Best Google Chrome Extension List Details In Hindi

19 Min Read

Best Google Chrome Extension List Details In Hindi: आज ज्यादातर काम ऑनलाइन इंटरनेट पर होने लगे है। Covid के बाद बहुत सारा काम वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन होने लगे थे।लेकिन इस काम में हमारे यूजर इंटरनेट की अलग अलग नोटिफिकेशन की वजह से और दूसरे कारणों की वजह से distract हो रहे थे।

यदि आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट है। आज के इस आर्टिकल में मैंने गूगल क्रोम के बेस्ट chrome-extension के बारे में जानकारी दी है।

गूगल क्रोम के इन extension का उपयोग करने से आप अपने digital life को काफी हद तक आसान कर सकते और अपनी productivity को increase कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने अलग-अलग काम के लिए, कुछ कैटेगरी के बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट है जिसका उपयोग कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं…

Best Google Chrome Extension List Details In Hindi

Best Google Chrome Extension List Details In Hindi

दोस्तो नीचे मैने प्रोडक्टिविटी के लिए, सिक्योरिटी के लिए, सोशल मीडिया के लिए और ब्लॉगिंग जैस काम के लिए बेस्ट गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दी है। जिसको आप अपने डेस्कटॉप डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है।

Best Chrome Extension For Productivity

जब आप इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तब कई बार ऐसी नोटिफिकेशन आती है जो हमें distract कर लेती है। इसमें काफी सारी सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन भी शामिल है।

जब आप कोई इंपॉर्टेंट काम कर रहे होते तब ऐसी नोटिफिकेशन आपके काम को रोक सकती है और आपका समय भी बर्बाद करती है।

आप भी इस परेशानी से जूझ रहे तो नीचे मैंने प्रोडक्टिविटी के लिए बेस्ट गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दि है, जिसे आप उपयोग कर सकते हैं:

1. Todoist

दोस्तो यदि आप कम समय से अपना ज्यादा काम करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने पूरे दिन का To Do List बना दीजिए और उसके बाद एक के बाद एक काम करना शुरू करते है तो आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगे।

ऐसे में To Do List बनाने के लिए Todoist एक बेहतरीन chrome है। Todoist एक project management tool है जो आपको अपने सभी डिवाइस में highly organized और visually में आकर्षक to-do lists बनाने की सर्विस देता है।

Todoist क्रोम एक्सटेंशन के बारे में एक बात साफ यह है कि आप अपनी to-do lists को आपके टीम के शेयर कर सकते हैं।इसके अलावा आप अपनी टीम की शेयर की गई to-do list को भी देख सकते हैं।

इस एक्सटेंशन में नई To-Do List बनाने के लिए आपको कोई अलग से टैब, ऐप या डिवाइस खोलने की जरूरत नही है। आप सीधा एक्सटेंशन की मदद से इसमें आसानी से लिस्ट को शामिल कर सकते हैं।

2. Reply

यदि आप लिंकडिन के माध्यम से अपने potential लोगो के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं उनसे engage करना चाहते हैं।तो Reply’s Chrome extension आपकी मदद करेगा।

इस टूल की मदद से आप आसानी से लिंकडिन पर ईमेल एड्रेस को खोज सकते है और उसे वेरिफाई भी कर सकते हैं। यह काम आप एक एक करके और bulk में भी कर सकते हैं।

यहां से आपके द्वारा उठाए गए ईमेल को आप अपने CRM टूल में डाल सकते हैं और बाद में आप जिस बंदे से ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करना चाहते हैं उनसे आप कांटेक्ट कर सकते हैं।

लिंकडइन के माध्यम से एक किसी का भी ईमेल खोजने के लिए यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन बहुत ही हेल्पफुल है।

3. StayFocusd

आज के इस डिजिटल जमाने में लोगों का Focus हरेक समय पर बदलता रहता है। जब हम ऑनलाइन कुछ रिसर्च  करने बैठते है तब फेसबुक की नोटिफिकेशन आती है तब हम अपना काम छोड़कर फेसबुक पर टाइम बिताने लगते हैं।

फिर फेसबुक use करते हो आप इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन आती है तो हम फेसबुक को छोड़कर इंस्टाग्राम पर चले जाते हैं।ऐसे में आपका focus एक जगह नहीं रहता है और आपका काम पूरा नहीं होता है और समय का दुरुपयोग हो जाता है।

ऐसे में StayFocusd गूगल क्रोम एक्सटेंशन आपके लिए एक बेस्ट chrome-extension हो सकता है। इस क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर कितना समय व्यतीत करना है उसका टाइमर भी सेट कर सकते हैं।

जैसे कि आप ट्विटर पर ब्राउजिंग कर रहे है तो आप 20 मिनिट टाइम सेट कर दीजिए, फेसबुक का उपयोग कर रहे है तो 10 मिनिट सेट कर दीजिए।

बाद में आप चाहे तो इन समय को बदल भी सकते हैं। जब आपका समय पूरा हो जाएगा तब आप ऑटोमेटिक इस वेबसाइट से बाहर आ जाएंगे और यदि आप फिर से जाना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर change करके वापस उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

4. LastPass

आज आपके पास कितने फेसबुक अकाउंट है? यदि एक से ज्यादा है तो क्या सभी के पासवर्ड याद है? ऐसे ही आपके अलग-अलग कितने वेबसाइट पर अकाउंट होगे, पासवर्ड होगे! तो उन्हे याद कैसे रखे?

इसके लिए LastPass एक पासवर्ड मैनेजर गूगल क्रोम एक्सटेंशन है। जो आपके सभी अलग अलग अकाउंट के पासवर्ड को एक्सटेंशन में save करता है और बाद में autofill भी करता है।

इसके लिए आपको सिर्फ एक पासवर्ड याद रखना जरूरी है और वह है LastPass password। LastPass गूगल क्रोम एक्सटेंशंस की मदद से आप अपना समय भी बचा सकते हैं और आपके पर्सनल डाटा की सिक्योरिटी भी रहती है।

5. Extension Manager

आप अपने डेक्सटॉप में यदि ज्यादा chrome-extension का उपयोग करते हैं तो उन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपकी स्क्रीन पर ज्यादातर chrome-extension ही दिखाई देते हैं।

ऐसे में आप Extension Manager एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं। यह एक्सटेंशन टूल आपके सभी गूगल क्रोम एक्सटेंशन को Organised करने में आपकी मदद करेगा।

आपके लिए जो सबसे उपयोगी टूल है उन्हे ही आप अपने स्क्रीन पर दिखा सकते है और बाकी एक्सटेंशन को hide कर सकते हैं।इसके अलावा एक्सटेंशन को लॉक करना, sort करना, एक ग्रुप बनाकर रखना जैसे फीचर भी मिलते है।

तो अपने डिवाइस में सभी क्रोम एक्सटेंशन को मैनेज करने के लिए आप Extension Manager उपयोग जरूर करे।

Best Chrome Extension For Ad Blocking

जब हम अपने डिवाइस में इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउज करते हैं तब कई बार कुछ अनचाहे एडवर्टाइजमेंट हमें डिस्टर्ब करती है। अरे आपके पास भी ऐसा होता है तो यहां पर हमने Ads Blocking के लिए बेस्ट गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दिया है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं:

1. Total Adblock

Total Adblock क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप वेब ब्राउजिंग करते वक्त pop-ups और annoying ads को ब्लॉक कर सकते है।जिसकी मदद से आप इंटरनेट को फास्ट ब्राउज़िंग कर सकते हैं।

इस एक्सटेंशन की मदद से आप थर्ड पार्टी ट्रैकर को आपकी एक्टिविटी ट्रैक करने से भी रोक सकते हैं।और यह आपको auto-play advertisements को ब्लॉक करके वीडियो को जल्दी से  लोड कर देता है। इसके अलावा Total Adblock क्रोम एक्सटेंशन cookies को भी रिमूव कर देता है।

2. Adblock Plus

Adblock Plus गूगल एक्सटेंशन आपके डिवाइस में इंटरनेट ब्राउज करते समय बैनर, वीडियो और पॉप अप एडवरटाइजमेंट को ब्लॉक करता है।

यह क्रोम मोबाइल एक्सटेंशन आपको अपनी ब्राउज़िंग आपकी जरूरत के अनुसार इसकी सुविधाओं को enables करने में सक्षम बनाता है।

3. AdLock

AdLock एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जो आपको unwanted पॉपअप और वीडियो एडवरटाइजमेंट को ब्लॉक कर देता है।यह प्लगइन हानिकारक वेबसाइट लिंक की जांच कर सकता है और आपको सुरक्षित रख सकता है।

इसके अलावा यह किसी भी साइट पर ads की गई आपकी personal information को छुपा सकता है। AdLock गूगल क्रोम एक्सटेंशन आपको malicious bugs और spyware से सुरक्षा प्रदान करता है।

Best Chrome Extension For Security

यह तो आज इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते वक्त कई बार ऐसी इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट होती है जो हमारी सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है। जो आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी करती है, आप की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है।

ऐसे में आपको अपने डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए भी एक्सटेंशन का उपयोग करने चाहिए।नीचे मैंने सिक्योरिटी के लिए बेस्ट गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दी है, जिसे आप उपयोग कर सकते हैं:

1. HTTPS Everywhere

Chrome Web Store
Chrome Web Store
Developer: Unknown
Price: Free

HTTPS Everywhere एक फ्री गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जो वेबसाइटों को “HTTP” से “HTTPS” पर ऑटोमैटिक रूप से रेडिरेक्ट करता है।यह क्रोम एक्सटेंशन आपको अकाउंट हाईजैकिंग से बचाता है।

यदि आज के डिजिटल टाइम में ब्राउजिंग करते वक्त आप अपने आप को सिक्योर रखना चाहते है तो यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन आपके लिए बेस्ट है।

2. Avast Online Security

Avast गूगल क्रोम एक्सटेंशन ब्राउजर प्लगइन है जो सिक्योरिटी के लिए उपयोग किया जाता है। जब भी आप किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर ब्राउज करते हैं। तो यह टूल ऐसे ही फिशिंग वेबसाइट को खोजता है जो आपके इंपॉर्टेंट डाटा को चोरी करता है।

तो आप इस सिक्योरिटी क्रोम एक्सटेंशन की मदद से ऐसे ही फिशिंग वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं।इसके अलावा जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और वह वेबसाइट आपके लिए अच्छी नहीं है या insecure है तो यह सिक्योरिटी प्लगइन आपको नोटिफिकेशन भी देता है।

3. J2TEAM Security

J2TEAM Security - Chrome Web Store
J2TEAM Security - Chrome Web Store

J2TEAM Security भी एक अच्छा गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जो आपको इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउजिंग करते वक्त मालवेयर और फिशिंग वेबसाइट से बचाता करता है।

यह क्रोम एक्सटेंशन आपके लिए एक safeguard की तरह वर्क करता है, जो आपको फ्रॉड और फेक वेबसाइट से बचाता है।

4. Ghostery – Privacy Ad Blocker

Ghostery – Privacy Ad Blocker एक ad-blocking गूगल क्रोम एक्सटेंशन है, जिसे ads को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जब आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और कोई कांटेक्ट पढ़ रहे तो जब एडवर्टाइजमेंट शॉ होती है वो आपको distract or interrupt करती है।तब यह क्रोम एक्सटेंशन इस ऐड को ब्लॉक करने में आपकी मदद करता है।

इसके अलावा यह आपके ब्राउज़िंग करते हैं तब कुछ एंड राइटिंग टूल्स होते हैं जो आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी करते हैं।ऐसे में यह chrome-extension आपके डेटा को भी छुपाता है, जो आपकी प्राइवेट इनफॉर्मेशन को प्राइवेट रखना चाहते हैं उनके लिए यह क्रोम एक्सटेंशन बहुत ही उपयोगी है।

Best Chrome Extension For Blogger

यदि आप एक ब्लॉगर है तो नीचे दिए गए chrome-extension का उपयोग आपको जरूर करने चाहिए। नीचे मैंने ब्लॉगर के लिए उपयोगी बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दी है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

1. Grammarly for Chrome

जब आप अंग्रेजी में कोई कांटेक्ट लिखते हैं तब स्पेलिंग की गलती, व्याकरण और शब्द के उपयोग के लिए ब्लॉग पोस्ट की रिव्यू करने के लिए Grammarly ब्लॉगर के लिए सबसे पसंदीदा टूल है।

जब आपको कांटेक्ट लिख रहे हैं और आपसे कोई स्पेलिंग मिस्टेक होती है, ग्रामर में कोई गलती होती है, और आपके डेस्कटॉप पर Grammarly for Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल होता है।तो यह एक्सटेंशन आपको आपकी गलती तुरंत दिखाता है।

इसकी मदद से आप अपने कंटेंट को सुधार सकते हैं। इसके अलावा यदि आप एक कांटेक्ट राइटर है तो यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन आपके लिए भी बहुत ही उपयोगी है।

2. MozBar

MozBar - Chrome Web Store
MozBar - Chrome Web Store
Developer: Unknown
Price: Free

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपने Moz का नाम जरूर सुना होगा। MozBar एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जो SEO के लिए एक टूलबार है। जिसकी मदद से आप देश, इंजन, शहर या क्षेत्र के अनुसार कस्टम सर्च बना सकते है।

इसके अलावा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए भी एक बहुत ही अच्छा क्रोम एक्सटेंशन है, जो आपको वेब पेज पर कीवर्ड खोजने और हाइलाइट करने में मदद करता है।

3. Ubersuggest

दोस्तों Ubersuggest भी एक बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल है। जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च और दूसरे की वेबसाइट एनालिसिस कर सकते हैं। इस टूल को नील पटेल ने बनाया है। आज इसका क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है।

इस क्रोम एक्सटेंशन को डिवाइस में इंस्टाल करने के बाद जब आप गूगल में कुछ सर्च करते हैं।तो यह टूल आपको इस कीवर्ड का कीवर्ड ओवरव्यू और लिंक एनालिसिस करके भी दिखा देता है। ब्लॉगिंग में SEO के लिए यह एक बेहतरीन फ्री टूल है।

Best Chrome Extension For Social Media

आज सोशल मीडिया हमारी लाइफ का एक इंपॉर्टेंट पार्ट बन चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया के लिए भी कुछ एक्सटेंशन है, जो आपकी सोशल मीडिया के काम को आसान बना सकते हैं।

नीचे मैने सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन chrome-extension की लिस्ट दिया जिसे आप यूज कर सकते हैं:

1. Save to Facebook

Save to Facebook - Chrome Web Store
Save to Facebook - Chrome Web Store

आप भी अपने डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ पोस्ट या कुछ लिंक पसंद आ जाती है, जिसे हम अपने डिवाइस में save करना चाहते हैं।

यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो फेसबुक का “Save to Facebook” एक्सटेंशन यूजर को उनके फेसबुक अकाउंट में एक जगह पर मिलने वाले लिंक, इमेज और वीडियो को save करने का ऑप्शन देता है।

इस एक्सटेंशन की मदद से आप वेब पर कहीं से भी ऐसा कर सकते है, जहां आप अपनी इंटरेस्ट के कंटेंट को बाद में चेक आउट कर सकते हैं।

2. Buffer

Buffer - Chrome Web Store
Buffer - Chrome Web Store
Developer: Unknown
Price: Free

बफर एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर और लिंकडइन प्रोफाइल पर किसी भी वेबसाइट से अपने कांटेक्ट को शेड्यूल करके शेयर कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको बफर पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपने डिवाइस में Buffer का chrome-extension इंस्टॉल कर लीजिए।

जिसके बाद आप बिना वेबसाइट को ओपन किए बगैर भी अपने ब्राउज़र की मदद से आप अपने सोशल मीडिया की पोस्ट को शेड्यूल कर सकते है।

3. App for Instagram

Chrome Web Store
Chrome Web Store
Developer: Unknown
Price: Free

इंस्टाग्राम आज सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यदि आप भी अपने फोन को लगातार चेक किए बिना इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन पर नजर रखना चाहते हैं?

तो यह App for Instagram क्रोम एक्सटेंशन आपके लिए बेस्ट है। इस एक्सटेंशन की मदद से, यूजर सीधे अपने ब्राउज़र में देख सकते हैं कि उनकी Instagram प्रोफाइल पर क्या हो रहा है।

जब आप इस chrome-extension का उपयोग करते हैं तो आप अपने फोन को उपयोग किए बगैर आप सीधा ब्राउज़र में इंस्टाग्राम फीड को एक्सेस कर सकते हैं।

इस एक्सटेंशन की मदद से आप इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए आपको बार-बार फोन use करना जरूरी नहीं है।

Final Conclusion –

आज के इस आर्टिकल में मैने Best Google Chrome Extension List Details In Hindi की जानकारी शेयर की है।जिसमें मैंने कुछ बेहतरीन कैटेगरी जैसे Productivity, Ads Blocking, Security, Blogging, Social Media के उपयोग के लिए बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन की जानकारी दी है। यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन आपके इंटरनेट पर काम को काफी आसान बना देते हैं।

इन सबके अलावा भी कई सारे ऐसे गूगल क्रोम एक्सटेंशन मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऊपर बताए गए एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कीजिए और अपनी Day To Day Life को आसान बनाएं।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *