आपका WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? इस तरह पता लागए –

Deepak Singh
6 Min Read
Hello, दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते है की आपके WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? इसका पता कैसे लगाए? तो इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में ही बताने वाला हु जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से यह पता लगा पाएंगे कि आपके WhatsApp DP को कौन-कौन देखता हैं?

 

WhatsApp हमारे जिंदगी का एक हिस्सा से बन चुका है जिसमे अगर हमे अपनो से Connected रहना है तो यह उसमे मदद करता हैं, कई लोग इसकी मदद से अपना बिज़नेस कर रहे है तो कुछ इसकी मदद से अपना काम कर रहे हैं। कुलमिलाकर यह हम से बिल्कुल अच्छी तरह जुड़ चुका हैं।

 

-: Also Read :-

इसी में कभी दोस्तों की नाराज़गी तो कभी बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड की लड़ाई और प्यार, पर इसी बीच मे आपके WhatsApp के (DP) Profile Picture को किन-किन लोगों ने देखा यह पता नही चल पाता हैं, पर दोस्तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप इस Trick को भी समझ जाएंगे, और जान पाएंगे कि आपके  WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? इसका पता कैसे लगाए?

WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? इसका पता कैसे लगाए?

Whatsapp Profile pic kaun dekhta hai PNG Image Hindi technoguru
WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai इसका पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में एक Android App Download करना होगा जिसका नाम है “WhatsApp – Who Viewed Me” यह App बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

 

पर इसको Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में एक थर्ड पार्टी App Store डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम है 1Mobile Market यह ऐप्प भी एक Apps Store है PlayStore की तरह ही।

 

इस App Store को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में Install करने के बाद अब इस पर आपको WhatsApp – Who Viewed Me  ऐप्प को सर्च करके डाउनलोड कर ले और अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।

WhatsApp – Who Viewed Me App किस तरह काम करता हैं?

App को फ़ोन में Install कर लेने के बाद आप अब इस App को Open कर ले, ऐप्प ओपन होने के बाद कुछ समय के इंतजार के बाद आपके सामने यह उन लोगो की लिस्ट निकलना शुरू कर देगा जो लोग आपके WhatsApp Profile Pic देखते हैं।

 

इसके बाद आपके सामने उन सभी लोगो के नंबर और उनके नाम जो आपने सेव किया है वो दिखने लगेगा जो आपका प्रोफाइल फोटो देखते हैं, पर यहां आपको ध्यान रखना है कि ये सब डिटेल्स सिर्फ 24 घंटे के लिए ही रहेगी उसके बाद अगले दिन का दिखाएगा।

 

ये ऐप्प सिर्फ एंड्राइड फ़ोन पर काम करता हैं, जिसको चेक करते समय Internet होना जरूरी हैं। इसके अलवा भी एक और App है जो WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? उसके बारे में बताता हैं, तो चलिए इस दूसरे App के बारे में जानते हैं।

Whats Tracker की मदद से WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai?

दोस्तों Whats Tracker App भी बिल्कुल Same ऊपर वाले ऐप्प की तरह ही काम करता है, जिसमे सब कुछ इसी ऐप्प के जैसा ही है जहां आपको व्हाट्सऐप्प के कांटेक्ट लिस्ट और किस किस ने आपके व्हाट्सऐप्प DP को देखा है वो बताता हैं, यह ऐप्प Google PlayStore पर बिल्कुल Free में मिल जाएगा जो सिर्फ 10MB का है और इसको 10 Million से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं।

 

आप इन दोनों Apps में से किसी भी App का उपयोग कर सकते हैं जिसमे से “WhatsApp – Who Viewed Me” ऐप्प ज्यादा अच्छा हैं, इन दोनों ही ऐप्पस में 24 घंटे तक का रिकॉर्ड रहता हैं।

 

तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूले और ऐसे ही जानकारियों के लिए यहां आते रहे।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *