FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?

Deepak Singh
12 Min Read

How To Download FM WhatsApp App In Hindi

FM WhatsApp Kya Hai? FM WhatsApp Download Kaise Kare? दोस्तो आज के इस आधुनिक युग में Whatsapp App एक महत्वपूर्ण ऐप बन चुका है। आज दुनिया में हरेक व्यक्ति के पास अपना व्हाट्सएप होगा और इसका उपयोग भी करता होगा।


रोजमर्रा की जिंदगी में यह एक इंपॉर्टेंट App है लेकिन व्हाट्सएप के कई फीचर है जो कुछ यूजर को पसंद नही आ रहे है जैसे मैसेज डिलीट हो जाने के बाद आप इसे पढ़ नही सकते जैसे फीचर।


यदि आप भी एक एडवांस फीचर वाला व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते है तो FM WhatsApp App आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। जिसका उपयोग आप व्हाट्सएप की जगह पर कर सकते हैं।


आज के इस आर्टिकल में मैने FM WhatsApp App के बारे जानकारी दी है जैसे FM WhatsApp App क्या है और FM WhatsApp Download Kaise Kare?


यदि आप भी और जानकारी जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है आइए जानते है….

FM WhatsApp Kya Hai?

FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?
App Name:FM WhatsApp APK
Total Downloads:5,000,000+
App Type:Free
App Size:53.5 MB

FM WhatsApp App भी WhatsApp की तरह ही एक मैसेंजर ऐप है। जो बिल्कुल व्हाट्सएप जैसा ही ऐप है। इस ऐप की मदद से भी आप किसी को मेसेज कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं।


फाइल फोटो और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं और ग्रुप भी बना सकते है। मतलब वो सारी चीजे कर सकते हैं जो आप व्हाट्सएप में कर सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा FM WhatsApp App में आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप से ज्यादा फीचर मिल जाते है जैसे की लास्ट सीन छुपाना, ब्लू टिक छुपाना, अपने चैट को लॉक करना, डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ना जैसे और भी फीचर देखने को मिल जाते है।


जो FM WhatsApp App को ऑफिशियल व्हाट्सएप से और ज्यादा एडवांस बनाता है। इसी वजह से आज FM WhatsApp App इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

लेकिन FM WhatsApp App एक थर्ड पार्टी ऐप है। जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा। तो आइए आगे जानते है की FM WhatsApp Download Kaise Kare? इंस्टॉल्ड कैसे करे और FM WhatsApp App को Update कैसे करे? आइए जानते है…

FM WhatsApp Download Kaise Kare?

FM Whatsapp को आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे है तो यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा।


क्योंकि FM WhatsApp एक थर्ड पार्टी ऐप है और इसी वजह से ये आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा।

तो इस FM WHATSAPP DOWNLOAD कैसे करे? इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी।


यदि आप FM WhatsApp App के Latest Version को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। तो आइए जानते है….


Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को Open कीजिये।


Step 2: अब आप सर्च बार में “FM WHATSAPP APP DOWNLOAD” लिखकर सर्च करे।


Step 3: अब आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट नजर आए। अलग अलग वेबसाइट पर आपको FM WhatsApp Download करने का ऑप्शन मिलेगा।

Step 4: यहां पर आप किसी अच्छी ट्रस्टेड वेबसाइट पर जाकर FM WhatsApp App को Download कर सकते है।


Step 5: मान लीजिए की आपने कोई वेबसाइट चुन लिया है। वेबसाइट पर आपको डाउनलोड बटन मिलेगा और डाउनलोड पर क्लिक करे और आपका एफएम व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।


So Congratulations, आपने बड़ी आसानी से FM WhatsApp App को Download कर लिया हा। लेकिन इस ऐप को हम Install कैसे करे?

क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से जब हम कोई ऐप डाउनलोड करते है तो वो डायरेक्ट डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है।
लेकिन यहां पर FM WhatsApp App के इंस्टॉल कैसे करे? आइए जानते है..

FM WhatsApp App Install कैसे करे?

FM WhatsApp App को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से FM WhatsApp App Install कर पाएंगे तो आइए जानते है…


Step 1: सबसे पहले FM WhatsApp App को डाउनलोड कीजिए।

Step 2: अब आप अपने फोन में सेटिंग में जाए और चेक करे की आपका Security Section में Unknowns Source को Enable हो। यदि Disable है तो आप इंस्टॉल नही कर पाएंगे तो आप इसे Enable कर दीजिए।


Step 3: अब आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर को ओपन कीजिए और डाउनलोड सेक्शन में जाए।


Step 4: इस डाउनलोड फोल्डर में आपको अपने FM WhatsApp App को एक फाइल मिलेगी। इस फाइल पर क्लिक कीजिए और इंस्टॉल्ड होना स्टार्ट हो जायेगा। यदि इंस्टॉल होना स्टार्ट नही होता है तो आपको Install का ऑप्शन भी यही मिलेगा।


Step 5: इंस्टॉल्ड पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर में FM WhatsApp App आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा और आपके ऐप लिस्ट में भी दिखाई देगा।


तो इस आसन से स्टेप को फॉलो करते हुए आप FM WhatsApp App को डाउनलोड और Install कर सकते हैं।

FM WhatsApp App को अपडेट कैसे करे?

वैसे तो हर एक ऐप को समय समय पर नई अपडेट मिलती रहती है। वैसे ही FM WhatsApp App में भी आपको समय समय पर नई अपडेट आती रहेगी। जिसे आपको अपडेट करना होगा।


वैसे FM WhatsApp App में जब भी कोई नई अपडेट आती है तो इस अपडेट की नोटिफिकेशन आपको मिल जायेगी और ऐप में भी दिखाई देगा और यही से आप आसानी से अपने FM WhatsApp App को अपडेट कर सकते हैं।


लेकिन कभी कभार आपको यह नोटिफिकेशन नही मिलती है तो आप कैसे अपने FM WhatsApp App को अपडेट करेगे? तो इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें:

Step 1: FM WhatsApp App को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मीडिया फाइल का बैकअप ले लीजिए और इस old version fm Whatsapp app को uninstall कर दीजिए।


Step 2: अब गूगल में जाकर वापस Latest Fm Whatsapp App Search करे और ऐप को डाउनलोड करे।


Step 3: अब जैसे आपको उपर बताया की Fm Whatsapp App Install कैसे करे? उसी स्टेप को वापस फॉलो करके ऐप को इंस्टॉल करे।

Step 4: अब Install करने के बाद ऐप को ओपन करे और लॉगिन कर लीजिए।


So इस तरह से आप आसानी से अपने Fm Whatsapp App को Uodate कर सकते हैं।

FM WhatsApp App Features –

दोस्तो FM WhatsApp App अपने एडवांस फीचर की वजह से ही व्हाट्सएप से ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है।
यहां पर मैने FM WhatsApp App के कुछ Feature के बारे में बताया है, जिसके बारे में जानना जरूरी है…

1. कॉल फिल्टर और ब्लॉकर

दोस्तो कई बार व्हाट्सएप में आपको अनजान नंबर से कॉल आते होगे लेकिन आप उन्हें रोक नही पाते है।


लेकिन FM WhatsApp App में आपको कॉल ब्लॉकर और कॉल फिल्टर के फीचर की मदद से आप बहुत से अनजान कॉल को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर सकते हैं और यह भी कंट्रोल कर सकते हैं की कौन आपको कॉल कर पाए।

2. मीडिया शेयरिंग

व्हाट्सएप में आप एक बार में सिर्फ 30 फोटो या 16 MB तक की फाइल को शेयर कर सकते है लेकिन FM WhatsApp App में आप एक साथ 700 MB तक की फाइल को शेयर कर सकते है।

3. थीम स्टोर

व्हाट्सएप में आपको लिमिटेड थीम मिल जाते है।लेकिन जिन लोगो को cool theme पसंद है उनके लिए FM WhatsApp App में बहुत सारी थीम देखने को मिल जाते है। यहां पर आपको पूरा एक थीम स्टोर मिल जाता है।

4. एंटी डिलीट मैसेज

यदि आप नही चाहते है की कोई आपको मैसेज भेजे और बाद में वह डिलीट कर पाए तो FM WhatsApp App आपके लिए बेस्ट है।


इसके अलावा यदि कोई Delete for Everyone का उपयोग करता है फिर भी आप FM WhatsApp App में डिलीट मैसेज भी देख सकते हैं।

5. नए इमोजी

व्हाट्सएप में आपको लिमिटेड इमोजी मिल जाते है लेकिन FM WhatsApp App में आपको अनलिमिटेड ऐपल, फेसबुक और दूसरे इमोजी भी मिल जाते है।


यहां पर मैने FM WhatsApp App के कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बताया है। जिसे जानने के बाद आपको FM WhatsApp App Download करने का मन होगा।

इसका उपयोग करने का मन होगा लेकिन इससे पहले आपको यह भी जानना जरूरी है की क्या FM WhatsApp App का उपयोग करना SAFE है या नही?

क्या FM WhatsApp App का उपयोग करना SAFE है या नही?

FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?

FM WhatsApp App का उपयोग करना या नही यह आपके उपर निर्भर करता है। क्योंकि Whatsapp का एक ही ऑफिशियल ऐप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।


इसके अलावा व्हाट्सएप ने अपने  टर्म्स एंड कंडीशन में भी कहा है की आप WHATSAPP के किसी थर्ड पार्टी और mod का उपयोग मत कीजिए।

क्योंकि इससे आपका डाटा हैक होने का खतरा बढ़ जाता है और यदि कभी ऐसा होता है तो इसके जिम्मेदार व्हाट्सएप नही होगा। वैसे भी थोड़े ज्यादा फीचर के लिए अपने प्राइवेसी को दाव पर लगाना! सही नही है। तो हम आपको यही सलाह देते है की इस तरह के थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए सही नही है।


बाकी आखिर में इसका उपयोग करना है या नही तो इसका फैसला आप खुद लीजिए।

Final Conclusion

तो दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की FM WhatsApp Download Kaise Kare? इंस्टॉल कैसे कर सकते है और अपडेट कैसे कर सकते हैं? और उससे जुड़ी जानकारी जानी।


इस आर्टिकल को देखने के बाद आप जान गए होगे की Fm Whatsapp App क्या है और FM Whatsapp App को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।


इस आर्टिकल में FM WHATSAPP APP से जुड़ी सारी जानकारी देने के कोशिश की है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी। यदि यह जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Also Read

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *