क्या आपको भी इंटरनेट ब्राउजर करते वक्त डार्क मॉड पसंद है? क्या आप भी अपने डिवाइस में डार्क मॉड के लिए Best Dark Mode Extension खोज रहें है? तो आज आप सही जगह पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में मैंने गूगल क्रोम के लिए Best Dark Mode Extensions की लिस्ट दी है।
कुछ कहेंगे कि, गूगल ने अपने ब्राउजर गूगल क्रोम के लिए पहले से ही डार्क मॉड का ऑप्शन दिया हुआ है, तो फिर हमें अलग से एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की जरूरत क्यों है? बात तो यह भी सही है। लेकिन अभी भी कुछ डिवाइस में यह फीचर सपोर्ट नहीं करता है।
इसके अलावा गूगल क्रोम का डार्क मॉड फीचर स्क्रीन के सभी एरिया को कवर नहीं करता है। यह फीचर वेबसाइट के पेज को भी डार्क मॉड में कन्वर्ट नही कर सकता है। यदि आप इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप Dark Mode Extension की मदद से अपने डिवाइस में डार्क मॉड enable कर सकते हैं।
तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं क्रोम ब्राउजर में डार्क मॉड करने के लिए Best Dark Mode Extensions के बारे में जानकारी हिंदी में…
Table of Contents
Best Dark Mode Extensions for Google Chrome
दोस्तों नीचे मैंने डार्क मोड करने के लिए Best Dark Mode Extensions की लिस्ट दी है। जिसका उपयोग आप अपने डिवाइस में कर सकते हैं।
1. Google Chrome – Dark Theme
Google Chrome – Dark Theme यह कोई डार्क मॉड एक्सटेंशन तो नहीं है लेकिन यह एक थीम है। यदि आपको भी इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं वक्त डार्क मॉड पसंद है तो यह थीम की मदद से आप Google Chrome में dark black mode आसानी से ला सकते हैं।
इस टीम में पूरा dark black का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि इसमें 80% ही black कलर का उपयोग किया जाता है। तो गूगल क्रोम में डार्क मॉड लाने का यह एक आसान तरीका है। जिन लोगों को क्रोम में डार्क मॉड पसंद है उनके लिए यह grey shades नाइट में पढ़ने के लिए काफी अच्छा है।
Also Read:
जिसकी मदद से यूजर के आंखों पर दबाव भी कम होता है। आप चाहे तो Google Chrome – Dark Theme का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।
2. Dark Reader
Dark Reader एक बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस में डार्क मॉड के लिए उपयोग कर सकते हैं। Dark Reader क्रोम एक्सटेंशन डार्क मॉड करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला एक्सटेंशन में से एक है। या एक्सटेंशन क्रोम के साथ-साथ फायरफॉक्स पर भी अच्छे से काम करता है।
जब आप इस एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं तो यह 99% वेबसाइट पर वर्क करता है। इसके साथ ही dark reader एक्सटेंशन bright colours को high contrast में बदलकर देता है जो यूजर को night reading में पढ़ने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
इस एक्सटेंशन में आप ब्राइटनेस, contrast, filter, sepia, और बहुत भी कुछ सेटिंग्स को बदल सकते हैं और इस डार्क मॉड एक्सटेंशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, और यह बीच में कोई एड्स भी नहीं दिखाता है।
3. Just Black
जैसे कि आपको पहले ही आपको Google Chrome Dark Theme के बारे में बताया वैसे ही यह Just Black भी उसी की तरह कोई डार्क मॉड एक्सटेंशन नहीं है बल्कि यह एक थीम है। जिसकी मदद से आप का पूरा का पूरा ब्राउज़र नए पेज से लेकर के टॉप बार तक सब कुछ डार्क मोड में कन्वर्ट हो जाता है।
इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसे ऑफिशियल क्रोम टीम की तरफ से डिवेलप किया है तो इसकी क्वालिटी और रिलायबिलिटी पर कोई डाउट नहीं है।
आपको सिर्फ इस डार्क थीम को अपने गूगल क्रोम में इंस्टॉल करना है। यदि आप अपने ब्राउज़र में colour का एक dash चाहते हैं, तो यह थीम आपके लिए नहीं है क्योंकि यह आपके ब्राउज़र को ऊपर से नीचे तक dark colour में बदल देती है।
इसके अलावा इसमें आपको और ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन जिन लोगों को डार्क मॉड में ब्राउजिंग करना पसंद है तो उनके लिए एक बेहतरीन टीम है, जो एक डार्क मॉड एक्सटेंशन की जगह ले सकता है।
4. Night Eye
ऊपर मैंने जितने भी chrome-extension और थीम बताएं, उनमें Night Eye डार्क मॉड क्रोम एक्सटेंशन सबसे अलग तरीके से वर्क करता है। यह chrome-extension सिर्फ कलर बदलने के बजाय एल्गोरिथम का उपयोग करने से डार्क मोड को इनेबल कर देता है।
इसके अलावा, यह आपको अलग अलग वेबसाइटों के डार्क थीम को कंट्रोल करने के लिए एक्स्ट्रा फीचर भी प्रदान करता है, जैसे की आप YouTube, Reddit, Twitch, DuckDuckGo और दूसरी बड़ी वेबसाइट के भी डार्क थीम को बदल सकते हैं।
जिस वेबसाइट में इन-बिल्ट थीम नहीं होती है, उन्हे आसानी से डार्क थीम में बदल देता है। यह डार्क मॉड एक्सटेंशन भी गूगल पर फ्री में अवेलेबल है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Turn Off Lights
Turn Off Lights दूसरे एक्सटेंशन और डार्क थीम सॉफ्टवेयर से काफी अलग है। इसे वीडियो-स्ट्रीमिंग साइटों के लिए डिज़ाइन किया गया है, और वीडियो चलाते समय, यह theatrical experience देने के लिए बाकी कंटेंट को dim कर देता है।
अपने डिवाइस में डार्क मॉड चालू करने के लिए आपको बस lamp button पर क्लिक करना है और आपके डिवाइस में डार्क मोड चालू हो जाता है।
Also Read:
- Best Indian Telegram Channel List
- Top 10 Best Indian Job Websites List
- How To Use Telegram On PC, टेलीग्राम ऐप क्या है?
इस एक्सटेंशन के सबसे अच्छी बात यह है कि, यह लगभग सभी वीडियो साइटों जैसे YouTube, YouKu, और दूसरी बड़ी सभी वेबसाइट के साथ काम करता है। इसके अलावा आप Turn Off Lights डार्क मॉड एक्सटेंशन को अन्य थीम और एक्सटेंशन के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Turn Off Lights एक बेहतरीन डार्क मॉड एक्सटेंशन है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं।
6. Super Dark Mode
Super Dark Mode एक्सटेंशन गूगल क्रोम के लिए एक बेहतरीन डार्क मोड एक्सटेंशन है। जब आप रात के समय अपने डिवाइस में एक काम करते हैं और ब्राइटनेस की वजह से आपकी आंखों को नुकसान पूछती है तब Super Dark Mode एक्सटेंशन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस chrome-extension का डार्क मॉड आपकी आंखों को आराम देता है।
Super Dark Mode क्रोम एक्सटेंशन में आपको और भी अलग से फीचर दिए गए है जैसे की डार्क मॉड को ऑटोमेटिक शेड्यूल करना, कलर को कस्टमाइज करना, ब्राइटनेस और सीएसएस को कंट्रोल करना… इत्यादि जैसे और भी फीचर शामिल है। इसके अलावा इस एक्सटेंशन में और भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इस क्रोम एक्सटेंशन को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
7. Dark Night Mode
Dark Night Mode क्रोम एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र की सभी वेबसाइटों के लिए डार्क मोड चाकु करने के लिए एक unique algorithm का उपयोग करता है। एल्गोरिदम के तहत सबसे पहले यह वेबसाइट के सभी कलर्स के बारे में पता लगाता है और उसके बाद उन्हें डार्क कलर में कन्वर्ट कर देता है।
इसके साथ साथ सबसे अच्छी बात यह है कि, इंटरनेट ब्राउजिंग करते वक्त वेबसाइट पर इमेजेस को कोई नुक्सान भी नही पहुंचता है और इसे naturally तरीके से डार्क मॉड से show करता है। कुछ एक्सटेंशन ऐसे होते हैं जो ब्राइट कलर को उल्टा कर देते हैं लेकिन इस एक्सटेंशन में ऐसा नहीं है।
यह क्रोम एक्सटेंशन अपने यूनिक एल्गोरिथम की मदद से यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस देता है और यह एक यूजर फ्रेंडली एक्सटेंशन है। यह आपके क्रोम के लिए एक ओपन-सोर्स डार्क मोड एक्सटेंशन है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
8. Dark Mode
Dark Mode जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक्सटेंशन डार्क मॉड के लिए एक बेहतरीन एक्सटेंशन है। इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने ब्राउज़र में डार्क थीम को लगा सकते हैं। जब आप इस एक्सटेंशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करते हैं।तो टूल बार बटन की मदद से ही आप अपने पूरे टीम में Dark Mode को Disable और Enable कर सकते हैं।
इसके अलावा इस एक्सटेंशन में आपको 50 से भी ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन मिलते है। यदि आप गूगल क्रोम के लिए एक बेहतरीन तक मोड एक्सटेंशन खोज रहे हैं तो यह एक्सटेंशन क्रोम के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
9. Lunar Reader
Lunar Reader डार्क मॉड एक्सटेंशन गूगल क्रोम वेब स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एक्सटेंशन में से एक है, जिसको अभी तक 4+ रेटिंग के साथ बेस्ट chrome-extension की लिस्ट में शामिल किया है।
यह chrome-extension आपको visual brightness, contrast और saturation को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है, जिसके बाद आप अपने पसंद के मुताबिक डार्क मॉड को इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा इस एक्सटेंशन में ऑटोमेटिक “नाइट शिफ्ट मॉड” भी दिया है, जिसकी मदद से यह ऑटोमेटिक समय के आधार पर नाइट मोड में कन्वर्ट हो जायेगा।
Lunar Reader डार्क मॉड क्रोम एक्सटेंशन फॉर कीबोर्ड के short key की मदद से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक फ्री डार्क मॉड एक्सटेंशन है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
10. Midnight Lizard
जैसे कि मैंने आपको ऊपर Dark Reader क्रोम एक्सटेंशन के बारे में बताया कि यह एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है। उसी की तरह Midnight Lizard भी ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है। जिस की मदद से आप अपने डिवाइस में आसानी से डार्क मोड़ को इनेबल कर सकते हैं।
Midnight Lizard क्रोम एक्सटेंशन में आप अपने अनुसार कस्टमाइजेशन कर सकते हैं। जिसमें आप अलग-अलग वेबसाइट के लिए कोई स्पेसिफिक थीम भी बना सकते हैं। साथ ही साथ यूजर readability के लिए इसमें ब्राइटनेस, contrast और saturation को adjust कर सकते है।
सिर्फ यही नहीं यदि आप चाहें तो इसमें कलर, बैकग्राउंड टेक्स्ट, इमेज, बैकग्राउंड कलर, बॉर्डर और स्क्रोलबार को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
Final Conclusion
दोस्तो आपको भी अपने डिवाइस में ब्राउज करते वक्त डार्क मोड पसंद है, तो आज के इस आर्टिकल में मैंने गूगल क्रोम के लिए बेहतरीन Best Dark Mode Extensions की लिस्ट दी है। ऊपर बताए गए इन सभी एक्सटेंशन, थीम और ओपन सोर्स को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Also Read:
- Top 5 Best Computer Software For Video Editing
- Tekken 3 Kaise Download Kare?
- FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Best Dark Mode Extensions List In Hindi आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा। यदि आप इस आर्टिकल में और भी डार्क मॉड एक्सटेंशन के बारे में जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आज क्या जानकारी अच्छी लगी है तो अपनी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।