WhatsApp Details Kaise Nikale? WhatsApp Chat History And Call Details

WhatsApp Details Kaise Nikale? WhatsApp Chat History And Call Details
WhatsApp Details Kaise Nikale? आज व्हाटसएप हमारी जिंदगी का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट ऐप बन चुका है। इसके फीचर जैसे व्हाटसएप मैसेज और व्हाटसएप कॉलिंग आप फ्री में कर सकते है। व्हाटसएप के यही फीचर दूसरे ऐप से अलग बनाती है।

 

लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम नया फोन लेते है और नए फोन में WhatsApp Install करते है तो हमारी Whatsapp Chat History और WhatsApp Call Details को निकालना एक परेशानी बन जाती है।

 

WhatsApp Details Kaise Nikale?

यदि आपके साथ भी यह परेशानी हुई है और आप जानना चाहते है कि Whatsapp Chat History और WhatsApp Call History Kaise Nikale?

 

तो आज आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप गाइड बताई है जिससे आप अपने WhatsApp Chat History और WhatsApp Call Details History को निकाल सकते है। तो आइए जानते है…..

 

WhatsApp Chat History Kaise Nikale?

WhatsApp Details Kaise Nikale? WhatsApp Chat History And Call Details
आप Google Drive या फिर local backup की मदद से अपने व्हाट्सएप डेटा को restore कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कीजिए।

 

Method No 1: Google Drive की मदद से WhatsApp Chat History Kaise Nikale-

यदि आप अपने WhatsApp Chat History को Restore करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका बैकअप लिया होना जरूरी है। यदि आपने पहले अपने WhatsApp Chat History का Backup लिया है तो ही आप Google Drive की मदद से WhatsApp Chat History निकाल सकते है।

 

यदि आपने WhatsApp Chat History का Backup लिया है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

 

Step 1: सबसे पहले WhatsApp Messenger App को अपने फोन मे इंस्टॉल करे।

Step 2: अपने उसी नंबर और ईमेल से अकाउंट में Sign In कीजिए।

Step 3: जैसे ही आप Sign In करेगे, आपको आगे Restore करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आप अपने Google Drive की मदद से बैकअप ले सकते है।

Step 4: अब आप “Restore” पर क्लिक करे और अपने गूगल ड्राइव को चुने, जिसमे आपने अपना बैकअप ले रखा है।

 

So Congratulations, Google Drive Backup की मदद से आप अपने WhatsApp Chat History और Images का Backup ले सकते है।

Method No 2: Local Backup की मदद से

दोस्तो यह जो दूसरा तरीका बताया है वो सिर्फ एंड्रॉयड यूजर के लिए है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

 

स्टेप 1: सबसे पहले फोन के File Manager App को ओपन करे।

स्टेप 2: अब फाइल मैनेजर में आपको WhatsApp folder को ओपन करना है।

स्टेप 3: व्हाटसएप फोल्डर में आपको Database फोल्डर होगा, उसको आपको ओपन करना है। यहां पर आपके सभी WhatsApp backup files स्टोर रहती हैं

स्टेप 4: यहां पर आपको msgstore.db.crypt12 फाइल को चुनें और इसे msgstore_BACKUP.db.crypt12 से rename कर दीजिए।

स्टेप 5: यह फाइल आपकी Recent Backup File होगी और इसे overwritten से बचाने के लिए आपको rename करना होगा

स्टेप 6: दोस्त अब आपको इस फोल्डर में कई फाइल्स दिखेंगी जो msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12 फॉर्मेट में होंगी

स्टेप 7: ये आपके पुराने WhatsApp backups हैं और अब आप सबसे लेटेस्ट बैकअप को चुनकर उसे msgstore.db.crypt12 से rename कर दीजिए।

स्टेप 8: यहां से आगे आपको अपनी गूगल ड्राइव में जाना है और तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करे।

स्टेप 9: यहां पर आपको Backups मिलता है। अब आप WhatsApp backup को डिलीट करें WhatsApp को अब फिर से uninstall करके reinstall करें।

स्टेप 10: व्हाटसएप में लॉगिन होने के बाद आप Chat को local backup से restore करने का ऑप्शन आपके पास आता है।

 

 

अब आपको रिस्टोर पर क्लिक करना है और अपने डिलीट हुए व्हाटसएप मैसेज आपको वापस मिल जाएगा। WhatsApp Details Kaise Nikale? यह जानने का ये भी एक तरीका हैं।

WhatsApp Call History Kaise Nikale?

सबसे पहले आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि की WhatsApp Chat की तरह हम WhatsApp Call History निकाल सकते है?

 

तो जी हा, आप Whatsapp call history detail भी निकाल सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने व्हाटसएप अकाउंट का बैकअप लिया होना जरूरी है। इसके बाद ही आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे।

 

स्टेप 1: सबसे पहले व्हाटसएप को Unistall करे और वापस Install करे।

स्टेप 2: अब वापस व्हाटसएप अकाउंट में लॉगिन कीजिए और जो स्टेप बताता है उसको फॉलो लीजिए। ध्यान रहे कि  आपको वापस यही नंबर डालना है जो पहले था।

स्टेप 3: अपने फोन वेरिफिकेशन और अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद व्हाटसएप ऑटोमैटिकली आपको बोलेगा की क्या आप Google Drive से अपने व्हाटसएप का पुराना बैकअप लेना चाहते है?

स्टेप 4: यहां पर आपको “Restore” पर क्लिक करना है और WhatsApp आपकी Call History Detail को गूगल ड्राइव में से रिस्टोर कर लेगा।

 

So Congratulations Guys, आपने Successfully अपने WhatsApp Call History Restore कर ली।

FINAL CONCLUSION-

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की WhatsApp Chat History Kaise Nikale और WhatsApp Call History Kaise Nikale? कुलमिलाकर आपने जाना कि WhatsApp Details Kaise Nikale?

 

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.