Google Pay Kya Hai? इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Google Pay Kya Hai
नमस्कार दोस्तों, Google Pay Kya Hai? इसका इस्तेमाल कैसे करें? जैसा कि हमे पता ही ही कि यह के Payment के इस्तेमाल के लिये बनाया गया App जिसे Google ने बनाया है। तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हम इसके बारे मे समझेंगे की Google Pay Kya Hai? और यह कैसे काम करता हैं।

 

आज के समय में सभी काम Digitally होने लगा हैं चाहे फ़ोन का रिचार्ज करना हो या कुछ और क्योंकि वो समय भी याद है जब फ़ोन में रिचार्ज करने के लिए हमे Balance Card को स्क्रेच करके नंबर डालकर भरना पड़ता था और यह अभी भी है पर अब लोग ज्यादातर Paytm, या अन्य Digital Payment Apps के इस्तेमाल से खुद ही कर लेते हैं।

 

साथ ही यह इस तरह की सर्विस के नई भी कई फायदे होते है जिस से हमारा समय और कई बार पैसे भी बच जाता है ऑफर के रूप में।

 

तो दोस्तों आज मैं आप सभी से ऐसे ही Digital Payment से जुड़े App के बारे में बात करने वाला हु जिसका नाम हैं Google Pay जिसे पहले हम Tez के नाम से भी जानते थे। तो चलिए जानते है कि Google Pay Kya Hai? ये कैैसे काम करता हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें?

 

वैसे तो Google PlayStore पर ऐसे बहुत से Digital Payment Services देने वाली Apps मौजूद हैं जैसे – PhonePe, Paytm, फ्रीचार्ज Etc.

 

पर आज का यह पोस्ट Google Pay (Tez) के बारे में हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी को भी पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप अपना बाकी का अन्य काम भी इसकी मदद से कर सकते हैं।

 

जैसे :- Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH, Gas, Water Bill Etc. यह सभी काम भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

 

Google Pay Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं?

Google Pay Kya Hai
Google Pay क्या हैं? गूगल पे, Google का अपना एक Online Digital Payment Wallet हैं जो कि UPI (Unified Payment Wallet) के जरिए काम करता हैं, और हम इसके जरिये Online किसी से भी Fastly पैसो का लेन देन कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से।

 

इस से पहले Google Pay का नाम Google Tez था जिसको पहली बार 19 September 2017 में लांच किया गया था। हालांकि यह App हमारे Country में थोड़ा देर से आया जबकि इस से पहले ये दूसरे देशों में लांच हो चुका था।

 

यह App हमारे देश मे Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया था जिसका अब नाम बदलकर Google Pay रख दिया गया हैं जिसकी मदद से Online Payment से संबंधित सभी काम आसानी से कर पाते हैं।

 

Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है की यह दूसरे ही सभी UPI Payment बेस्ड Apps की तरह ही यह पैसो का लेम देन करने के लिए Online Digital Payment Wallet App हैं।

 

जिसके माध्यम से आप पैसों का लेन देन तो कर सकते है इसके अलावा आप अपने बिजली का भुगतान, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH बिल, Gas सहित अन्य पेमेंट्स से जुड़े कामों को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

 

How To SetUp Google Pay –

 

चलिए अब जानते है कि Google Pay को इस्तेमाल कैसे करें, मैं सभी चीजों के बारे में तो नही बात सकता हु पर जो हम नॉर्मली अपने रोज मर्रा के कामो में इसका उपयोग करते हैं, पेमेंट से संबंधित उसके बारे में जानते हैं।

 

  • सबसे पहले इसका उपयोग करने के लिए Google Pay App को अपने फ़ोन में Install करें।
  • उसके बाद इसको ओपन करके इसको सभी परमिशन्स दे दें ताकि यह काम कर सके उसके बाद अपना यहां पर Language सेलेक्ट करें, फिर नेक्स्ट के आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अब यहां आपको अपना Bank Account वाला नंबर डालना हैं, मतलब जो फ़ोन नंबर आपके Bank Account से जुड़ा हुआ हैं उस नंबर को इसमे एंटर करें।
  • नंबर वेरिफिकेशन के लिए अब आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा उसको डाल कर अपना नंबर वेरीफाई करवा ले।
  • यहां आप से अब आपका एक “Choose An Account” में एक Gmail Account चुनने को कहेगा, अगर आपका एक से ज्यादा Gmail Login कर रखा हैं तो कोई एक अकाउंट चुनकर Continue पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप ये सभी Steps को कम्पलीट कर लेंगे तो आप Google Pay के साथ Sign Up हो जाएंगे, और इसको सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे, पर उस से पहले आपको अपना एक बैंक Account ऐड करना होगा “Add Bank Account” पर क्लिक करके।
  • आगे से अब आप New पर क्लिक करके कोई भी नई Online Payments को आसानी से कर सकते है साथ ही उसके साथ आपको आफर के हिसाब से रिवार्ड के तौर पर स्क्रैच कार्ड मिलता रहेगा जिसको स्क्रेच करके आप अपना रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं जो आपके डायरेक्ट बैंक एकाउंट में जुड़ जाएगा।

Google Pay के Features क्या हैं?

Google Pay Kya Hai
Google Pay Kya Hai? और Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें? ये तो आपने समझ लिया अब Google Pay के Features क्या हैं? यह समझते हैं। इसके पिछले Google Tez में कुछ खास फ़ीचर्स थे जो कि इसमें भी फ़िया गया हैं।

 

और साथ ही उसके अलावा आपको और भी नए फ़ीचर्स एंड ऑप्शन्स देखने को मिल जाता है जो समय के साथ और जुड़ता ही रहेगा। तो चलिए इसके कुछ नए फ़ीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

 

इस Google Pay का सबसे बढ़िया और सबके लिए अच्छा फ़ीचर तो एक यह है कि इसमें आपको Loan भी मिल जाता हैं जो कि पहले से PreApproved होता हैं जिसको Apply करते ही आपके खाते में पैसे आ जाता हैंं।

 

साथ ही इसका दूसरा बड़ा फायदा यह है कि Online Merchants जिसका उपयोग हर प्रकार के दुकानदार करते हैं वो भुगतान को Google Pay App की मदद से ले सकते हैं।

 

Final Words –

यह ऐप्प Online Money Transfer Payment, यानी पैसे लेन देन के लिए एक अच्छा जरिया है जिसमे आपको सभी तरह के ऑप्शन्स मिल जाते हैं, साथ ही आपको इसकी मदद से Loan जैसी सुविधा मिलती हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं।

 

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन मे इस से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ या बात सकते हैं, Google Pay Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं? आशा करता हु आप समझ गए होंगे।
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.