Top 10 Best Free Photo Editing Sites -Hindi

10 Best Free Photo Editing Sites

Top 10 Best Free Photo Editing Sites in Hindi

दोस्तों जैंसा कि अधिकतर लोग Photo Editing के लिए Software का उपयोग करते हैं जिसमें से अधिकतर photoshop का उपयोग किया जाता है. लेकिन इन Softwares को professional तरीके से उपयोग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. हमने यहाँ पर कुछ Photo editor website के बारे में बताया है जो एक तरीके से online photo editing software है.

 

इन Websites की मदद से कोई beginner में आसानी से photo editing कर सकता है. चूंकि यहाँ पर हमने किसी Software नहीं बल्कि sites के बारे में बताया है तो आप इनमें से जो चाहे वो sites कहीं भी किसी भी phone अथवा pc में खोलकर photo editing कर सकते हैं. इन Sites में आपको already बहुत सारे features मिल जाते हैं अर्थात इनमें आपको ज्यादा technical mind चलाने की जरूरत नहीं होती है. Read: Top 10 Free Photo Editing Apps For Android

 

आप इन Photo editing sites के माध्यम से कुछ ही steps की मदद से थोड़ी सी मेहनत कर मनचाही photo edit कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों जानते हैं उन top 10 best free photo editing sites के बारे में.

Top 10 Photo Editor Websites in Hindi

10 Best Free Photo Editing Sites

 

वैसे तो Internet में बहुत सारी free and paid photor editing websites available हैं लेकिन यहाँ पर हम आपको चुनिन्दा 10 best free photo editing websites के बारे में बता रहे हैं.

 

1. Canva 

Canva: एक most popular photo editing website है. यह Website free तथा paid दोनों service उपलब्ध कराती है. इसके Free plan में ही बहुत सारी facilities मिल जाती है.

 

मैं इस Website का use personally पिछले काफी समय से कर रहा हूँ तथा इस website को लेकर मेरा peronal experience बहुत अच्छा रहा तथा मुझे यह website बहुत अच्छी लगी.

 

इसमें आपको Photo editing के लिए बहुत सारे tools, templates, fonts, shapes, images आदि मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी photo को अपने अनुसार edit कर सकते हैं.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.canva.com/

2. Pixlr

Pixlr: एक बहुत ही advance तथा professional level का online photo editing tool है. इसमें आपको Photoshop की तरह interface मिल जाता है. साथ ही इसमें Photoshop की ही तरह editing के लिए बहुत सारे विकल्प तथा tools उपलब्ध हैं.

 

इसमें आपको बहुत सारे One click features मिल जाते हैं साथ ही आप जब भी इसके किसी option अथवा tool का use करेंगे तो पहले उसमें आपको suggestion दिखाया जाएगा जिसे पढ़कर आप easily उस option अथवा tool का उपयोग कर पायेंगे.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://pixlr.com/

3. Fotor

इस Website का interface बहुत ही simple तथा understandable है. इसका उपयोग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए न ही आपको किसी Software को install करने की जरूरत है न ही किसी specific task को compelete करने की.

 

यह Online photo editing की facility तो provide कराता ही है साथ ही इसका software भी windows, mac, android तथा IOS platforms के लिए available है.

 

इसमें भी आपको Free तथा paid दोनों version मिल जाते हैं. आपको यदि इसका Free version पसंद आता है तो आप इसे pro version में update कर सकते हैं. इसके Pro version में आपको free की तुलना में बहुत सारे advance features मिल जाते हैं.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.fotor.com/

4. Picozu

Picozu एक best free photo editing software है. इसका Interface बहुत ही clean है तथा आसानी से उपयोग किये जाने वाला है. यह पूरे तरीके से Online है अर्थात इसका offiline software नहीं है. इसमें आपको Brushes, filters, layers आदि बहुत सारे tools तथा features मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी photos को बहुत ही attractive look दे सकते हैं.

 

इसका भी Free तथा paid दोनों versions उपलब्ध हैं. यदि आप इसके Advance tools तथा features का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसके free plan को pro plan में upgrade कर सकते हैं.

 



इसकी एक खासियत यह है कि ये PSD तथा SVG format को भी support कर लेता है तथा editing करते समय work automatically save होते रहता है.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.picozu.com/

5. Befunky

Befunky भी most popular online photo editing software है. यह एक Professional photo editing tool है जिसकी मदद से आप photos तो edit कर ही सकते हैं साथ ही आप इसकी मदद से graphics भी design कर सकते हैं.

 

यह बिलकुल Canva की तरह है. इसमें भी आपको बहुत सारे One click features मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में शानदार photo edit कर सकते हैं.

 

इसके अलावा इसमें भी बहुत सारे Features, tools तथा options मिल जाते हैं जिनकी मदद से photo edit करना बहुत ही आसान हो जाता है साथ ही बिना किसी photo editing skill के भी इसकी मदद से बेहतर photo edit तथा graphic design किया जा सकता है.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.picozu.com/

6. iPiccy

iPiccy: का interface बहुत simple तथा clean है. इस Website का उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि बाकि photo editing sites की तरह इसका interface complicated नहीं है. इसमें आपको सारे Features and options सामने ही मिल जाते हैं जिन्हें उपयोग करना बहुत ही आसान है.

 

इस Online photo editor website में भी बहुत सारे one click tools हैं तथा इसका zoom feature बहुत ही ultimate है. इसमें Free में ही बहुत सारे advance features दिए गए हैं जिनसे – curve tool, background eraser, clone tool आदि. इस वजह से भी user इसे बहुत पसंद करते हैं. इस Online tool के द्वारा edit की गई photos को आप jpg तथा png format में save कर सकते हैं तथा share करने के लिए इसमें मात्र facebook का option दिया हुआ है.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.ipiccy.com/

7. PiZap

PiZap: Paid online photo editing website है लेकिन आप इसका trial version free में उपयोग कर सकते हैं. इसमें आप सभी Type के format की images edit कर सकते हैं. बाकि Photo editing websites की तरह इसमें भी सारे common features, options तथा editing tools available हैं.

 



इसमें आपको कुछ Advance features भी मिल जाते हैं. इस Online photo editor website की मदद से आप आसानी से किसी भी photo को बहुत ही अच्छे तथा अपने पसंदीदा तरीके से edit कर सकते हैं.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.pizap.com/

8. Free Online Photo Editor

इसका Design तथा interface बहुत ही simple तथा clean है. इसमें कोई Advance features नहीं मिलते हैं अर्थात इससे professional photo edit नहीं की जा सकती है लेकिन यदि आप किसी photo में basic सी editing करना चाहते हैं तो यह आपके लिए best tool साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको editing के लिए सारे basic features, options तथा tools मिल जाते हैं.

 

यह बहुत सारे Sources के द्वारा photo upload करना support करता है अर्थात आप इसमें अपने storage से तो photo browse कर ही सकते हैं साथ ही आप dropbox, google drive आदि से भी photo browse कर इस tool की मदद से edit कर सकते हैं.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.freeonlinephotoeditor.com/

 

9. Ribbet

Ribbet एक बहुत ही शानदार photo editing tool है तथा इसका user experience बहुत ही अच्छा है. इसका Interface बहुत ही unique तथा attractive है. जितना अच्छा इसका interface तथा design है उतना ही अच्छा यह tool भी है.

 

इसमें Photo editing के लिए बहुत सारे basic से लेकर advance features दिए गए हैं. इसमें 70 से भी ज्यादा fonts हैं. इसमें आपको Sharing के लिए बहुत सारे options मिल जाते हैं तथा आप इसके द्वारा edit की गई photos को cloud storage में भी save कर सकते हैं.

 

इसका Premium version भी है जो कि paid है. आप इसके Free version से ही खुश हो जायेंगे तो सोचिये इसके pro version में कितने सारे advance features नहीं होंगे.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.ribbet.com/

 

10. Appypie

हो सकता है आपने इसका नाम पहली बार सुना हो लेकिन यह भी बहुत ही अच्छा Online photo editor site है. इसमें आप Sign up करके इसके सारे features का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसमें भी आपको Basic से लेकर advance features मिल जाते हैं जैंसे – crop, zoom, rotate, brightness, contrast, color saturation, stickers, fonts, borders तथा background remover आदि features भी मिल जाते हैं.

 

इसका भी Premium version available है जिसमें आप इसके सारे advance features का उपयोग कर सकते हैं.

 

⇓⇓⇓ Website ⇓⇓⇓
https://www.appypie.com/

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस Top 10 best free online photo editing sites article को पढ़कर काफी मदद मिली होगी तथा आपने अपने अनुसार अच्छी online photo editor site select कर लिया होगा. हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी free online photo editing websites का लुत्फ़ उठा सकें.
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.