Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी

Deepak Singh
11 Min Read
Top 5 PUBG Alternative Games :- Hello Everyone, अगर आप भी अपने Android Phone या Computer पर Games को खेलने का सौख रखते हैं या खेलना पसंद करते हैं तो आप PUBG Game को तो अच्छे से जानते होंगे जिसने अभी अच्छे-अच्छे Games को पछाड़ रखा है। अभी जिस समय में, मैं यह पोस्ट लिख रहा हु इस समय मे PUBG Android Game एंड PC गेम दोनो ही Trending में हैं।

 

आज मैं आप सभी को Top 5 PUBG Alternative Games के बारे में बताने वाला हु, वैसे तो PUBG Game सभी लोगो के दिल मे बहुत समय से राज कर रहा हैं, इस Game के फूल  वर्ज़न लांंच होने के बाद अब इसका Lite वर्ज़न भी Google Playstore पर आ चुका हैं। वैसे तो इस पोस्ट को लिखने का मेन मकसद यह है कि आज के समय मे भी ऐसे कई लोग है जिनके पास Low Ram और Processor वाला फ़ोन हैं।

 

-: Also Read :-

Top 5 PUBG Alternative Games – Just Like PUBG

Top 5 PUBG Alternative Games
जिसमे PUBG Mobile सही ढंग से चल नही पाता हैं, और वो PUBG का आनंद उठा नही पाते तो दोस्तों अगर आपके पास भी Low Ram वाला फ़ोन है जिसमे PUBG सही तरके से चल नही पा रहा हैं, या आप PUBG के Similar ही किसी और Game का आनंद उठाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप पढ़ते रहिए और आज मैं आपको Top 5 PUBG Alternative Games के बारे में बताने वाला हूं। इस लिस्ट में फर्स्ट नंबर पर हैं।

 

 1.  Garena Free Fire –

Garena Free Fire : PUBG की तरह ही यह Game भी लोगों के बीच मे खूब फेमस हैं, जो कि PUBG से पहले Launch हुआ था 20 November 2017 को। इस Game ने भी प्लेस्टोर पर खूब धमाल मचा रखा हैं, जिसके लगभग 100 Million+ के Downloads हैं। इसके Ratings भी 4.5★ का है जिसको लोगो न खूब पसंद किया हैं।इस Game का साइज भी बहुत कम हैं जो कि सिर्फ 353 MB का हैं वहीं अगर मैं Game के फ़ीचर्स की बात करू तो ।
Free Fire
Free Fire
Price: Free

 

Garena Free Fire Game Features –

  • Realistic And Smooth Graphics.
  • 10 Minutes And 50 Players In A Match Epic Survival Goodness Awaits.
  • 4 Man Squad With In-game Voice Chat.
  • Survival shooter in its original form Search for weapons, stay in the play zone, loot your enemies and become the last man standing. Along the way, Go for Airdrops while avoiding airstrikes to gain that little edge against other players.

 

 2.  Hopeless Land : Fight For Survival –

Hopeless Land : यह Game 7 February 2018 को प्लेस्टोर पर लांच हुआ था, और ये भी बिलकुल PUBG Alternative की तरह ही हैं, इसमें भी आपको Same वही फ़ीचर्स और ऑप्शन्स मिलते हैं जो कि PUBG में मिलता हैं। इस गेम का गूगल प्लेस्टोर पर लगभग 10M+ के Downloads हैैं जो की बढ़ता ही जा रहा हैं, और इसको 4.2★ मिला है। जिसको 354K Review मिले हैं। अगर इस गेम के साइज की बात करे तो यह 332MB का है, और अगर फ़ीचर्स की बात करें तो कुल मिलाकर इसमे भी वही फ़ीचर्स हैं जो कि PUBG में देखने को मिलता हैं।

 

Game की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि इस गेम को खलने के लिए आपको किसी भी तरह की दिक्कत नही आएगी मतलब यह कि ये गेम लगभग सभी Devices में बिल्कुल Perfectly Run करता है बिना किसी दिक्कत के। तो अगर आप अपने लिए ऐसा कोई गेम ढूंढ रहे थे तो आपके लिए ये एक दम बढ़िया हैं।

 

 3.  Rules Of Survival –

RULES OF SURVIVAL
RULES OF SURVIVAL
Developer: NetEase Games
Price: Free+
Rules Of Survival : ये Game भी बेहद अच्छा हैं जिसमे PUBG की तरह ही बेहतर Graphics देखने को मिलता हैं। अगर इस गेम की साइज की बात की जाए तो यह 1.6GB का हैैं, और इसे लोगों ने लगभग 4.2 की Ratings और 1M Reviews दिए हैं अब अगर इसके Downloads की बात करे तो इसको लगभग 10M+ से भी ज्यादा Downloads हैं।

 

अगर अब इस गेम की बाकी Highlight Features की बात करू तो आपको इसमे 8×8 Map मिल जाता है जिसके अंदर आपको 300 Players एक साथ मिल जाते हैं, मतलब आपको 300 प्लेयर्स से बचकर खुद को Survive करना हैं। इस Rules Of Survival  Game को अभी World Wide 100 Million लोग खेल रहे हैं।

Rules Of Survival Game Features –

  • Absolute Fair Play in A Massive HD Map
  • Last Man Standing Solo or Team Mode in a 120 Survivors’ Battle.
  • Pick up and Use! Wide variety of Firearms and Accessories
  • Fast and Furious! Drive vehicles across Different Terrains.

 

 4.  Crossfire: Legends –

CrossFire: Legends
CrossFire: Legends
Developer: Level Infinite
Price: To be announced
Crossfire: Legends : दोस्तों यह Game भी Tencent Games की तरफ से जिसका PUBG Game आप अभी खेल रहे हैं, चूंकि ये Tencent Games की तरफ से है तो आप ये सोच ही सकते है कि इसके Graphics और Quality And Controls कैसे होंगें। अगर मैं इस Game की Downloads की बात करू तो इस Crossfire: Legends Game को अभी World Wide 5M+ से ज्यादा के लोग खेल रहे हैं। जिसकी Ratings भी बेहद कमाल की हैं, इसको 4.3 की Ratings और 169K Reviews लोगो ने दिया हैं।

 

Tencent Games की तरफ से यह इकलौता ऐसा अभी Game हैं जिसमे आपको Mutant Mode का ऑप्शन मिलता हैं, यानी यह है तो बिल्कुल PUBG की तरह पर इसको थोड़ा स्पेशल किया गया है इस Mode को डालकर। चलिए अब इस Game के फ़ीचर्स पर नजर डालते हैं।

Crossfire: Legends  Game Features –

इसके Game फ़ीचर्स की बात करे तो आपको इसमे तीन Mode देखने को मिलता हैं।
  1. Mutant Mode
  2. TDM
  3. BR Mode
1. Mutant Mode : यह मोड पहले सिर्फ PC के लिए ही Available था पर अब यह Global Mobile Version के लिए आ चुका हैं। इस Mode में आते ही लोगो को गेम में Two Factions में बांट दिया जाता है एक Humans और दूसरा Mutants जिसमे Humans को जरूरत होती है Weapons की जिस से वो Mutants को मार सकें और Mutants अपने पावर्स का उपयोग करके Humans को मारते हैं।
2. TDM : इस Mode में आपको एक समय सीमा मिलती है जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा मरना हैं, ताकि आप गेम जीत सके।
3. BR Mode : ये “Last Man Standing In Battle Royal Mode” हैं जिसको आप Solo, Duo, Suqad Mode में खेल सकते हैं, इस Game में यहां से आपको बिल्कुल Same PUBG वाला GAMEPlay करना हैं, मैच की जितने के लिए।

 

 5.  Knives Out –

Knives Out-7th Anniversary
Knives Out-7th Anniversary
Developer: NetEase Games
Price: Free
Knives Out: Top 5 PUBG Alternative Games की लिस्ट में ये आखिरी गेम हैं, अगर इस गेम की बात करे तो यह भी बहुत फेमस गेम है प्लेस्टोर पर जिसको 10M+ के Downloads हैं और इसके Ratings भी अच्छे हैं और Positive Reviews भी मिले हैं।

 

इस Game के साइज की बात करे तो यह अभी प्लेस्टोर पर आपको सिर्फ 34MB का मिलेगा जो इसका App हैैं।आप जब इसको अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लोगे तब इसका Data Download होगा जिसका Size Update के  हिसाब से बढ़ता रहता हैं, अभी इसका साइज 1633MB का हैं। इस Game को 18 November 2017 को लांंच किया गया था, जिसको Developers ने 16+ Age के लोगो के लिए Recommend किया हैं।

 

Knives Out Game Features –

  • High Quality Graphics
  • 100 enter, but only 1 emerges
  • It’s a big bad world out there
  • Team Up, Speed Up, Tear Up
अब अगर इस गेम के फ़ीचर्स की बात की जाए तो आपको यह बिल्कुल PUBG की तरह ही लगेगा, बाकी के फ़ीचर्स भी बिल्कुल PUBG की तरह ही है जिसमे एक बार मे 100 Players एक साथ Battleground में उतरते हैं।

Conclusion –

At Last दोस्तों मैं यही कहना चाहूंगा कि जिन गेम्स को मैंने ऊपर बताया हैं यह बिल्कुल Similar नही है PUBG के But हां, आपको फील बिल्कुल PUBG वाला ही आएगा। इन Games के अलावा भी अभी बहुत से गेम्स हैं जो कि इसके ही सिमिलर हैं जैसे – Survivor Royal, Pixel’s Unknown Battle Ground, Black Survival etc.

 

मुझे उम्मीद है दोस्तों मेरी ये Top 5 PUBG Alternative Games  की लिस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेेेयर जरूर करें, और कमेंट करके बताए कि आपको इसमे से कौन सा Game ज्यादा पसंद आया और क्यों। धन्यवाद आपका समय शुभ हो।।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *