How To Buy Uc From Paytm – PUBG Royal Pass कैसे खरीदे?

How To Buy Uc from Paytm

How To Buy Uc From Paytm

Pubg Mobile एक free-to-play Game है परंतु इस Game ने नवंबर 2019 में $32.5 million खेल राजस्व  का रिकॉर्ड किया था। खेल राजस्व मुख्यतः Royal Pass और वेशभूषा जैसे खेल के  सामानों के जरिए कमाया जाता है Royal Pass और वेशभूषा जैसे सामानों को यूसी।

 

In game UC के माध्यम से खरीदा जाता हैं Royal Pass और वेशभूषा जैसे सामानों को अधिकतर Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से Purchase किया जाता है

 

परंतु बहुत लोगों को भी जानकारी भी नहीं है कि खिलाड़ी अपने Browser के माध्यम से Paytm का उपयोग करके Money का भुगतान कर सकते हैं और Royal Pass एवं व वेशभूषा आदि खरीद सकते हैं।

 

PUBG UC और  Royal Pass कैसे खरीदें

How To Buy Uc From Paytm
दोस्तों यह जानकारी बहुत कम लोगों को होती है, और आपके बहुत बार यह प्रश्न रहते हैं कि how to buy uc with paytm दोस्तों इसीलिए आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप रॉयल पास एवं वेशभूषा आदि को Paytm के माध्यम से कैसे खरीद सकते हैं।

 

पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे की how to buy uc from paytm.

 

दोस्तों हम आपको हर एक पॉइंट step के माध्यम से बताएंगे कि how to buy uc from paytm. आप बस सभी Step को follow कीजिएगा ताकि आप पहली बार में ही Paytm से uc खरीदना सीख जाएं।

 



 

Step 1: Open Google Chrome Browser –

 

  • दोस्तों और सबसे पहले आपको Google Chrome में जाना हैl
  • Google Chrome में जाने के बाद आपको Serch box  में Razer gold को टाइप करके Serch करना हैl
  • जब आप सर्च करोगे तो आपके सामने जो पहला Link Open हो जाएगा, आपको उस पर Click कर देना हैl

 

Step 2: Create Razer Gold Account–

 

  • दोस्तों पहले लिंक पर जब आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक Interface Open होगा , आपको इसके पश्चात अपना Razer gold का Account Create करना हैl
  • अगर आप Paytm के माध्यम से uc खरीदना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Razer gold पर अकाउंट बनाना होगाl
  • Razer gold पर अकाउंट बनाना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, अगर आप अकाउंट नहीं बनाओगे तो आप paytm के माध्यम से uc को purchase नहीं कर पाओगेl

Step 3: Search Midasbuy

  • इसके पश्चात आपको Google Chrome में सर्च बॉक्स में जाकर Midasbuy टाइप करके Serch करना है आपके सामने एक interface  आएगा आपको country वाले ऑप्शन में जाकर सबसे पहले country को चेंज करना होगाl
  • आप country का नेम इंडोनेशिया select  कीजिएगा क्योंकि इंडोनेशिया में Royal Pass और वेशभूषा का मूल्य कम हैl
  • इसके पश्चात आपको Go वाला एक ऑप्शन नजर आएगा आपको Go ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • दोस्तों जब go पर click करोगे तो उसके बाद आपके सामने एक interface खुलकर आएगा जिसमें एक ऑप्शन लिखा होगा जिस पर Bell लिखा होगा।
  • जब Bell पर क्लिक कर देंगे तो उसके पश्चात आपके सामने id Fill करने का ऑप्शन आएगा और आप को अपनी id fill कर देनी है उसके पश्चात आप का आईडी Name Screen पर जो Show हो जाएगा,

 

Step 4: Choose Razer Gold Option –

  • इसके पश्चात आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे पहला होगा  Razer Pin और दूसरा Razer gold का ऑप्शन नजर आएगाl
  • आपको एक चीज ध्यान में रखनी है कि आपको Razer Gold वाले ऑप्शन पर click करना होगाl
  • रेज़र गोल्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे Buyer का ऑप्शन दिखेगा आपको Buyer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैl

 

Rozer Gold मे पैसे कैसे ऐड करें?

How To Buy Uc From Paytm- जाने PUBG Royal Pass कैसे खरीदे?

Step 5: Add Money On Razer Gold Account From Paytm-

 

  • दोस्तों इसके पश्चात आपके सामने एक interface खुलेगा उस पर UC का प्राइस लिखा हुआ होगा वहां से आप UC को Purchase कर सकते हो।
  • उससे पहले यदि आपको रेज़र गोल्ड में पैसे add करने नहीं आते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैसे कैसे add करें वह भी बताएंगे।
  • दोस्तों आपको Rozer gold पर आना है और रेज़र गोल्ड पर आने के पश्चात आपको Reload वाला ऑप्शन दिखेगा आपको बस Reload वाले ऑप्शन पर ही click कर देना है।

 

Step 6: Verify Your Razer Gold –

 

  • दोस्तों उसके बाद आपके सामने interface खुलकर आएगा जिसमें तरह-तरह के ऑप्शन आपको मिलेंगे आपको उन ऑप्शन में से एक paytm वाले ऑप्शन पर click करना है।
  • जब आप paytm वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने जितनी Amount आपको Reload करनी है वह Amount आप बॉक्स में Fill कर दोगे और अंत में नीचे नेक्स्ट वाला ऑप्शन होगा आपको बस Next ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तों नेक्स्ट करने के पश्चात जिस Phone Number से आपने Register किया है उस फोन नंबर पर एक OTP आएगा आपको इस OTP को Step Authentication वाले ऑप्शन पर Fill कर देना है।

 



 

  • जब आप इतना कर लोगे तो आपके सामने एक नया interface खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना Email, Name, Permanent Account Number (Pan), Address  डालना होगा, यह सब फिर करने के बाद आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात एक interface खुलेगा जिसमें PAYTM से पेमेंट करने का ऑप्शन नजर आएगा आपको जिस नंबर से आप का Paytm है वह नंबर आपको बॉक्स में लिखना होगा।
  • नंबर सावधानीपूर्वक लिखने के पश्चात आपको उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके पश्चात जो आपके फोन नंबर पर आपको एक otp आएगा उसको भी आपको लिखना होगा दोस्तों जब आप ऐसा कर लोगे तो अंत में verify का एक ऑप्शन नजर आएगा आपको verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा ।
  • दोस्तों इसके पश्चात कुछ प्रोसेसिंग होगी एवं प्रोसेसिंग के बाद जब आप Razer Gold  में balance check करोगे तो जितने भी पैसे आपने यह paytm से Reload किए हैं वह Reload में show हो जाएंगे।

 

Step 7: Done Purchase UC With Midasday

  • दोस्तों इसके बाद आपको दुबारा Midasday पर जाना है और उसमें country वाले ऑप्शन में जाकर country का Name इंडोनेशिया select कर देना है इंडोनेशिया इसीलिए क्योंकि यहां से आपको uc  सस्ते में मिल जाएंगे।
  • दोस्तों उसके बाद आपके सामने interface आएगा उसमें आपको अपनी id को fill करना है और जब आप नीचे आओगे तो जितनी Uc आपको Purchase करनी है।
  • उस पर click करके आपके सामने ऑप्शन आएगा तो आपको Buyer वाला ऑप्शन नजर आएगा आपको Buyer वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • दोस्तों इसके पश्चात आपके सामने एक interface खुलेगा जिसमें Proceed To Checkout का ऑप्शन नीचे आपको नजर आएगा आप को Proceed To Checkout वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Processing के बाद आपके नंबर पर एक दूसरा ओटीपी आएगा तो आपको इस otp को फील कर देना है
  • जब आप otp को फील कर दोगे तो Automatic आपकी payment हो जाएगी।
  • इसके बाद जब आप Back To Merchant पर क्लिक करोगे तो आपके साथ Payment डिटेल Show हो जाएगी।

 

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताया कि How to buy uc from paytm. हमने अक्सर देखा है कि बहुत बार यह प्रश्न किया जाता है कि हम uc कैसे buy करें, आपको तरह-तरह की वेबसाइट एवं वीडियो देखनी पड़ती है।

 

फिर भी आपको अपने प्रश्न का जवाब सही से नहीं मिल पाता इस पोस्ट के माध्यम से हमें यकीन है अगर आप पोस्ट को पूरा पढ़ोगे तो आपके सारे प्रश्न के जवाब आपको मिल जाएंगे दोस्तों एक बात भी बहुत दिलचस्प है कि पेटीएम से यूसी खरीदने पर आपको खेलने के लिए थोड़ा अतिरिक्त देना पड़ सकता है।

 

In Game UC Purchase

 

उदाहरण के लिए, इन-गेम स्टोर से 60 यूसी खरीदने पर 79 रुपये लगते हैं, जो कि पेटीएम से इसे खरीदने के समान है, हालांकि, आपको अतिरिक्त 15 यूसी मिलता है।

 

इसी तरह, 799 रुपये का इन-गेम आपको 600 + 60 यूसी का भुगतान करता है। हालाँकि, Paytm नेट के माध्यम से समान भुगतान करने से आपको 600 + 170 UC.We मिल जाते हैं।

 

इसे PUBG मोबाइल पर लोगों के साथ स्वतंत्र रूप से स्पष्ट कर दिया है और उन्होंने पुष्टि की है कि यह काफी वैध है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह आपके दोस्तों को यूसी को उपहार देने का एक अच्छा तरीका है, जब तक आपके पास उनकी आईडी है।

 

दोस्तों  हम आशा करते हैं कि आपको अपने प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा कि how to buy UC from Paytm. दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताए गए जानकारी कैसे लगी है।

 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हर एक step के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी और आपको पेटीएम की सहायता से uc खरीदना आ गया होगा।

 

Final Words –

 

दोस्तों वह आपको पोस्ट अगर अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा यदि आप अपने कुछ सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते हो।

 

आप कमेंट सेक्शन में एक कमेंट जरूर कीजिएगा ताकि हमें फीडबैक मिलता रहे और हम ऐसे ही आप सभी के लिए ऐसी ही पोस्ट लाते रहे हैं जो आपकी समस्याओं के समाधान में सहायक हो धन्यवाद। यदि आपको यह How To Buy Uc From Paytm पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूले।
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.