गूगल प्लेस्टोर के Top 5 Free Professional Video Editor Apps

Deepak Singh
11 Min Read
हेल्लो, मैं हमेशा आप सबके के लिए Top 5 Apps के बारे में जानकारी ले कर आता रहता हु और आज के इस पोस्ट में, Top 5 Free Professional Video Editor Apps के बारे में लेकर आया हु। जिसकी मदद से आप अपने लिए Professional And Best Video को Edit कर सकेंगे।

 

वैसे तो नजाने कितने ही Google Playstore पर वीडियो एडिटिंग के लिए ऐप्पस मौजूद हैं, पर उनमेंं से आज मैं आप सब के लिए Top 5 Free Professional Video Editor Apps की जानकारी लेकर आया हु।

 

गूगल प्लेस्टोर के Top 5 Free Professional Video Editor Apps

अगर हम पहले की बात करे तो पहले के समय मे हम केवल अपने Laptop या PC के जरिए ही अपने Video को Edit कर पाते थे और उसमें कुछ स्पेशल एफ्फेक्ट्स और दूसरी चीजे ऐड कर पाते थे, पर आज की बात करे तो कई ऐसे Apps आ चुके है जो बेहद ही आसानी से आपने Video को एल Professional Touch दे सकते हैं।

 

-: Also Read :-

हालांकि अगर PC की बात करे तो इसकी मदद से आप Video को और ज्यादा Advanced Level पर Edit कर पाते हैं, पर फोन के Android App पर आप सीमित रूप तक ही Video Editing कर पाते हैं। तो चलिए अब जानते है इन Top 5 Best And Free Video Editing Apps के बारे में जानते हैं।

Google PlayStore के Top 5 Free Professional Video Editor Apps For Android –

दोस्तो मैंने नीचे जिन वीडियो एडिटिंग ऐप्पस के बारे में बताया है ये सबसे बेस्ट हैं जिनको लोगो ने यूज़ किया है और उसको ★  रेटिंग अच्छा दिया हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

 ◆1.  KineMaster Pro Video Editor –

KineMaster : यह ऐप्प लोगो द्वारा यूज़ करने पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ऐप्प हैं क्योंकि यह ऐप्प होते हुए भी कई ऐसे Advanced Editing Features है जो आपको दूसरे किसी और Video Editor App में देखने को नही मिलता हैं।
इसके गूगल प्लेस्टोर पर 50M+ के Downloads है और इसे लोगो ने 4.5 की Rating भी दिया हैं जो लगभग 1M हैं। अगर  इस App की साइज की बात करे तो यह अभी 40MB का हैं।

◆KineMaster Pro Video Editor Features –

  • Multiple Layers of Video, Images, Effects, Overlays, Stickers, Text, and Handwriting.
  • Download more Effects, Royalty free Music, Overlays, Stickers and More From the KineMaster Asset Store.
  • Precise frame-by-frame Trimming.
  • Instant Preview for All Edits.
  • Hue, Brightness And Saturation Controls.
  • Audio filters, Including Voice Changer.
  • Blur, Mosaic and Other Effects.
  • Lots of Animation Styles.
  • Real-Time Video and Audio Recording.
  • Speed control for Video Clips.
  • Volume envelope (Precise Volume Control from Moment to Moment within a Clip)
  • Transition Effects (3D Transitions, Wipes, Fades, and More)
  • A variety of Themes, Animations and Visual and Audio Effects.
  • Share on YouTube, Facebook, Google+, Dropbox and More.
इसकी एक खास फीचर यह भी है कि आप Kine Master App में आप Green Effect Feature का भी उपयोग कर सकते हैं जो कि आपको दूसरे किसी और वीडियो एडिटिंग ऐप्प में देखने को नही मिलता हैं। और आप इसको Android और PC दोनों में ही यूज़ कर सकते हैं।

 

वैसे तो आप इसका Free वर्ज़न आप उपयोग में ले सकते हैं पर आपको इसमे लिमिटेड Options और Feature ही मिलता हैं, वही अगर आप इसके Paid वर्ज़न वाले ऐप्प को खरीद कर यूज़ करते है तो आपको बहुत से और फ़ीचर्स यूज़ के लिए मिल जाता है।

 ◆2.  VivaVideo : Video Editor And Photo Movie –

VivaVideo : यह ऐप्प भी एक सबसे अच्छा और पॉवरफुल वीडियो एडिटर ऐप्प हैं, जिसके प्लेस्टोर से लगभग 100M + के Downloads है और 4.6 की रेटिंग्स हैं। इसमे आप अपने सभी तरह के वीडियोस और फ़ोटो Slide Show को बना सकते हैं  और अपने वीडियो को Trim या Crop कर सकते हैं। साथ ही आपको इसमे 100 से भी ज्यादा वीडियो के  Filters और Effects मिल जाता हैं जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को और अच्छा बना सकते हैं।

 

विवा वीडियो एडिटर ऐप्प का भी एक Paid वर्ज़न ऐप्प है जिसमे आपको बहुत से और विकल्प और फ़ीचर्स मिल जाता हैं, जिसमे आपको और अच्छा Filterऔर Effect देखने को मिल जाता हैं।

 

पर अगर आप इसके Free वाले वर्ज़न का उपयोग करते है तो आपको आपके वीडियो में बनने के बाद इसका Water Mark दिखता हैं जो इसके फ्री वर्जन वाले ऐप्प में मिलता ही हैं।

◆ VivaVideo Editor Best Features-

  • Editing Tools to Trim and Merge clips in Storyboard Editing Mode.
  • Total video Speed control with Slow/Fast Motion Control with Playback Speeds up to 0.2s
  • Have you ever Tried PhotoViVa Editing Pictures & created Movie using Pics Editor?
  • Video Maker with Music – Create your own Video show using Viva Video Editor.
  • Turn your Photos into Movie and Slideshow Masterpieces with just a few Clicks!
  • New Music library that Features even More.
  • Merge clips into one Story with a Versatile range of Collage Templates.
  •  Video Montage – Create Viral Video.

 ◆3.  FilmoraGo : FreeVideo Editor –

FilmoraGo : यह ऐप्प WonderShare के अंतर्गत आता हैं जिसका PC के लिए सबसे बड़ा और अच्छा Software हैं, इसका पूरा नाम  WonderShare FilmoraGo हैं। अगर इस App की प्लेस्टोर पर Download की बात करे तो इसके 10M+ के Downloads हैं जिसको यूज़र्स ने 4.4 की Ratings दिया हुआ हैं।

 

इसकी मदद से आप अपने वीडियो को बिल्कुल PC के जैसे एडिट कर सकते हैं। जहाँ आपको इसमे कई तरह के स्पेशल एफ्फेक्ट और Transition देखने और यूज़ करने के लिए मिल जाता हैं, साथ ही आप इसमे अपने Text को भी स्टाइलिश बना सकते हैं। और आपको इसमे यूज़ करने के लिए Free Music भी मिल जाता हैं जो वीडियो को और बेहतर बना देता है।

◆ FilmoraGo Android Video Editor Features –

  • Import photo and video clips.
  • Preview clips in Real-time.
  • Choose from stylish themes of FilmoraGo.
  • Add music from FilmoraGo’s library of licensed songs
  • Use music from your own device
  • Square: most popular 1:1 for Instagram
  • Cinema: classic 16:9 for Youtube
फिल्मोरा गो में भी आपको अगर वीडियो में से इसका WaterMark हटाना चाहते हैं तो आपको इस App को खरीदना होगा।

 ◆4.  Power Director Video Editor App –

PowerDirector-Videobearbeitung
PowerDirector-Videobearbeitung
PowerDirector : इस ऐप्प के PlayStore पर 10M+ के Downloads हैं और 4.5 ★ की Ratings हैं, जिसको लोगो ने खूब पसंद किया हैं, अब अगर इसके खास फ़ीचर्स की बात करे तो आप इसमे 4K Videos को भी बड़े ही आसानी से Edit कर सकते हैं और साथ ही Slow Motion Videos को भी बना सकते हैं।

 

साथ ही में आपको इसमे कई प्रकार के बढ़िया Effects भी देखने को मिल जाता है जिसको आप अपने वीडियो में लगा सकते हैं, सभी Editors की तरह ही आप इसमे Transition और Text को भी एडिट कर सकते हैं। पर आपको बता दु की सभी Video Editor Apps की तरह ही इसका भी एक Paid वर्ज़न हैं, जिसको आपको खरीदना होगा। अगर आप नही खरीदते है तो इसमे भी आपको इसका WaterMark दिखेगा।

 ◆5.  Quik : Free Video Editor For Photos, Clips, Music –

Quik : ये Video Editor ऐप्प बिल्कुल फ्री हैं, जिसको आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं, इसमे आपको सभी तरह के फ़ीचर्स है उनको आप Free में यूज़ कर सकते है। इसमे भी आप अपने वीडियो को Trim, Crop के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

 

इसके साथ ही आपको इसमे कुछ Free Effects भी मिल जाता हैं जो आपके वीडियो एडिट करने के तरीके को और अच्छा बना देता हैं। और इस Quik वीडियो एडिटर में कोई भी इसका Water Mark नही आता हैैं जो आपके यूजर Experience को और बढ़ा देता हैं।

 

तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की ये Top 5 Free Professional Video Editor Apps के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा और आप इसके कुछ फ़ीचर्स के बारे में भी समझ गए होंगे। अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद ।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *