Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps : Hello, दोस्तों चाहे एक Student हो या आम आदमी कभी-कभी Book पढ़ते हुए या किसी भी वजह से हमारे सामने English के कुछ ऐसे Words सामने आ जाते है जो बहुत ही कठिन होते हैैं और उनको समझना आसान नही होता हैैं, तो ऐसे में हमे उन Word का मतलब जानने के लिए Google का सहारा लेना पड़ता हैं जिस से बहुत परेशानी होती हैं, वहां पर रिजल्ट तो दिख जाता हैं पर पूरा मतलब और उसको सही से समझने के लिए दूसरी वेबसाइट्स पर जाने देखना पड़ता हैं।
-: Also Read :-
पर कैसा हो जब आपके फ़ोन में ही App के माध्यम से यह काम हो जाए जिसमे उनका मतलब तो पता चलेगा ही पर उसके अलावा भी उस से जुड़ी और बातो को जानने का मौका मिले। तो दोस्तों आज मैं आप सबके लिए ऐसे ही कुछ Apps को लेकर आया हु जिसकी मदद से आप अपने Words का Meaning जान पाएंगे।
Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps –
यह सभी Apps Google Playstore पर मौजूद हैं और यह बिल्कुल Free है जिनको आप आसानी से Download करके अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं। यह Apps आपके English में लिखे Word को हिंदी में बताएंगे और इनकी सबसे खास बात यह हैं कि यह Offline भी Work करते हैं यानी बिना Internet के जो आपके बहुत काम का हो सकता हैं।
Contents
तो चलिए दोस्तों जानते है इन Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps के बारे में जिसकी मदद से आप किसी भी English Word का मतलब Hindi में जान पाएंगे।
1. Hindi Dictionary Offline –
Hindi Dictionary Offline : App आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं अगर आप इंग्लिश वर्ड को हिंदी में जानना चाहते है तो इसकी सबसे खास बात यह है कि ये Offline भी काम करता हैं। इस Hindi Dictionary Offline App की गूगल प्लेस्टोर पर लगभग 1 Millon Plus के Downloads है और ★★★★.5 की Ratings हैं जिसको 9K लोगो ने अपना Review दिया हैं।
अगर हम अब इसके वर्किंग की बात करे तो आप इसमें इंग्लिश से हिंदी तो जान ही पाएंगे इसके अलावा हिंदी वर्ड को इंग्लिश में भी जान सकते हैं, और साथ ही आप इसमें Quiz Games को खेल सकते हैं जिसमे यह कुछ English वर्ड्स को दिखायेगा और उस से जुड़ी English Word को आपको समझना होगा।
2. English Hindi Dictionary –
English Hindi Dictionary : App Google Play Store पर सबसे अच्छे Ratings और Downloads के साथ है जिसको लगभग 10 Millions से ज्यादा Download किया गया हैं, और 3 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने रेटिंग दिया हैं, मतलब यह सबसे फेमस Dictionary है। अब अगर इस ऐप्प के साइज की बात करे तो यह App फ़ोन के ऊपर डिपेंड करता हैं कि आपका फ़ोन कैसा है और यह उसके Compatibility के हिसाब से डाउनलोड हो जाता हैं।
इस ऐप्प को आप दो तरीको से यूज़ कर सकते हैं आप इस ऐप्प को Online और Offline दोनो तरीको से यूज़ कर सकते हैं, यानी आप इस English Hindi Dictionary App को Online के अलावा Offline हो कर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आप अगर किसी शब्द का Opposite Word जानना चाहते है तो यह ऐप्प आपके लिए यह भी कर देगा।
3. U-Dictionary : Best Learning Dictionary –
U-Dictionary : यह डिक्शनरी ऐप्प बहुत ही कमाल का है क्योंकि इसमें आपको बहुत से कमाल के फ़ीचर्स देखने को मिल जाता हैं। इस App के प्लेस्टोर पर लगभग 10 Million + के Downloads हैं और ★★★★.5 की Ratings हैं, इसको भी लगभग 1.50 लाख से ज्यादा लोगो ने अपना Review दिया हैं। यह 38 अलग अलग भाषाओ को यह Translate कर सकता हैं जिसमें हिंदी समेत मराठी, गुजराती और कई अन्य Indian भाषाएं उपलब्ध हैं।
आप जब इस App को Download करेंगे तब यह आप से कुुुछ Permissions मांगेगा जिसको आपको Allow कर देना हैं। जिसके बाद यह ऐप्प ओपन हो जाएगा अब आपको जिस भी भाषा की जरूरत हैं, उसको Download कर लीजिए जिसके बाद आप उन भाषाओ को Offline भी उपयोग में ले पाएंगे।
इन सब के अलावा आपको इस U-Dictionary App में एक और खास फीचर मिलता हैं जिसकी मदद से आप डायरेक्ट अपने फ़ोन के Camera से जिस शब्द का मतलब जानना चाहते है उसके सामने रखने पर यह उसका मतलब बता देगा। और साथ ही आप अपने Words को बोलकर भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।
एक और इसकी खास फीचर हैं, जिसका उपयोग इस तरह हैं, की जब आप अपने फ़ोन में कोई Word Select करते हैं तब इस ऐप्प का एक Popup सामने आता हैं जिसके ऊपर जब आप क्लिक करते है तब वह सामने उस वर्ड के मीनिंग के साथ खुल जाता हैं।
Final Words :-
दोस्तों यह तीनों Apps जिसमे मैंने आपको बताया कि Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps इसमे Hindi Dictionary Offline, English Hindi Dictionary और U-Dictionary App अपने आप में सबसे बेहतरीन ऐप्प्स हैं, जो आपके बेहद काम मे आ सकते हैं, अगर आपको एक Offline Hindi Dictionary की जरूरत हैं तो।
- Top 5 Best Screen Recorders For Android Smartphone
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन को PC से कैसे चलाएं
- अपने फ़ोन में Google Assistant को हिंदी भाषा मे कैसे चलाए
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps पसंद आये होंगे। ऐसे ही जानकारियों के लिए यहां पर आते रहे।। धन्यवाद ।।