Sell Your Old Phones: 5 Best Old Phone Selling Sites In India

Deepak Singh
13 Min Read
दोस्तों अगर आप अपने Old Phone को Sell करना चाहते है तो आप बड़े ही आसानी से अपने किसी भी Old फ़ोन को Sell कर सकते हैं, इन Top 5 Best Old Phone Selling Sites की मदद से जो कि आपके पुराने फ़ोन्स को बेचने में आपके काम मे आएंगे। Read – Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी

 

तो आखिर ये साइट्स आपकी किस तरह मदद करेंगे, दरअसल अगर आप इन साइट्स पर जा कर अगर आप अपना फोन बेचते है तो आपको कई तरह के फ़ायदे होते है जिसके बारे में आप आगे पूरा पोस्ट पढ़कर समझ जाएंगे।

 

कुछ यूज़र्स अपने फ़ोन को अपने दोस्तों या रिस्तेदारों को अपना फ़ोन सस्ते में बेच देते हैं, यह सोच कर की ‘पता नही मेरे इस पुराने फोन को कौन खरीदेगा‘  पर आपको बता दे कि ऐसी कई साइट्स है जो की पुराने फ़ोन को अच्छे दामो में खरीदते हैं।

 

Top 5 Best Old Phone Selling Sites जिसके बारे में आपको जानना चाहिए –

5 Best Old Phone Selling Sites in india

इस पोस्ट में, हमने जिन Old Phone Selling Sites के बारे में बताया है इन सभी साइट्स की मदद से आप आराम से अपने Smartphones को Sell कर सकते हैं, साथ ही आपको इन साइट्स के App भी देखने को मिल जाता है जो फ़ोन बेचने को और आसान बना देता हैं।

 

कई यूज़र्स अपने फ़ोन को बहुत जल्दी जल्दी बदलते हैं, कोई नया फ़ोन लांच होने पर वो उसको ख़रीद कर अपने पुराने फ़ोन को बेच देते हैं काफी सस्ते दामों पर, और ऐसे में उनका नुकशान होता हैं।

 

पर अब आप ऐसे यूज़र्स अपने उन Phones की सही कीमत ले पाएंगे इन Old Phone Selling Sites की मदद से जो कि आपके फ़ोन की सही कीमत के साथ मे बेहतर Value प्रोवाइड करवाती हैं, ये सभी साइट्स हर तरीके से आपकी मदद के साथ-साथ हर बात का ध्यान रखती है।

 



 

वही अगर बात करे Online फ़ोन खरीदने और एक्सचेंज करने की तो यहां ख़रीदारी में Exchange  Offer तो मिलता है पर वो सिर्फ एक तरह का धोखा ही होता है जो आपके किसी काम मे नही आता है, मतलब यह कि आपको आपके फ़ोन के यूज़ के मुताबिक कीमत इतनी कम लगाई जाती है कि कप उसको बेचने के बजाए घर मे रखना ज्यादा पसंद करेंगे।

Sell Your Old Phones: 5 Best Old Phone Selling Sites In India –

 

जिन Websites के बारे में अब हम जानने वाले है वो आपके लिए बहुत काम मे आने वाला हैं अगर आप अपने ओल्ड फ़ोन को Sell करना चाहते है तो क्योंकि ये साइट्स लाखों यूज़र्स द्वारा उपयोग में लिया जाता हैं और Trusted भी हैं।

 

ये सभी Old Phone Selling Sites की खासियत यह है कि ये साइट्स आपको नकद पैसे देती है और आपके घर से आकर आपके Phone को लेकर जाती हैं। ऐसे में यूज़र्स को अपना फ़ोन बेचना आसान हो जाता हैं।

 

और साथ ही फ़ोन की अच्छी कीमत भी मिलती है, तो चलिए इन Top 5 Best Old Phone Selling Sites In India के बारे जानते हैं, बिना किसी देरी के।

 

1. RecycleDevice.com पर बेचे अपना फ़ोन –

Sell Old Mobile Online – Recycledevice
Sell Old Mobile Online – Recycledevice
RecycleDevice:- इस वेबसाइट पर भी आप अपना Old Phone Sell कर सकते हैं, कई बार आपको दूसरे वेबसाइट्स पर जहां फ़ोन की कीमत कम मिलती वही इस साइट पर अगर आप Try करे तो आपको अपने फ़ोन की कीमत ज्यादा अच्छी मिलती हैं।

 

जो कि आपके लिए Best हो सकता हैं, वही अगर आपको अपना फ़ोन बेचना है तो आप इस वेबसाइट पर अपना फ़ोन बेचने से पहले एक बार जरूर चेक करें। कई बार आपको दूसरे वेबसाइट के मुकाबले कई फ़ोन्स पर 1000₹ ज्यादा मिलता हैं।

 

इस साइट पर भी आप अपने फ़ोन के अलावा अपना Laptop और Tablet जैसे Devices को भी Sell कर सकते हैं, जिसमे आप किसी भी Brand का लैपटॉप या टैबलेट सेल कर सकते हैं।

 

वही अगर फ़ोन बेचने की प्रक्रिया की बात करे तो आपको कैशिफाई की तरह ही फ़ोन से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उसकी कंडीशन के बारे पूछेगा, और अंत मे उसका Value बताया जाएगा जिसके बाद आपको फ़ोन को Pickup करने को लेकर समय और जगह तय करना है और अपने फ़ोन के पैसों को लेना हैं।

 

2. Cashify.In पर बेच सकते है अपना फ़ोन –

Unknown app
Unknown app
Developer: Cashify.in
Price: To be announced
Cashify:- यह साइट अभी सबसे ज्यादा फेमस है और आगे है Old Phone Sell करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर अपना पुराना फ़ोन बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं।

 

कैशिफाई का वेबसाइट के अलावा एक ऐप्प भी है जो कि Google Play Store पर मौजूद है, जिसको डाउनलोड करके आप यूज़ कर सकते हैं।

 

आप जब अपना पुराना फ़ोन बेचने जाते है तब आप से सबसे पहले अपके फ़ोन का यूसेज टाइम और फ़ोन के Box कंटेंट की जानकारी ली जाती है, इसके अलावा फ़ोन का कंडीशन कैसा है वो देखा जाता हैं।

 

उसमें कोई प्रॉब्लम या किसी तरह की कोई कामी न हो वो देखा जाता है फिर उसके बाद आपको उस फोन का कीमत के बारे में बताया जाता हैं कि आपको उस फ़ोन का कितना कीमत मिलेगा।

 

साथ ही आप इस साइट पर फ़ोन के अलावा भी कई तरह की प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं जैसे कि – Laptop, Tablet, और Gaming Console यह सब आप कैशिफाई वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

 

Cashify.in पर फ़ोन Sell कैसे करें?

 

  • यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है, जिसमे आपको अपने फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चुनना हैं।
  • फिर आपको अपने फ़ोन का ब्रांड का चुनना है।
  • Brand चुनने के बाद अब आपको अपने फ़ोन का मॉडल को चुनना हैं।
  • उसके बाद आपके फ़ोन का कौन सा वैरिएंट है उसको सेलेक्ट करना हैं।
  • अब आपको यहां पर “Sell Your Phone” पर क्लिक करके कंटिन्यू करना हैं।

 

आगे अब आपसे यह कुछ सवाल करेगा, उसको भरकर आगे बढ़ना हैं, जिसके बाद आप फ़ोन Pickup का डेस्टिनेशन को सेट करेंगे और समय निर्धारित करना होगा। उसके बाद जो भी Executive आपका फ़ोन लेने आएगा।

 

वह आपको आपके फ़ोन के तय किए गए राशि के मुताबिक हाथों हाथ पैसे देगा। जिसको आप चाहे तो UPI के ज़रिए भी अपने पैसों का भुगतान कर सकते हैं।

 

3. GetinstaCash.In पर बेच सकते है अपना फ़ोन –

Unknown app
Unknown app
Developer: InstaCash
Price: To be announced
GetInstaCash:- यह साइट भी Cashify.In की तरह ही है, पर इस साइट पर आपको अपने फ़ोन के सभी डिटेल्स को भरने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है क्योंकि इस साइट पर आपको अपने फ़ोन से जुड़ी सभी जानकारियों को भरने के लिए।

 

एक ही पेज पर मिल जाता हैं जिस पर आप अपने फ़ोन से जुड़ी सभी जानकारियों को आसानी से एक ही पेज पर भर कर सीधा अपने फ़ोन का Selling Price जान सकते हैं।

 


 

सभी Details भरने के बाद आपको फिर सीधा Pick-Up की जगह तय करना होता है और फिर उसके बाद कंपनी का Executive आता है और फिर जो आपने फ़ोन की कंन्डिशन बताई थी उसी हिसाब से वो चेक करता है और फिर फ़ोन ले कर तय किये गए पैसे दे जाता हैं।

 

4. CashonPick.com पर बेच सकते है अपना फ़ोन –

CashOnPick:- ये लिस्ट की आखिरी वेबसाइट है और इस पर भी आप अपने पुराने Phones को Sell कर सकते हैं, जिसके बदले में आपको यहां से नकद राशि मिल जाता है और अगर फ़ोन सेल करने की प्रक्रिया की बात करे तो बाकी वेबसाइट्स की तरह ही इस पर भी अपने फ़ोन से जुड़ी सभी जानकारियों को आपको बताना होगा।

 

जहां आपको अपने फोन के ब्रांड से लेकर सभी तरह की जानकारियों को देना होता है, और जब आप सभी डिटेल्स को भर देंगे तब यह आपको आपके फ़ोन का तय राशि बता देता हैं, जिसके बाद अगर आपको लगता है कि आपको आपके फ़ोन की सही Value Of Money मिल रही है तो आप बेच सकते हैं। लास्ट में आपको पिकअप का जगह चुनना है।

 

5. SellNcash.Com पर बेच सकते है अपना फ़ोन –

SellNCash:- अगर आप अपना Old Phone Sell ही कर रहे है तो जरूरी है कि आप उसके लिए अच्छे से सभी साइट्स पर चेक कर ले कि किस साइट पर आपको ज्यादा अच्छा और ज्यादा पैसे मिल रहे हैं और इसके लिए SellNCash साइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।

 

वही आप इस साइट पर अपने फ़ोन के अलावा अपना टैबलेट भी बेच सकते है, इस साइट पर भी बाकी की वेबसाइट्स की तरह ही अपने फ़ोन से जुड़ी जानकारियों को बताना होगा जिसके बाद यह आपको अपके फ़ोन की कीमत तय करके बात देगा।

 

फिर आप उसके बाद अगर आप अपने फ़ोन को इस साइट पर सेल करते है तो आपको अपना पिकअप प्लेस को चुनना होगा जहां से कंपनी की तरफ से आया एक्सिक्यूटिव आप से फ़ोन ले कर जाएगा।

 

Conclusion For Old Phone Selling Sites –

फ़ोन Sell करना इतना आसान नही होता हैं, यह सोचकर कि कही उस फ़ोन के अनुसार उसका वैल्यू मिलेगा की नही पर ये साइट्स आपको आपके फ़ोन का सही Value Of Money प्रोवाइड करवाते हैं। साथ ही ये आपको हर तरीके की सर्विसेज भी देते हैं, जिस से इनके यूज़र्स को आसानी हो।

 

आप इन 5 Best Old Phone Selling Sites In India में किसी भी साइट पर अपना फ़ोन Sell कर सकते हैं, जो कि लाखों यूज़र्स के द्वारा हर रोज यूज़ में लिए जा रहे है और Trusted भी हैं, आप आसानी से इन से जुड़ कर अपना फ़ोन बेच सकते हैं।

 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर करके बताना न भूलें, और किसी भी तरह की सहायता के लिए आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *