नमस्कार, दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको Android Phone Ke 5 Jaruri Settings के बारे में बताने वाला हु जिसके बारे में आपको पता होना ही चाहिए, जो आपकेे बहुत काम मे आ सकता हैं।
Contents
- FTP Kya Hota Hai और यह कैसे काम करता हैं? FTP को कैसे यूज़ करें?
- Top 5 Health And Fitness Apps For Android
- Google Kya Hai इसको किसने बनाया हैं और इसका इतिहास क्या हैं?
जब से Android फ़ोन्स ने हमारे बीच मे कदम रखा हैं तब से इसने बहुत कुछ आसान बना दिया हैं, जिस काम को करने के लिए हमे PC की जरूरत होती थी उन छोटे कामो को करना इसने आसान बना दिया वो सब अब एंड्राइड फ़ोन से भी कर पाना संभव हो गया हैं। दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Android Phone Ke 5 Jaruri Settings – Top 5 Important Settings Of Android Phone जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं।
Android Phone Ke 5 Jaruri Settings (Top 5 Important Settings Of Android Phone) –
Android फ़ोन तो आज कल सबके पास हैं और अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है हो सकता है कि आप इसे अपने फ़ोन पर ही पढ़ रहे हो मतलब की आप एक एंड्राइड यूज़र हैं, आप भले ही Android फ़ोन का उपयोग करते हैं, पर इसको यूज़ करते हुए कई बार कुछ ऐसी जरूरी सेटिंग्स के बारे में पता नही चल पाता हैं जो बहुत उपयोगी होते हैं।
बताई गई Settings का उपयोग करके आप अपने फ़ोन को और स्मार्ट बना सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर यह आपके काम मे आते हैं तो चलिए जानते हैं Android Phone Ke 5 Jaruri Settings के बारे में।
1. Talk Back –
Talk Back :- ये फ़ीचर उन लोंगो के लिए ज्यादा अच्छा है जिनकी आंखे थोड़ी कमजोर है, तो ऐसे में यह फ़ीचर बेहद मददगार साबित होता हैं, दोस्तों जैसा कि इसके नाम से आपको पता चल रहा होगा कि आप जब इस Feature को Enable करते है तब आप कोई भी कमांड सुनकर और बोलकर करवा सकते हैं।
इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए Settings> Accessibility में जा कर इनेबल कर सकते हैं, इसको इनेबल करने के बाद आप फिर अपने फ़ोन के डिस्प्ले पर जहां टच करेंगे वो बोलकर बताएगा।
2. Interaction Control –
Interaction Control :- यह फीचर ज्यादा खास नही पर अगर आपचाहते है कि आपने फ़ोन के डिस्प्ले की कोई खास हिस्सा जैसे कि नोटिफिकेशन पैनल या साइड बार पर टच काम न करें, मतलब अगर आप अपने फ़ोन के डिस्प्ले की किसी हिस्से का टच बंद करना चाहते है तो आप इस फीचर की मदद से कर सकते हैं।
इस फ़ीचर को इनेबल या डिसेबल करने के लिए आपको फ़ोन के सेटिंग के एक्सेसिबिलिटी में जा कर मिलेगा। तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी पसंद आई होगा अगर पसंद आये तो शेयर जरूर करें।
3. Text To Speech –
Text To Speech :- इस फ़ीचर को आप डिस्प्ले पर दिख रहे कंटेंट को सुनने के लिए उपयोग में ले सकते है, दरअसल इस फ़ीचर को इनेबल करने के बाद आप अपने Android फ़ोन के डिस्प्ले पर दिख रहे किसी भी कंटेंट को यानी Text को ऑडियो (Audio) में बदल देता हैं।
- WhatsApp Call Record Kaise Kare?
- Android Phone में बिना Type किए कैसे लिखें? Voice Typing Apps For Android
- आपके Bank Account में गैस सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नही इस तरह चेक करें?
आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल सुबह का न्यूज़ पेपर पढ़ने यानी कि रीडिंग करने के लिए कर सकते हैं, बस आपको इस फीचर को ऑन करना हैैं और फिर डिस्प्ले पर दिख रहा कंटेंट फ़ोन खुद ही पढ़ कर आपको सुना देता हैं। इस फ़ीचर को ऑन करने के लिए आप आपको अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाना है फिर एक्सीसबिलिटी के ऑप्शन में जा कर इसको ऑन कर सकते हैं।
4. Magnification Gesture –
Magnification Gesture :- यह फ़ीचर आपके बेहद काम मे आ सकता हैं, इस फ़ीचर को इनेबल करने के आप जब अपने फ़ोन के Display पर तीन बार टैप करने पर आपके फ़ोन का डिस्प्ले पर दिखने वाला Content Zoom हो जाता हैं और साथ ही उसके बाद आप उसको Drag करके अपना पूरा कंटेंट रीड कर सकते हैं।
वही फिर से अगर आप तीन बार लगातार टैप करते है तब यह Zoom मोड डिसेबल हो जाता हैं। आप इस फ़ीचर को अपने फ़ोन की Settings में जा कर Accessibility में जा कर इनेबल कर सकते है।
5. Invert Colour –
Invert Colour :- इस फीचर को भी आप फ़ोन की सेटिंग में जा कर Accessibility में जा कर ऑन कर सकते हैं, इस फीचर का फायदा यह है कि इसको ऑन करने के बाद आपके डिस्प्ले पर दिख रहे Colour का उल्टा Colour दिखने लगेंगा। यानी आपके डिस्प्ले का Background Colour बदल जाता हैं।
Conclusion (अंतिम के कुछ शब्द) –
वैसे तो Android Phone में आपको और भी बहुत से कमाल के Features और Options मिल जाता है जो आपके बहुत काम मे आ सकता हैं, और आज कल तो Android Operating System के अलावा भी बहुत से एक्स्ट्रा स्किन आ गए है जिसमे और भी Extra ऑप्शन्स मिल जाते हैं, जैसे MIUI, ZenUI, Colour OS Etc.
- WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें?
- Deleted Photos And Files को Recover कैसे करें ?
- Android फ़ोन में यूज़ होने वाली 5 जरूरी Settings –
- Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी
- True Caller Se Apna Naam Kaise Hataye? खुद को ट्रैक होने से बचाए –
तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे Android Phone Ke 5 Jaruri Settings – Top 5 Important Settings Of Android Phones के बारे में, ऐसे ही जानकारियों को पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आते रहे।