About Me

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Deepak Singh हैं, और मेरी उम्र 23 इयर्स हैं। मैं इस Website का Founder एंड Author हूं। अगर मै अपने बारे में कहूं तो मुझे Technology से प्यार हैं. मुझे सभी तरीके की छोटी बड़ी Technical चीजे पसंद है, और मै घर में भी कुछ न कुछ बनता रहता हूं, चीज़ों को रिपेयर करता रहता हूं।

 

दूसरा मुझे गैजेट्स का बहुत सौख हैं. कुल मिलाकर मै इनके बिना नहीं रह पाता हूं. अब अगर मैं अपने ब्लॉगिंग की बात करू तो मैंने ब्लॉगिंग करना 2017 से शुरू किया हैं, अगर मै अपनी दूसरी हॉबी के बारे में बताउ तो मुझे लिखना बहुत पसंद हैं और साथ ही दूसरो के साथ उसे शेयर करना।

 

Adroidon.com वेबसाइट को मैंने हिंदी में इसलिए बनाया क्युकी मै चाहता था कि English में तो सब शेयर करते हैं, पर मै हिंदी में इंफॉर्मेशन शेयर कर सकु. मैं इस वेबसाइट पर Apps, Games, Android Tips & Tricks, लेटेस्ट Apps, Upcoming Apps And Games और और इस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को शेयर करता हू।

 

वैसे भी आज कल सभी को Latest Apps एंड Games के बारे में जानना होता हैैं इसलिए मैंंने यह वेबसाइट बनाया हैं साथ ही इन सबको मैं हिंदी में लिखकर पब्लिश करता हूं।

 

इसके अलावा अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं या Technology से जुड़ी बातो के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे Hinditechnoguru.com पर Visit करके पढ़ सकते हैं। मैं इस Website पर Blogging, Internet, SEO, Tools, और इंटरनेट से जुड़ी सभी प्रकार की  जानकारियों को शेयर करता हूं।

Androidon वेबसाइट का लक्ष्य –

इस वेबसाइट का लक्ष्य यह हैं कि यहां आप तक अच्छे से अच्छा इन्फॉर्मेशन को सबसे पहले आप तक पहुुँचाया जाए वो भी हिंदी में ताकि जो लोग इंटरनेट पर हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं वो आसानी से पढ़ सके.
इंटरनेट पर जानकारियां तो बहुत हैं पर जो लोग इंटरनेट से जुड़ी और Tech जगत और नए Apps एंड Games के बारे में सही से जानना चाहते है और इस से जुड़ी जानकारियां चाहते है वो लोग यहां से अपनी जानकारी को प्राप्त कर सकें।

आप क्या जानना चाहते हैं?

दोस्तों मैं यहां पर अपनी पूरी कोशिश करता हु आप तक सही और Best जानकारी पहुचने की और बताने की फिर भी अगर मुझसे कही कुछ झूट जाता है या आप चाहते है कि मैं उस पर रिसर्च करके आपको उसके बारे में बताऊ तो आप मुझसे Contact कर सकते हैं, Contact Us पेज का इस्तेमाल करके और उसके बारे में मुझे बता सकते हैं।

मैं आपकी किस प्रकार सहायता कर सकता हूं –

अगर इसके अलावा अगर किसी तरह की सहायता चाहिए तो आप मुझे (adroidonn@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैैं और साथ ही अगर आपको किसी Paid Service की जरूरत है तब भी आप मुझसे Contact कर सकते हैं।

 

साथ मैं आपको कहूंगा कि इस वेबसाइट को यूज़ करने से पहले एक बार Privacy-Policy को जरूर पढ़े ताकि आपको समझ मे आ जाये कि आपको यह वेबसाइट कैसे यूज़ करना हैं।

[/vc_column_text][vc_zigzag color=”green” el_border_width=”15″ css_animation=”fadeIn”][/vc_column][/vc_row]