी अच्छे हैं.

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं ऐंसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार पाने के लिए हमारे Blog को subscribe जरूर करें.

Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.