PUBG Mobile Tips And Tricks: इन 5 तरीकों से हर बार जीत सकते हैं Chicken Dinner

PUBG Mobile Tips And Tricks: इन 5 तरीकों से हर बार जीत सकते हैं Chicken Dinner
PUBG Mobile Tips And Tricks: PUBG Mobile Game में अगर आप भी हर बार चिकन डिनर का आनंद उठाना चाहते है तो आप इन टिप्स की मदद से आसानी से ऐसा कर पाएंगे।

 

PUBG Mobile गेम की दीवानगी हर तरफ हैं। Online Gaming में PUBG मोबाइल गेम सबसे आगे है जहां Gamers इस गेम को जीतने के लिए क्या कुछ नही करते हैं। पबगी गेम की बढ़ती इस लोकप्रियता के साथ मे गेमर्स खुद को आगे रखने के लिए और अपने प्लेयर के लिए नए कपड़े और गन्स की स्किन्स के साथ हर सीजन में RP खरीदते हैं।

 

PUBG गेम को जीतने के लिए अंत तक सर्वाइव करना पड़ता हैं और यह इसी का ही गेम है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर कोई गेम में सर्वाइव कर ही पाए। पर कई यूजर को गेम की ट्रिक्स के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है और ऐसे ही यूज़र्स के लिए हम यह आर्टिकल लाए हैं।

 

PUBG Mobile Tips And Tricks

PUBG Mobile Tips And Tricks: इन 5 तरीकों से हर बार जीत सकते हैं Chicken Dinner
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको PUBG मोबाइल गेम को लेकर कुछ इसके PUBG Mobile Tips And Tricks की जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको चिकन डिनर जीतने में मदद कर सकता है।

 

 

पर आपको यह बता दे कि हम ये बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि आपको PUBG Mobile Game खेलना नहीं आता है। लेकिन जो यूजर पबगी गेम का Lite वर्जन या पबगी मोबाइल पर अब खेलना शुरू कर रहे हैं ये उनके लिए हम ये टिप्स लाए हैं जो उन्हें PUBG में मास्टर बना सकता हैं अगर वो फॉलो करें तो।

 

1. लैंडिंग के लिए सही जगह चुने –

गेम को जीतने के लिए जरूरी है कि आप गेम की शुरुआत सही जगह से करें। अगर आप किसी लोकेशन पर उतरना चाहते हैं तो यहां पर आपका समय एकदम सटीक होना चाहिए। आपको जो भी टारगेट है उससे आपको 600 से 800 मीटर की दूरी पर ही लैंड करना चाहिए।

 

आपको बता दें कि लैंड करने के बाद आपको टारगेट से करीब 100 मीटर से 120 मीटर तक की दूरी तक 231 किलोमीटर प्रति घंटा स ज्यादा टर्मिनल वेलोसिटी से उड़ान भरने की जरूरत होती है। इसे करने के लिए आप डाउन डायरेक्शनल बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

जिसकी मदद से आप और भी काफी तेजी से अपने टारगेट की तरफ बढ़ेंगे और अपने एनिमी से पहले पहुच कर लूट कर सकते हैं और अपने एनिमी को ढेर कर सकते हैं।

 

2. मैगजीन को सही समय पर ही रीलोड करें –

गेम में गन का मैगजीन रीलोड करना बेहद जरूरी होता है पर कई प्लेयर्स इसे बहुत जल्दी-जल्दी करते है तो कई बहुत देरी से ऐसे आपको बता दे कि ज्यादा सही मैगजीन्स को जीरो होन से पहले ही आपको रीलोड कर लेना होता हैं।

 

क्योंकि किस भी लोकेशन पर लैंड करने के बाद सब-मशीन गन्स काफी मददगार साबित होते हैं। वहीं, आप किसी भी गन के साथ गेम की शुरुआत क्यों न करें लेकिन अगर आपका गेम खत्म एक अलग गन के साथ होता है तो यह स्मार्ट मूव कहलाएगा।

 

वही जब एनिमी सामने हो तो समय आने पर ही रीलोड करना चाहिए अगर एक साथ कई लोग आप पर रश कर रहे हैं तो गन को समय आने पर ही रीलोड करना चाहिए नही तो उतने समय मे एनिमी आपको नॉक कर सकता हैं।

 

3. Strategy के साथ और चुपके से हमला करना बेहद जरूरी –

कई प्लेयर्स काफी जल्दी में किसी पर रश कर देते है या बिना किसी स्ट्रेटेजी के ही वो एनिमी के सामने चले जाते है, पर अगर आप किसी दूसरे प्लेयर पर चुपके से हमला करते हैं तो यह अच्छा होता है। इसके लिए आप डिजाइन में ग्लिचेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

यह चीज जब दूसरे प्लेयर को मारते है तब मदद करता है। इसके लिए आप जब भी किसी दिवार या बिल्डिंग के पास हों तो झांक कर अंदर जरूर देखें। इससे आपको कमरे या बिल्डिंग के अंदर का नजारा साफ दिखाई देगा और आप दूसर प्लेयर को मार पाएंगे।

 

इतना ही नही इसके अलावा एक तरीका और है कि आप अगर किसी  बिल्डिंग में एंट्री कर रहे हैं और दूसरा प्लेयर दरवाजे के पीछे छुपा है तो यह जानने के लिए आप एक मॉली फेक दें या नेड कर दे जिस से वो अपनी फुट स्टेप जरूर देगा और आपको दूसरे प्लेयर की मौजूदगी की जानकारी मिल जाएगी।

 

4. एक जगह पर कभी रुके (हमेशा मूव करें) –

इस बात का ध्यान जरूर रखे कि हर गेम में एक स्नाइपर होता है जो दूर की देख कर टारगेट करता ऐसे में अगर आप एक जगह खड़े रहते हैं तो आपका हेड उसका शिकार बन सकता हैं। और ऐसा करना आपके गेम को खत्म करा सकता है।

 

एक जगह खड़ा रहना केवल अपने टारगेट को शूट करते समय होना चाहिए, जहां अब तो दो फिंगर से ज्यादा से खेलने वाले प्लेयर अब हिलते हुए भी अपने एनिमी को मार पाते हैं। कुलमिलाकर आपको कभी एक जगह नही टिकना चाहिए।

 

5. ट्रेनिंग है बेहद जरूरी: Arcade और War से सीखे खेलना –

किसी भी चीज में परफ़ेक्ट बनने के लिए उसको सीखना बेहद जरूरी होता हैं, वैसे ही PUBG Mobile Game में अगर आपको एक प्रो प्लेयर बनना है तो इसकी ट्रेनिंग बेहद जरूरी हैं।

 

इसलिए जब आप गेम खेलने की शुरुआत करें तो प्रैक्टिस सेशन्स पर जरूर ध्यान दें। इन सेशन्स को एकदम प्रोफेशनल गेम की तरह ही खेलकर दिखाया जाता है। Arcade और War मोड में प्लेयर को गेम प्ले की स्कील्स डेवलप करने का मौका मिलता है।

 

इसके अलावा आपको अगर स्निपिंग पसंद है तो आप स्नाइपर ट्रेनिंग को खेल सकते हैं और अपने स्निपिंग स्किल्स को और बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही ‘Team Death Match‘ और ‘Arena Training‘ को खेल कर भी सीख सकते हैं।

 

Conclusion –

अंतः अगर आप PUBG Mobile Game का खुद को मास्टर बनाना चाहते या प्रो प्लेयर कहलाना चाहते हैं तो आपको इसके बेसिक बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। ये छोटी Tips ही आपको इस गेम का मास्टर बना सकती हैं।

 

मुझे उम्मीद है कि आपको PUBG Mobile Tips And Tricks के बारे में काफी कुछ समझ मे आ गया होगा। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें और यहां ऐसे ही आते रहे।
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.