WiFi Calling क्या हैं? ऐसे जाने आपके फोन में वाईफाई कालिंग फ़ीचर है कि नही

WiFi Calling क्या हैं? ऐसे जाने आपके फोन में वाईफाई कालिंग फ़ीचर है कि नही
हाल ही में आया WiFi कालिंग का यह फीचर बहुत ही कमाल का हैं, जिसे यूज़र्स अब अपने उपयोग में लेना चाहते हैं। अगर आप भी वाईफाई कॉलिंग के इस फ़ीचर का आनंद उठाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए कि आपका टेलीकॉम ऑपरेटर और आपका फोन इसको सपोर्ट करता है कि नहीं और आपके फोन में चलेगा कि नही।

 

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते स्तर में अब इन दिनों टेलीकॉम इंडस्ट्री WiFi Calling यानी Voice Over WiFi (VoWifi) के फ़ीचर को लेकर काम कर रहे है। जिसमे इस फीचर की मदद से यूज़र्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वाईफाई की मदद से कॉल कर सकते हैं।

 

हालांकि यह सर्विस तब ज्यादा अच्छा और कारगर तभी साबित होता है जब फोन में नेटवर्क नही होता हैं उस समय यूज़र्स ऐसी कंडीशन में वाईफाई कालिंग के इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

 

वही Airtel और Reliance Jio ने पहले ही WiFi Calling के इस सर्विस को देश में लॉन्च कर दिया है साथ ही वोडाफोन भी जल्द ही इस सर्विस को लाने वाला है। वही अगर आप BSNL में इस सर्विस को यूज़ करना चाहते है तो उसके लिए आपको पे करना पड़ता हैं।

 

WiFi (VoWifi) Calling कॉलिंग क्या हैं?

WiFi Calling क्या हैं? ऐसे जाने आपके फोन में वाईफाई कालिंग फ़ीचर है कि नही
जैसा कि आपको बता चुके है कि वाईफाई कॉलिंग उस समय काम मे आता है जब आपके फोन में नेटवर्क नही होता है या नो सिग्नल दिखा रहा होता हैं। ऐसे समय मे वाईफाई कॉलिंग का यह फीचर बहुत ही काम मे आता हैं।

 

आपके घर या ऑफिस में WiFi लगा हुआ है और उसका नेटवर्क स्ट्रांग है तो आप बड़े ही आसानी से इस वाईफाई कॉलिंग के फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

 



 

वही इस से आपके Call ड्रॉप होने की चांसेस कम हो जाता हैं। यह कई सूरतों में नार्मल कॉलिंग के मुकाबले फोन पर बातचीत के दौरान अच्छी और क्लियर आवाज देता है।

 

WiFi Calling फीचर को कैसे यूज़ करें?

जियो के साथ एयरटेल भी वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करता हैं तो अगर आप Jio या Airtel यूजर है तो आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के वाईफाई कॉलिंग के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग करने का आनंद उठा सकते हैं।

 

इस काम के लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में यह देखना होगा कि वो WiFi Calling के इस फ़ीचर को सपोर्ट करता है कि नहीं अगर आपके फोन में यह फीचर है तो आप इस WiFi Calling के फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

 

जाने कि फोन में WiFi Calling के फीचर है कि नही?

यह फीचर हर स्मार्टफोन में सपोर्ट नही करता है। Wi-Fi Calling यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही आया है या उनको सपोर्ट दिया गया हैं।

 

अगर आपको इसके बारे में जानना है तो आप अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के वेबसाइट पर जाके देखना होगा कि वहां पर आपका फोन लिस्टेड है या नही। अगर आपका फोन उनके लिस्ट में है और आपका फोन सपोर्ट करता है तो आप अपने फोन की सेटिंग में चेक कर सकते हैं।

WiFi Calling क्या हैं? ऐसे जाने आपके फोन में वाईफाई कालिंग फ़ीचर है कि नही

  • अपने फोन की सेटिंग में जाए।
  • यहां आपको ‘Network And Connectivity‘ के सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अगर आपके फ़ोन में WiFi Calling फ़ीचर सपोर्टेड है तो यहां पर WiFi Calling का ऑप्शन मिल जाएगा जिसको आप सिम्पली एक्टिवेट कर सकते हैं।

 

BSNL यूज़र्स के लिए WiFi Calling

वाईफाई कॉलिंग की यह सुविधा एयरटेल और जियो यूज़र्स के लिए तो मुफ्त है और साथ ही आपको इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही करनी पड़ती है।

 

 

पर BSNL यूज़र्स को वाईफाई कॉलिंग के इस सर्विस को यूज़ करने के लिए 1,099 रुपये की रजिस्ट्रेशन फी भी जमा करना होता हैं और साथ ही ‘BSNL Wings App‘ जरूरत पड़ती है।जिसको आपको अपने फोन में इंस्टॉल करना पड़ता है जिसके साथ यह सर्विस काम करती हैं।
Deepak Singh
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मैं इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करता हूं.