Best [2022] Adblock Extensions for Chrome

Best [2022] Adblock Extensions for Chrome

Top Best 2022 Adblock Extensions for Chrome, आप भी इंटरनेट ब्राउजिंग करते वक्त एडवर्टाइजमेंट से परेशान हो चुके? यदि आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करके इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं और एडवर्टाइजमेंट से थक चुके हैं तो आज आप सही जगह पर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने Ad Block करने के लिए Best 2022 Adblock Extensions के बारे में जानकारी दी है। जिसका इस्तेमाल आप अपने एक क्रोम डिवाइस में कर सकते हैं।

इसका जवाब इंटरनेट ब्राउजिंग करता है तब कुछ ऐसी एडवर्टाइजमेंट भी show होती है जो हमारे productivity time को डिस्ट्रैक्ट कर देती है, इसके अलावा कई सारी वेबसाइट में ऐसे कुछ hidden code भी होते है, जिसकी मदद से हैकर या स्पैमर आप की एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं।

कुछ वेबसाइट में ऐसे मालवेयर और हार्मफुल वायरस भी होते हैं जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इन सबसे बचने के लिए Adblock Extension एक बेहतरीन ऑप्शन है। आज इंटरनेट भी कई सारे ऐसे एडब्लाॅक एक्सटेंशन मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर सकते है और Ads को ब्लॉक कर सकते हैं।

नीचे हमने जो Ads Block Extension के बारे में जानकारी दी है, जिसे इंटरनेट पर रिसर्च करके बनाई है। यहां पर दिए गए सभी Extension User Friendly है और इनका कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है। तो आइए जानते है Top Adblock Extensions for Chrome Details In Hindi

Best 2022 Adblock Extensions for Chrome के बारे में जानकारी हिंदी में

Best [2022] Adblock Extensions for Chrome

तो नीचे मैंने Top Adblock Extensions for Chrome Details In Hindi दी है। जिसे आप पढ़के इनके बारे में जान सकते है और अपने लिए एक Best Adblock Extension को चुन सकते है और अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. AdBlock Plus (ABP)

Adblock Plus - free ad blocker
Adblock Plus - free ad blocker
Developer: Unknown
Price: Free

डेस्कटॉप डिवाइस डिवाइस में जब आप इंटरनेट ब्राउज़र करते वक्त एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक करने के लिए Adblock Plus बहुत ही अच्छा गूगल क्रोम एक्सटेंशन है। यह एक्सटेंशन बहुत ही उपयोगी है जो यूजर को कांटेक्ट पढ़ते वक्त बीच में एड्स को फिल्टर कर देता है।

इसके अलावा Ad Block Plus एक्सटेंशन अपने यूजर को यह भी choice करने का मौका भी देता है कि आप किस वेबसाइट पर एडवरटाइजमेंट को ब्लॉक करना चाहते और किस वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट को देखना चाहते हैं। दोनों ऑप्शन को आप अपने अनुसार choose कर सकते हैं।

Also Read:

इंटरनेट ब्राउजर करते वक्त जब आप इस chrome-extension का उपयोग करते हैं तब कोई आपको ट्रैक नहीं कर सकता है। इसके अलावा कई वेबसाइटों पर सोशल मीडिया बटन सोते हैं जिसे यह टूल डिसएबल कर देता है। AdBlock Plus (ABP) में आप अपने अनुसार फिल्टर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप जब चाहे तब इसके सेटिंग को अपडेट भी कर सकते हैं।

2. Get Adblock

AdBlock — best ad blocker
AdBlock — best ad blocker
Developer: Unknown
Price: Free

Get Adblock क्रोम एक्सटेंशन बी एड ब्लॉक करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले एक्सटेंशन की लिस्ट में शामिल होता है।

पूरी दुनिया में 60 मिलियन से ज्यादा यूजर इसका उपयोग करते हैं और इस क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप फेसबुक, यूट्यूब और दूसरी बड़ी वेबसाइट पर भी एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं। यह एक flexible वेब ब्राउज़र प्लेटफ़ॉर्म है जो कंटेंट को स्क्रीन पर show करता है और एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक करता है।

Get Adblock क्रोम एक्सटेंशन में कई सारे customizable options मौजूद हैं। जिसकी मदद से आप सिर्फ सिलेक्टेड एडवर्टाइजमेंट को देख सकते हैं, अपने पसंदीदा वेबसाइट को लिस्ट कर सकते हैं और सभी प्रकार के ads यानी सभी सोर्स से दिखाई जानेवाली एडवरटाइजमेंट के प्रदर्शन पर रोक लगाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

दोस्तों Get Adblock क्रोम एक्सटेंशन में एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक करने के लिए आपको बहुत सारे फीचर भी मिल जाएंगे और यह एक यूजर फ्रेंडली chrome-extension है तो अब इसका उपयोग कर सकते हैं।

3. AdGuard

AdGuard AdBlocker
AdGuard AdBlocker
Developer: Unknown
Price: Free

AdGuard गूगल क्रोम एक्सटेंशन एक पावरफुल एक्सटेंशन है, जिसमें आप सभी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट जैसे कि floating ads, विडियो एड्स, कमर्शियल एड्स, बैनर एड्स, पॉप अप एड्स और टैक्स एडवर्टाइजमेंट इत्यादि जैसे को ब्लॉक कर सकते हैं।

इसके अलावा AdGuard क्रोम एक्सटेंशन में आपको Element Blocking करके एक एडवांस फंक्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपने डिस्प्ले पर unwarranted और undesired content को show होने से भी रोक सकते हैं।

AdGuard अपने यूजर को एक सुरक्षित और responsive वेब ब्राउज़िंग experience देता है। जब आप अपने ग्रुप में इस एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं तब हैकर या स्पैमर भी आपको मॉनिटर नहीं कर सकता है। यह आपके डिवाइस में कम मेमोरी और सीपीयू का उपयोग करता है और इनका कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है।

4. Adremover

Hola ad remover
Hola ad remover
Developer: Unknown
Price: Free

Adremover क्रोम एक्सटेंशन बी एड ब्लॉक करने के लिए एक बेहतरीन Ads Block chrome-extension की लिस्ट में शामिल है। यह क्रोम एक्सटेंशन आपको उन कंपनियों से बचाता है जो इंटरनेट ब्राउजिंग करते वक्त आपको ऑनलाइन ट्रैकिंग करते हैं और आपको जानकारी को ट्रैक करते है।

जब आप इस एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं तो आपकी प्राइवेसी भी सिक्योर होती है। Adremover एक्सटेंशन का उपयोग करने से वेबसाइट ओपन होने का लोड टाइम कम हो जाता है और वेबसाइट की स्पीड 44% बढ़ा देता है और केवल एक क्लिक में complete adblocking को enables बनाता है।

Adremover अपने यूजर को in-browser control ऑफर करता है, जो यूजर के लिए काफी user-friendly है। Adremover का यूज़र इंटरफ़ेस पर काफी आसान है और अलग-अलग फिल्टर भी मौजूद है। यह क्रोम एक्सटेंशन अपने यूजर को फास्टर, cleaner और ऐड फ्री ऑनलाइन एक्सपीरियंस देता है। ऐसे में आप भी इस Ads Block Chrome Extension का उपयोग कर सकते हैं।

5. Ghostery

Ghostery क्रोम एक्सटेंशन भी एड ब्लॉक करने के लिए एक unique Adblock extension है, जिसके पूरी दुनिया में 7 मिलियन से ज्यादा monthly एक्टिव यूजर है। यह क्रोम एक्सटेंशन सभी प्रकार के सोर्सेस से एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक कर देता है। Ghostery एक स्मार्ट क्रोम एक्सटेंशन है जो आपकी इंटरनेट सर्फिंग एबिलिटी को तेज कर सकता है।


Ghostery वेबसाइट को लोड होने की स्पीड को बढ़ा देता है और यूजर की प्राइवेसी भी सिक्योर करता है। Ghostery Adblock Extension को आप सभी डिवाइस और ब्राउज़र में एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको Highly customizable फीचर मिल जाते हैं और अपने यूजर को अच्छा सपोर्ट भी प्रोवाइड करते हैं।

6. AdLock

AdLock क्रोम एक्सटेंशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एडब्लॉक क्रोम एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप बैनर एड्स, पॉप अप एड्स और वीडियो एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक कर सकते हैं।

AdLock क्रोम एक्सटेंशन एक मल्टीफंक्शनल सॉल्यूशन है, जो वेबसाइट को लोडिंग स्पीड को कम करके फास्ट ओपन करता है, अपना इंटरनेट डाटा भी सेव करता है और यह एक्सटेंशन harmful links से यूजर को protect भी करता है।

Also Read:

AdLock Adblock Extension पर आप trust कर सकते है और यह एक highly reliable tool है जो यूजर को annoying malware advertising और फ़िशिंग वेबसाइटों से बचाता है, प्रोटेक्शन देता है। AdLock क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना और उपयोग करना भी काफी आसान है।

7. SuperBlock Adblocker

SuperBlock Adblocker क्रोम के लिए सबसे अच्छे एडब्लॉक एक्सटेंशन में से एक है। शुरुआत से यह एक्सटेंशन आपको अपनी फ़िल्टर लिस्ट को customize करने का ऑप्शन देता है, जिससे आप उन एडवरटाइजमेंट के प्रकार को चुन सकते हैं जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इस फीचर की मदद से Ads Block करना काफी आसान हो जाता है।

SuperBlock Adblocker Extension की मदद एस आप किसी भी स्पेसिफिक वेब पेज या डोमेन पर भी एड्स को ब्लॉक कर सकते है। जब आप इस एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं तब यह आपके वेब पेज की लोडिंग टाइम को 60% तक फास्टर कर देता है।

आज इंटरनेट पर एडवर्टाइजमेंट देखना किसी को भी पसंद नहीं है और इसीलिए यह टूल सभी के लिए फ्री में अवेलेबल है। आप भी अपने डिवाइस में ऐड ब्लॉक करने के लिए SuperBlock Adblocker Extension का उपयोग कर सकते हैं।

8. AdBlock Ultimate

AdBlocker Ultimate
AdBlocker Ultimate
Developer: Unknown
Price: Free

AdBlock Ultimate Extension सबसे ज्यादा पसंदीदा एडब्लॉक एक्सटेंशन में से एक है, जो यूजर को परेशान करने वाले एडवरटाइजमेंट और एडवर्टाइजमेंट से सिक्योरिटी देने के लिए अलग-अलग प्रकार के फिल्टर प्रोवाइड करता है।

या क्रोम एक्सटेंशन यूजर के लिए हानिकारक मालवेयर से भी प्रोटेक्ट करता है। इस एक्सटेंशन के उपयोग करने से आपकी लोडिंग स्पीड भी काफी हद तक फास्ट हो जाती है।

कुछ एडब्लॉक एक्सटेंशन में आपको ऐड ब्लॉक करने के लिए अलग अलग कस्टमाइजेशन करने पड़ते हैं लेकिन इस एक्सटेंशन में आप डिफॉल्ट ऑप्शन से ही सभी ऐड ब्लॉक कर सकते हैं।

यहां chrome-extension अपने यूजर को अलग-अलग वायरस इससे भी प्रोडक्शन प्रोवाइड करते हैं इसके साथ ही इंटरनेट ब्राउजिंग करते वक्त ट्रैकिंग कोड को भी डिसएबल करता है जिससे आपकी प्राइवेसी भी सिक्योर रहती है।

9. uBlock Origin

uBlock Origin
uBlock Origin
Developer: Unknown
Price: Free

uBlock Origin क्रोम के लिए सबसे best AdBlock एक्सटेंशन में से एक है, जो कम CPU और मेमोरी का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि यह ऑनलाइन होने पर धीमा नहीं होता है, और आप unwanted ads को ब्लॉक करते हुए तेजी से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकते हैं।

uBlock Origin एक्सटेंशन एक ओपन-सोर्स एडब्लॉक एक्सटेंशन है। जिसमें एक और आप को सबसे बड़ा फायदा मिलता है कि यह आपको होस्ट फ़ाइलों की सूची के आधार पर अपना खुद का फ़िल्टर बनाने का ऑप्शन हुई देता है। जिससे आपकी privacy को protect करने में मदद करता है।

uBlock Origin का उपयोग करके, आप उन एडवर्टाइजमेंट की लिस्ट में से चुन सकते हैं जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं, जिसमें बैनर और वीडियो एड्स शामिल हैं। जब आप uBlock Origin एक्सटेंशन का उपयोग करके इंटरनेट ब्राउज करते हैं, तब यह ट्रैकिंग सर्वर, मैलवेयर डोमेन और बहुत कुछ हटा देता है।

10. Trustnav

Trustnav Safesearch
Trustnav Safesearch
Developer: Unknown
Price: Free

Trustnav Adblocker Chrome Extension एक trusted एडब्लॉक एक्सटेंशन है। Trustnav सभी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक करके अपने यूजर को और बेहतरीन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। या क्रोम एक्सटेंशन सभी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट जैसे कि banners ads, pop-ups ads और video ads को ब्लॉक करता है।

कुछ वेबसाइट में कुछ hidden ट्रैकिंग कोड भी होते है, जो यूजर के मूवमेंट को ट्रैक करता है। ऐसे में Trustnav क्रोम एक्सटेंशन ऐसे ट्रैकिंग कॉल को डिसएबल करके ट्रैक करने से रोकता है और आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ाता है। यह एक्सटेंशन पेज को जल्दी से लोड करता है और आपकी बैंडविड्थ को भी बचाता है।

Also Read:

इसके अलावा आपके डिवाइस को फ़िशिंग हमलों और मैलवेयर से बचाता है। Trustnav Adblock Extension भी एक अच्छा यूजर फ्रेंडली एक्सटेंशन है जो अपने यूजर को अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी प्रोवाइड करते हैं, ऐसे में आप भी इस एडब्लॉक एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं।

Final Conclusion –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Best Adblock Extensions for Chrome Details In Hindi में जाना, जिसमें मैंने एड ब्लॉक करने के लिए बेस्ट chrome-extension की लिस्ट दी है।

ऊपर मैंने जितने भी ऐड ब्लॉक करने के लिए एक्सटेंशन के बारे में जानकारी दी है, इनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यह सभी एक्सटेंशन में आपको काफी अच्छे फीचर और कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है। 

आपको यह आर्टिकल Best Adblock Extensions for Chrome Details In Hindi को लेकर कोई सवाल है या आप कोई और एक्सटेंशन के बारे में जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


Best Adblock Extensions for Chrome Details In Hindi आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.