How To Use Telegram On PC, टेलीग्राम ऐप क्या है?

How To Use Telegram On PC, टेलीग्राम ऐप क्या है?

How To Use Telegram On PC: दोस्तो जब से व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी बदलाव की थी, तब से काफी सारे यूजर व्हाट्सएप के बजाय इसके ऑल्टरनेटिव खोज रहे है।


जिसमे टेलीग्राम और सिग्नल App बड़े ऑल्टरनेटिव बने। टेलीग्राम ऐप को यूजर ने काफी पसंद किए और काफी सारे यूजर अब टेलीग्राम पर शिफ्ट हो चुके है।


बहुत से यूजर स्मार्टफोन में टेलीग्राम का उपयोग करते है लेकिन कई यूजर अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम चलाना चाहते हैं तो क्या ऐसा हो सकता है?

क्या हम PC में Telegram चला सकते हैं?

यदि आप भी अपने पीसी में या डेस्कटॉप में टेलीग्राम चलाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जिसमे मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है की कैसे आप अपने पीसी में टेलीग्राम को चला सकते हैं (How To Use Telegram On PC)।

Telegram App क्या है?

टेलीग्राम ऐप एक तरह का Messaging App है जो ज्यादातर WhatsApp की तरह ही है। लेकिन टेलीग्राम ऐप में आपको व्हाट्सएप ऐप से ज्यादा फीचर मिलते है।

टेलीग्राम ऐप अपने यूजर की प्राइवेसी को देखते हुए end-to-end Encrypted फीचर दिया है।

इसके अलावा आपके भेजे हुए मैसेज कुछ समय बाद ऑटोमैटिक डिलीट का भी फीचर दिया है। टेलीग्राम ऐप में आप ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स भी सेट कर सकते हैं।

टेलीग्राम ऐप में बोट्स का फीचर भी बहुत ही शानदार है, जिसमे आपको बहुत सारे ऑफिशियल बोट्स मिल जाते है जिससे आपका काफी सारा काम कम हो जाता है इसके अलावा यूजर अपने खुद के भी बोट बना सकते हैं।

टेलीग्राम का interface बहुत ही सिम्पल है, जिसे कोई भी यूजर आसानी से use कर सकता है।

दोस्तो यहां तक आपने टेलीग्राम के बारे में अच्छी जानकारी जान चुके है। अब आगे जानते है की मोबाइल में और pc में टेलीग्राम कैसे उपयोग करे?

How To Use Telegram On PC (PC में Telegram कैसे चलाये?)

How To Use Telegram On PC, टेलीग्राम ऐप क्या है?

दोस्तो यदि आप स्मार्टफोन के बजाय अपने pc, डेस्कटॉप या विंडो और Mac Os में टेलीग्राम यूज़ करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं। इन सभी में टेलीग्राम को use करना बहुत ही आसान है तो आइए जानते है….

Step 1: सबसे पहले आपके कोई भी ब्राउजर ओपन करे और टेलीग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट और विजिट करे। या यहां पर दी गई लिंक पर क्लिक करे.

Step 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद जब आप नीचे की और scroll करेगे तो आपको ‘Telegram for PC/Mac/Linux‘ लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

Step 3: जब आप उपर दी गई टैब पर क्लिक करते हैं, तो आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप अपने अनुसार choose कर सकते हैं। यदि आप विंडो use करते है तो उसे choose कीजिए।

Step 4: जब आपका ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद आप अपने ऐप को इंस्टॉल करे।

Step 5: Installation की सारी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद अब आप अपने टेलीग्राम ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।

Step 6: अब, आपको अपना रजिस्टर फोन नंबर को add करना होगा, बाद में आपको अपने स्मार्टफोन पर एक OTP कोड मिलेगा।

Step 7: अपने स्मार्टफोन पर आपको एक ओटीपी कोड मिला है उसको PC/Laptop ऐप में दर्ज करें।

So Congratulations अब आप अपने PC में टेलीग्राम का use कर सकते है।

Final Conclusion 

तो दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की टेलीग्राम क्या है और अपने PC में Telegram कैसे चलाए? How To Use Telegram On PC, उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने पीसी में टेलीग्राम का use कर सकते हैं।


मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी? इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए

Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.