Top 5 Best Apps For Share Market Detail In Hindi

Jaypal Thakor
13 Min Read

दोस्तो पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में काफी सारे लोगो का इंटरेस्ट बढ़ा है। सब लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं। लेकिन लोगो को सही जानकारी नहीं है। आज ऐसी कई सारी मोबाइल ऐप भी मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल की मदद से शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैने शेयर मार्केट के लिए बेस्ट ऐप (Top 5 Best Apps For Share Market Detail In Hindi) के बारे में जानकारी दी है, तो आइए जानते हैं…

शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट मोबाईल ऐप (Best Apps For Share Market)

दोस्तो यहां पर नीचे मैने शेयर मार्केट के लिए बेस्ट ऐप की लिस्ट और उससे जुड़ी जानकारी दी है। तो आइए जानते है-

1. Upstox Pro App

शेयर मार्केट में Upstock काफी पॉपुलर और पसंदीदा नाम है, जिसका इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए और पैसे इन्वेस्ट करने के लिए किया जाता है। अपस्टॉक्स प्रो ऐप को उपयोग करने में और काफी आसान इंटरफेस के साथ कई ट्रेडिंग ऑप्शन भी देता है और इसके अलावा श्री रतन टाटा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने इस ऐप को सपोर्ट किया है।

आप extensive charts की मदद से स्टॉक, म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड जैसे कई सारे चीजों में इन्वेस्ट और ट्रेड कर सकते हैं।

Upstox App Features:

अपस्टॉक्स प्रो वेबसाइट और मोबाइल वर्जन में उपलब्ध है और यूजर को फास्ट ट्रेडिंग करने का अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लेटफ़ॉर्म में यूजर को कई सारे फीचर भी मिलते है जैसे:

  • अपनी पसंदीदा स्टॉक खोजने के लिए यूनिवर्सल सर्च टूल
  • स्टॉक्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस और करेंसी में ट्रेडिंग के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म
  • कई सारे पावरफुल चार्ट ऑप्शन, जिसमे 100 से भी ज्यादा टेक्निकल इंडिकेटर मौजूद है, जिसे अप्लाई कर सकते हैं।
  • अलग अलग टाइप और ड्रॉइंग स्टाइल
  • चार्ट से सीधे ट्रेड करने की फैसिलिटी
  • अनलिमिटेड प्राइस अलर्ट और इंस्टेंट अपडेट
  • स्टॉक को Quick buying और Selling का ऑप्शन
  • ब्रैकेट ऑर्डर और कवर ऑर्डर।
  • आपको आपके पसंदीदा शेयरों की कीमतों के बारे में नोटिफाई करता है।

Upstox के Pros

  • इंस्टेंट इन्वेस्टिंग
  • आसान चार्ट ऑप्शन
  • लिमिट ऑर्डर, आफ्टर मार्केट ऑर्डर और भी कई सारे फीचर

Upstox के Cons

  • Upstox के वेब वर्जन को समझना काफी कठिन है।

Upstox App की Price

  • स्टॉक, म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में ट्रेड करने पर ₹0 कमीशन।
  • सभी इंट्राडे और एफ एंड ओ, करेंसी और कमोडिटी ऑर्डर के लिए 0.05% या ₹20 तक।

आपको Upstox App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

अपस्टॉक्स ऐप एक ट्रस्टेड ट्रेडिंग सॉल्यूशन ऐप है। जिसमे आप प्राइस अलर्ट सेट कर सकते हैं और अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट करने का निर्णय लेने के लिए चार्ट के अलग अलग ऑप्शन भी प्रदान किया जाता हैं।

2. Zerodha Kite

Zerodha Kite App भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत अगस्त 2010 में हुई थी। Zerodha Kite App में बीएसई, एनएसई और एमसीएक्स में इक्विटी, इक्विटी एफएंडओ, कमोडिटी और करेंसी एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए low cost brokerage ऑफर प्रदान करता है।

इसके अलावा Zerodha Kite App में, डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर डिपॉजिटरी सेवाएं और म्यूचुअल फंड भी प्रदान करता है। पूरे भारत में इसके 5 मिलियन से अधिक यूजर हैं। Zerodha Kite अपने यूजर को काफी सारे स्टॉक में ट्रेड करने का ऑप्शन प्रदान करता है, जिसे आप अपने मोबाइल ऐप से भी ट्रेड कर सकते हैं।

Zerodha Kite App Features:

  • Zerodha Kite के मोबाइल ऐप का उपयोग करना काफी आसान है।
  • अपने पसंदीदा शेयरों को पिन कर सकते हैं।
  • आपको मार्केट की खबरें देता है और आपको उन न्यूज के बारे में अपडेट रखता है जो शेयरों के प्राइस में बदलाव का कारण बन सकती हैं।
  • ऑर्डर प्लेस करने के लिए एडवांस ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि ब्रैकेट ऑर्डर, कवर ऑर्डर, आफ्टर मार्केट आर्डर और इससे ज्यादा अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं।
  • मार्केट की कंडीशन को evaluate करने में आपकी मदद के लिए 6 प्रकार के चार्ट मिलते है।

Zerodha Kite App के Pros:

  • Zerodha Kite App 10 अलग अलग रीजनल भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मार्केट की स्थितियों को देखने के लिए extensive चार्ट भी मिलते है।
  • ऑर्डर की लिमिट करने का ऑप्शन

Zerodha Kite App के Cons:

  • म्यूचुअल फंड में आप ट्रेडिंग नहींकर सकते हैं।
  • आपको प्राइस अलर्ट का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Zerodha Kite App की Price:

  • ₹0 इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों के लिए।
  • इंट्राडे और एफएंडओ के लिए प्रति ट्रेड ₹20 या 0.03% (जो भी कम हो)।

आपको Zerodha Kite App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

Zerodha Kite App का इस्तेमाल आप आपकी पसंदीदा भाषा में कर सकते है। यह आपको मार्केट की स्थितियों को अपनी इच्छानुसार देखने के लिए 6 प्रकार के चार्ट प्रदान करता है।

3. Angel Broking

एंजेल ब्रोकिंग भारत का सबसे अच्छा स्टॉक मार्केट ऐप है। जिसकी शुरुआत 1987 में हुई थी, इसके आज लगभग 1.4 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर हैं। Angel Broking App में आप तैयार क्यूरेटेड पोर्टफोलियो प्राप्त कर सकते हैं या इसे एक्सपर्ट द्वारा मैनेज किया जाता हैं।

Angel Broking App Features:

  • एक्सपर्ट द्वारा किए गए रिसर्च की मदद से मार्केट को एनालाइज कर सकते हैं।
  • अपने पोर्टफोलियो को मेंटेन कर सकते हैं
  • स्मॉल स्मॉल cases की मदद से आप एक diversified, low-cost portfolio बना सकते हैं।
  • रेडीमेड पोर्टफोलियो को चुन सकते हैं।
  • इंटरनेशनल स्टॉक में भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Angel Broking App के Pros:

  • कोई ब्रोकरेज चार्जेस नहीं है।
  • पोर्टफोलियो मैनेज करना काफी आसान है।
  • छोटे छोटे स्टॉक में निवेश करके आप कम लागत वाला पोर्टफोलियो बना सकते हैं।
  • फ्रेक्शनल इन्वेस्टमेंट

Angel Broking App के Cons:

  • जब भी आपको एक ट्रेड करते हैं तो आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट होने के बाद ₹20 per executed order चार्ज देना होता है।

Angel Broking App की Price:

  • ₹0 सभी सेगमेंट में डिलीवरी ट्रेड और ट्रेड पर ब्रोकरेज फीस

आपको Angel Broking App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

एंजल ब्रोकिंग एप भारत में बेस्ट स्टॉक ट्रेडिंग एप है। जो लोग स्टॉक मार्केट में नए हैं उनके लिए यह ऐप बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा यह ऐप वे छोटे छोटे cases में फ्रेक्शनल इन्वेस्टमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट की पेशकश करते हैं, जो इस फील्ड में शुरुआत करना चाहते हैं या जो लोग नए है, इन लोगों के लिए यह ऐप बहुत फायदेमंद हो सकता है।

4. Groww App

जब भी कोई नया बंदा स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी जनता हैं तो Groww ऐप के बारे में जरूर सुना होगा। ग्रो ऐप इंडिया में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए एक बेस्ट ट्रेडिंग ऐप है। ग्रो ऐप में गोल्ड, स्टॉक, फिक्स डिपॉजिट और कई सारे चीजों में ट्रेडिंग करने का ऑप्शन प्रदान करता है और इसी वजह से यह काफी लोकप्रिय बना है।

Groww App Features:

  • गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉज़िट, नेशनल और उस स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और F&O में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
  • सीखने के लिए कई सारे रिसोर्सेज मौजूद है।
  • प्रति दिन ₹50,000 या कुल निवेश किए गए पैसे का 90% (जो भी कम हो) उसमे से एक निकाल सकते है।
  • मार्केट ट्रेंड को स्टडी करने के लिए एडवांस चार्ट भी मिलते हैं।

Groww App के Pros:

  • अकाउंट खोलने का फीस नहीं।
  • Account Maintenance Charges नहीं।
  • ISO 27001:2013 certification सुनिश्चित करता है कि आपकी जानकारी एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित है।

Groww App के Cons:

  • इस ऐप में आप एडवांस ऑर्डर नही कर सकते हैं।

Groww App की Price:

  • 20₹ या 0.05% का ट्रेड ब्रोकरेज चार्ज देना होता है।
  • फ्यूचर्स और ऑप्शंस के लिए 20 रुपये प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज शुल्क

आपको Groww App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

ग्रो ऐप आपको गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और ग्लोबल स्टॉक्स में निवेश करने देता है और आपको सीखने के संसाधन प्रदान करता है ताकि आप स्व-निर्देशित निवेश कर सकें।

5. 5Paisa 

5paisa एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप में से एक है। स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए 5Paisa ऐप भी काफी अच्छा ऐप है।

इस ऐप में आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए और रिसर्च करने के लिए कई सारे अलग अलग एडवांस चार्ट मिलते है और इसका यूजर इंटरफेस भी नए लोगो के लिए काफी फायदेमंद है। इस ऐप में आपको कई सादे लर्निंग रिसोर्सेज भी मिल जाते है और ऑटो इन्वेस्टिंग का फीचर इस ऐप को स्टॉक मार्केट में इन्वेसमेंट के लिए टॉप स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग एप बनाता है।

5Paisa App Features:

  • 5Paisa App में आप स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड, करेंसी, कमोडिटी इत्यादि जैसे और भी ट्रेड कर सकते हैं
  • अपने इन्वेस्टमेंट गोल को पूरा करने के लिए ऑटो इन्वेस्टिंग फीचर है जो काफी अच्छा है।
  • 5Paisa App का यूज़र इंटरफ़ेस काफी आसान है।
  • किसी भी स्टॉक को Buy और Sell करना काफी आसान है। इसमें आप से सिंगल क्लिक में Buy ओर Sell कर सकते हैं।
  • मार्केट की चहल को जानने के लिए आपको कई सारे एडवांस चार्ट फीचर भी मिल जाते हैं।

5Paisa App के Pros:

  • कई सारे रिसर्च टूल मिलते हैं
  • इस्तेमाल करना आसान है
  • ऑटो इन्वेस्टिंग
  • सीखने के लिए कई सारे रिसोर्स मिलते है
  • म्यूचुअल फंड ट्रेडिंग पर ₹0 कमीशन।

5Paisa App के Cons:

  • ‘ट्रेड ऑन कॉल’ के लिए ₹100 प्रति कॉल फीस

5Paisa App की Price:

  • ₹20 प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज फीस
  • पावर इन्वेस्टर पैक: ₹499 फीस हर महीने
  • अल्ट्रा ट्रेडर पैक: ₹999 फीस हर महीने

आपको 5Paisa App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

5Paisa में ऑटो निवेश, सीखने के कई सारे रिसोर्स, और बहुत सारी नए अच्छे फीचर मिलते हैं।

Final Conclusion:

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैने शेयर मार्केट के लिए बेस्ट ऐप के बारे में जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको बेस्ट मोबाइल ऐप, उससे जुड़े फीचर, ऐप के फायदे नुकसान और क्या आपको यह ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं के बारे में जानकारी दी है।

दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपने लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अपना बेस्ट ऐप पसंद कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में आपको “शेयर मार्केट के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?” सवाल से जुड़ी सारी जानकारी मिल चुकी होगी।

इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *