फोन को ट्रैक कैसे करें? फोन ट्रैक करने के लिए सबसे आसान तरीके

Deepak Singh
8 Min Read

फोन को ट्रैक कैसे करें? आज के समय में फोन ट्रैकिंग से जुड़ी कई सारे सवाल होते है। लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या वे अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं या कोई और उनके फोन को ट्रैक कर सकता है? फोन नंबर को फ्री में कैसे ट्रैक करें? IMEI नंबर वाले फोन को कैसे ट्रैक करें? Google Maps का उपयोग करके फ़ोन को कैसे ट्रैक करें? आदि जैसे कई सारे सवाल है, जिसके बारे में जानना चाहते हैं।

फोन को ट्रैक कैसे करें?

तो दोस्तो आज के आर्टिकल में फोन ट्रैकिंग से जुड़ी जानकारी बताई गई है। जिसमें बताया है कि फोन को कैसे ट्रैक करें और अपने मोबाइल फोन को ट्रैक करने के अलग अलग तरीके के बारे में बताया है।

तो आइए जानते हैं फोन को कैसे ट्रैक करें? फोन ट्रैकिंग के लिए सबसे आसान तरीके

IMEI नंबर का उपयोग करके फ़ोन नंबर को कैसे ट्रैक करें?

फोन पर IMEI नंबर डिवाइस की प्रमुख पहचानों में से एक है। IMEI नंबर वह है जो आपके फोन के खो जाने की स्थिति में उसे खोजने में मदद करता है।

IMEI पोर्टल का उपयोग आपके फोन को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, आज जब आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो पुलिस चोरी हुए या खोए हुए फोन को IMEI नंबर का इस्तेमाल करके आपके फोन को खोजती है। 

हर फोन का अपना एक IMEI नंबर होता है, इसलिए इसका उपयोग करके इसे ढूंढा या ट्रैक किया जा सकता है।

फोन नंबर को FREE में कैसे ट्रैक करें?

फोन को कैसे ट्रैक करें? फोन ट्रैक करने के लिए सबसे आसान तरीके

दोस्तों आप अपने फोन नंबर को फ्री में भी ट्रैक कर सकते हैं। आज, हर चीज के लिए एक मोबाइल ऐप है! Google Play और App Store पर कई सारे फ़ोन ट्रैकिंग ऐप्स हैं जो आपके फ़ोन को ट्रैक करने में आपकी सहायता करते हैं। इसके लिए, आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा प्रदान किया गया अपना फ़ोन नंबर add करना होगा।

यदि आपका फोन खो गया है, और आपका सिम भी खो गया है या मोबाइल में आपका सिम कार्ड नहीं है तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल नंबर को ट्रैक नही कर सकते हैं।

फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

आज, Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म आपके phone’s location खोजने के लिए कई सारे आसान तरीके प्रदान करते हैं। Android फ़ोन पर, आप Google Maps का उपयोग करके किसी भी फ़ोन के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

आप अपने लोकेशन को ट्रैक करने के लिए एंड्रॉइड पर Find My Device और आईफोन पर Find My Phone का भी उपयोग कर सकते हैं। फ़ोन के लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको जरूरी credentials को add करना होंगे।

बंद फोन को कैसे ट्रैक करें?

कई बार ऐसा होता है की आपका फोन खो चुका है और फोन बंद हो चुका है तो हम बंद फोन को कैसे ट्रैक करें? तो आप सिर्फ iphone को ट्रैक कर सकते है, यदि आपका आईफोन बंद हो चुका है तो भी आप उसे ट्रैक कर सकते हैं। यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप उसे ट्रैक नही कर सकते।

यहां आपके पास Bluetooth location नाम का एक फीचर है जो आपको अपना iPhone ढूंढने में और ट्रैक करने में सपोर्ट करता है।

लेकिन यदि आपके फोन की बैटरी खत्म हो गई है या यह इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है तो ऐसे में आप अभी भी फ़ोन के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं? तो जैसा कि ऊपर बताया कि यह सिर्फ iPhone में ही संभव है। यदि आपका फोन आईफोन है तो आप उसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

डेटा कनेक्शन के बिना फोन को कैसे ट्रैक करें?

कई बार होता है की आपके फोन में इंटरनेट नही है और आप उसे बिना इंटरनेट के ट्रैक कर सकते है? तो जी हां, आप Android और iPhone दोनों को बिना डाटा कनेक्शन के ट्रैक कर सकते है।

कई मैपिंग ऐप अभी भी बिना डेटा नेटवर्क के फोन को ट्रैक कर सकते हैं, क्योंकि हमारे फोन पर जीपीएस सेंसर में हमारे लोकेशन को ट्रैक करने के दो तरीके हैं, जिसमें Assisted GPS शामिल है जो आपके डेटा नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होने पर पास के सेल टाउन के लोकेशन का उपयोग करता है। इससे आप बिना डेटा कनेक्शन के फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

फोन कॉल लोकेशन को कैसे ट्रैक करें?

दोस्तो आप फोन कॉल के लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं। आप एक ऐप के जरिए फोन कॉल लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। फोन कॉल का लोकेशन खोजने के लिए यहां ऐप फोन के आईएमईआई नंबर और जीपीएस का उपयोग करता है।

जिसके बाद में ऐप्स आपके नजदीकी सेल फोन टॉवर का उपयोग करते हैं जिसका उपयोग फोन कॉल करने के लिए किया गया था। यह फोन कॉल लोकेशन को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है।

Google Maps का उपयोग करके फ़ोन को कैसे ट्रैक करें?

दोस्तो आप अपने मोबाइल को गूगल मैप्स की मदद से भी ट्रैक कर सकते हैं। इससे पहले जैसा आपको ऊपर बताया कि आप अपने Android फ़ोन पर Google Maps का उपयोग करके किसी फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले फाइंड माई डिवाइस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा, जो किसी फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। लेकिन इससे पहले आपको अपने Google खाते में लॉग इन करना होगा जो आपके फोन से जुड़ा हुआ है।

Final Conclusion:

तो दोस्तो आपने फ़ोन को ट्रैक करना जितना मुश्किल लोग समझते है, उतना मुश्किल नहीं है। हालांकि, सभी को सुरक्षित रखने के लिए, आपको फ़ोन को ट्रैक करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी। जैसे की फोन को ट्रैक करने के लिए आईएमईआई नंबर, आपका फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट और इस तरह के अन्य जानकारी देनी होती हैं।

एक बात का भी ध्यान रखे की फोन ट्रैक करने के लिए जानकारी सिर्फ उपयोगकर्ताओं/मालिकों के पास ही ये डिटेल होते हैं, इस डिटेल की मदद से ही यूजर फोन को ट्रैक कर सकते है। जब भी आप अपने फोन को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप उपर बताई गई जानकारी को फॉलो करके ट्रैक कर सकते हैं।

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में अब आपको फोन ट्रैक करने से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होगे। फिर भी आपको फोन ट्रैक करने में या इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *