Best Sensitivity Settings for BGMI (With Gyroscope Code, Without Gyroscope, Camera, ADS)

Deepak Singh
14 Min Read

Best Sensitivity Settings for BGMI का full form ‘Batttelgrounds Mobile India’ है. BGMI अब सभी users के android smartphone में download करने के लिए मौजूद है.

यह Game PUBG mobile game का ही official remake है और इसमें PUBG की तरह सारे features उपलब्ध हैं वो भी कुछ extra additions के साथ. यह Game काफी हद तक PUBG की तरह ही है.

Best Sensitivity Settings for BGMI (With Gyroscope Code, Without Gyroscope, Camera, ADS)

Sensitivity settings इस game में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं, इसीलिए इस game को अच्छी तरह से खेलने के लिए आपको sensitivity settings की अच्छी जानकारी होनी चाहिए एवं आपके BGMI game की sensitivity settings अच्छी तरह set होनी चाहिए.

Sensitivity settings न केवल आपके movement को increase करने में मदद करती है बल्कि यह आपके recoil एवं aiming को भी control करने में मदद करती है.

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Best Sensitivity for BGMI With Gyroscope, Without Gyroscope, Camera एवं ADS की settings के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप जरूर अपने BGMI gaming experience को enhance कर पायेंगे.

BGMI में Sensitivity Settings क्या है – What are Sensitivity Settings in BGMI?

जैंसा कि हमने आपको बताया कि BGMI sensitivity settings आपके gaming experience को enhance करता है एवं इसकी मदद से आप अपने game की controlling को अपने अनुसार set कर सकते हैं.

इस Game में काफी सारी settings उपलब्ध हैं जो कि बहुत से लोगों के लिए थोड़ी confusing हो सकती हैं. इस Game की कुछ मुख्य settings Camera, ADS (Aim Down Sight) एवं gyroscope हैं. ये Settings आपको enemy को aim करने में, game को smoothly control करने में एवं controlling को अपने अनुसार set करने में आपकी मदद करती हैं.

हालांकि Game में पहले से ही default settings set रहती हैं, जो कि सामान्यतः Low, Medium एवं High set रहती हैं. यदि आप इन Settings को अपने अनुसार set करते हैं तो यह आपके gameplay को अच्छा करती है, आपके gaming experience को enhance करती है एवं साथ ही ये settings आपको game जीतने में भी मदद करती हैं.

Best Camera Sensitivity Settings for BGMI 

Best Sensitivity Settings for BGMI (With Gyroscope Code, Without Gyroscope, Camera, ADS)

Camera sensitivity settings आपको game खेलने के दौरान यहाँ वहां देखने में मदद करती हैं. इस Setting से game खेलने के दौरान आपके movement में भी काफी फर्क पड़ता है. यह आपको तुरंत Enemy को ढूँढने, देखने एवं पलटकर तुरंत shoot करने में आपकी काफी मदद करती है.

यह Sensitivity settings 3rd person camera के लिए हैं – 

  • Camera: 120-150%
  • TPP:110-120%
  • FPP:100-105%

इसके अलावा Camera sensitivity settings अलग अलग scope के लिए अलग अलग होती हैं. नियम के अनुसार Scope यदि बड़ा है तो उसमें sensitivity कम set करना चाहिए, उदाहरण के लिए 8X scope में कम sensitivity होना चाहिए, क्योंकि इसे कम movement की जरूरत होती है. बिना Scope के अथवा red dot के साथ अधिक sensitivity होना चाहिए, क्योंकि इन्हें ज्यादा movement की जरूरत होती है.

नीचे देखिये Without scope, with scope, with red dot आदि के लिए क्या settings होनी चाहिए – 

  • TPP with no scope: 115-130%
  • FPP with no scope: 115-130%
  • Red Dot, Holographic: 55-70%
  • 2x Scope: 60-80%
  • 3x Scope: 15-30%
  • 4x Scope: 10-25%
  • 6x Scope: 15-20%
  • 8x Scope: 5-10%

Best ADS (Aim Down Sight) Sensitivity Settings for BGMI

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में ADS (Aim Down Sight) settings aiming के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. यदि आपकी ADS settings अच्छी तरह set होती हैं तो यह आपको अपने weapons को अच्छी तरह control करने में मदद करती हैं.

यह Setting आपके accuracy rate को बढ़ाती है एवं यदि आप ADS settings को अच्छी तरह से set करना सीख जाते हैं तो आप BGMI खेलते समय enemy को बहुत ही आसानी से knock down कर सकते हैं.

इन ADS sensitivity settings को आप try कर सकते हैं.

  • TPP No scope: 95-120%
  • FPP No scope: 100-120%
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist: 55-60%
  • 2x Scope: 37-45%
  • 3x Scope: 30-35%
  • 4x Scope: 25-30%
  • 6x Scope: 20-23%
  • 8x Scope: 10-13%

Best Gyroscope Settings for BGMI

यदि आप Gyro player हैं एवं game खेलने के दौरान gyroscope के साथ experiment करना चाहते हैं तो BGMI gyroscope settings आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. यदि आप Gyroscope के साथ खेलना पसंद करते हैं.

एवं नीचे दी हुई gyroscope setting को apply करते हैं तो आपको पहले gyro के साथ practice करना अनिवार्य है. Gyroscope settings players को उनके reaction time, aim एवं recoil को control करने में मदद करती है.

नीचे कुछ Best BGMI gyroscope settings उपलब्ध हैं, इन्हें try जरूर करें –

  • 3rd Person (TPP) No Scope: 300-350%
  • 1st Person (FPP) No Scope: 300-350%
  • Red Dot, Holographic: 300-350%
  • 2x Scope: 300%
  • 3x Scope: 180-240%
  • 4x Scope: 180-210%
  • 6x Scope: 80-100%
  • 8x Scope: 50-70%

Best ADS Gyroscope Settings for BGMI

BGMI नें अपने पिछले update 1.5 में players को नयी setting ‘ADS Gyroscope’ से introduce कराया है. यह नयी Setting game खेलने के दौरान आपके weapon के recoil को control करने में मदद करती हैं एवं यह सिर्फ तभी activate होती है जब आप shoot करना शुरू करते हैं. 

इस Game में players ADS (Aim Down Sight) setting को हर एक weapon के लिए अलग अलग set कर सकते हैं. हमने यहाँ पर कुछ Best ADS settings उपलब्ध करायी हैं, इन्हें try जरूर करें – 

  • 3rd Person (TPP) No Scope: 280%
  • 1st Person (FPP) No Scope: 280%
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist: 300%
  • 2x Scope: 300%
  • 3x Scope, Win94: 250%
  • 4x Scope, VSS: 185
  • 6x Scope: 110%
  • 8x Scope: 80%

हमने यहाँ पर जितनी भी BGMI sensitivity settings बताया है उन सभी को आप baseline मान सकते हैं एवं अपने game खेलने के तरीके अनुसार बताई गई settings को अपने मुताबिक़ set कर सकते हैं. यदि आप Fast movement चाहते हैं तो आप settings में value को बढ़ा सकते हैं.

इन Settings को test करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप BGMI के training ground में अपने movement, aim एवं recoil आदि की practice करें.

BGMI Sensitivity Code का उपयोग करके Sensitivity Settings Share कैंसे करें?

यह उनके लिये है, जिन्हें पता नहीं है Battelgrounds Mobile India (BGMI) players को अन्य दूसरे players के साथ sensitivity settings एवं layout share करना codes के द्वारा allow करता है. आप जैंसे ही Sensitivity code enter करते हैं, यह आपके बिना ज्यादा मेहनत किये automatically sensitivity settings को adjust कर देता है.

आइये देखते हैं यह कैंसे संभव है –

BGMI Sensitivity Code Share कैंसे करें?

आप अपनी BGMI sensitivity setting को किसी अन्य players के साथ share कर सकते हैं. BGMI sensitivity settings को share करने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण steps को follow करें.

  1. आप अपने Android या IOS smart phone पर Battelgrounds Mobile India game open करें.
  2. इसके बाद Lobby में जाएं और bottom – right corner पर दिए हुए Arrow icon पर क्लिक करें.
  3. अब ‘Setting’ menu पर क्लिक करें. 
  4. इसके बाद Sensitivity tab पर जाएं एवं वहां दिए हुए ‘Upload to Cloud’ option पर click करें. अब share code generate करने के लिए ‘Share’ option पर click करें. 
  5. इसके पश्चात् आप code को copy करें एवं अपने दोस्तों के साथ उस code को share करें.

BGMI Sensitivity Code का उपयोग कैंसे करें.

यदि आप अपने दोस्तों  के द्वारा भेजे गए BGMI sensitivity code का उपयोग करने की planning कर रहे हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें.

  1. सबसे पहले आप अपने Android या IOS phone में BGMI game open करें और फिर ‘Setting’ menu पर click करें.
  2. इसके पश्चात् आप ‘Select Sensitivity’ option पर click करें, और फिर ‘Layout Management’ option पर जाएं.
  3. अब आप ‘Search’ method पर क्लिक करें एवं उस code को paste करें जो आपके दोस्त के द्वारा आपको प्राप्त हुआ है.
  4. Code paste हो जाने के बाद sensitivity setting को check करने के लिए आप preview पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आप ‘Use Layout’ option पर क्लिक करें. अब New BGMI sensitivity आपके account के लिए automatically apply हो जाएगी.  

Best Sensitivity for BGMI with Gyroscope Code

दोस्तों हमने नीचे आपको एक Code उपलब्ध कराया है, इस share code में हमने सारी settings को import किया है, जिससे कि आप बहुत ही आसानी से Best gyroscope sensitivity settings import कर सकें. इस Code की मदद से आप आसानी से वे settings import कर सकते हैं जो आपको gyroscope के साथ बिना recoil खेलने में मदद करेगी.

हमने ऊपर बताया है ‘Best Sensitivity Code का उपयोग कैंसे करें’. उसकी मदद से आप नीचे दिए हुए code को apply कर best gyroscope sensitivity setting import कर सकते हैं.

Best Sensitivity for BGMI with Gyroscope Code is:   7008-3808-9247-2149-869

BGMI में Gyroscope Enable कैंसे करें?

यदि आप Gyroscope के साथ खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको setting से gyroscope enable करना पड़ेगा.

Gyroscope enable करने के लिए नीचे दिए हुए steps follow करें –

  1. अपने Phone में BGMI game open करें एवं bottom – right corner में बने हुए Up Arrow icon में click करें, इसके बाद ‘Settings’ option में click करें.
  2. इसके बाद ‘Aim and tap to fire’ option में click करें.
  3. फिर ‘Gyroscope’ section के सामने दिए हुए ‘Always On’ button में click करें.

Default BGMI Sensitivity Settings पर वापस कैसे जाएं.

यदि आप Default Battleground Mobile India sensitivity settings पर वापस जाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए steps को follow करें.

  1. सबसे पहले आप BGMI home screen पर Arrow icon पर क्लिक करें.
  2. इसके पश्चात् Sensitivity tab को select करें.
  3. अब आप अपने According  Low, Medium और High इन तीनो option में से किसी एक option को choose करें.

Conclusion

आज हमने इस Article ‘Best Sensitivity Settings for BGMI’ में आपको BGMI sensitivity settings से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया है. BGMI PUBG game का ही official remake है. यदि आप इन Settings को apply करते हैं एवं अच्छी तरह practice करते हैं तो आपके लिए इस game को जीतना बहुत ही आसान हो जाएगा.

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारा यह Article जरुर पसंद आया होगा. यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अन्य साथी players के साथ share करना न भूलें, ताकि वे भी इन settings को apply करके अपनी winnings बढ़ा सकें. ऐसे ही और भी Articles आगे पढ़ने के लिए हामारे blog को subscribe जरुर करें.

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *