Tekken 3 Kaise Download Kare? यदि आप एंड्रॉइड यूजर है और आपको फाइटिंग गेम खेलना पसंद है तो आपने Tekken 3 Game के बारे में जरूर सुना होगा!
क्या आप भी अपने मोबाइल और लैपटॉप Tekken 3 Game Download करना चाहते हैं? तो आज आप सही जगह पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि मोबाइल में और लैपटॉप में Tekken 3 Game Download कैसे करे?
तो आइए जानते हैं….
Table of Contents
Tekken 3 Kaise Download Kare?
यदि आप एंड्राइड यूजर है तो आप यह साधारण स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल में Tekken 3 Fighting Game Download कर सकते हैं।
गेम डाउनलोड करने के स्टेप इस तरह है –
- अगर आप मोबाइल में Tekken 3 डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना होगा।
- आप Chrome ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं।
- अब आपको गूगल पर “Tekken 3 Apk Download” सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने अनेक वेबसाइट ओपन होगी, इनमे से किसी पर भी क्लिक करके आप Tekken 3 Download कर सकते हैं।
यहां पर ध्यान रखे की आप जो भी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करे तो वो एक ट्रस्टेड ऐप हो!
Tekken 3 Game Install कैसे करें?
अगर आप मोबाइल के थोड़े भी जानकार है तो आपको पता होगा की हम यदि किसी भी थर्ड पार्टी से एप्प या गेम डाउनलोड करते है तो उसे इनस्टॉल के समय हमें Unknown Sources मोबाइल में एनेबल करना पड़ता है।
Tekken 3 को भी डाउनलोड करने के बाद आपको इनस्टॉल करते वक्त Unknown Sources को Enable करना होगा।
- इनेबल करने के बाद आपको अपने फाइल मैनेजर में जाना है।
- फाइल मैनेजर में आपको डाउनलोड सेक्शन में जाना है और Apk को इंस्टॉल करना है।
- अब आपके एंड्राइड मोबाइल में Tekken 3 Game Install हो जाएगा।
PC/Computer में Tekken 3 Game कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें?
यदि आप Tekken 3 फाइटिंग गेम अपने कंप्यूटर में खेलना चाहते है तो आपको Tekken 3 अपने PC/Computer में डाउनलोड करना होगा। आप यह स्टेप फॉलो करके यह गेम अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है –
Step 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
Step 2: अब Google.com पर जाएँ और सर्च करें “Tekken 3 For PC” आपको अनेक वेबसाइट नजर आएगी।
Step 3: इनमे से आप किसी भी trusted वेबसाइट से Tekken 3 कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 4: आप चाहे तो इस “Download Tekken 3 For Pc” पर जाकर भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 5: यह एक ज़िप फोर्मेट में आपको मिलेगा। इसे किसी भी एक्सट्रेक्ट सॉफ्टवेर से एक्सट्रेक्ट करें। (आप WINRR का उपयोग कर सकते है।)
Step 6: अब इसमें “Tekken 3” लिखी एक फाइल आपको मिलेगी, उस पर जाएँ।
Step 7: “Register Tekken” लिखा आएगा उस पर क्लिक करें।
Step 8: क्लिक के साथ ही गेम शुरू हो जाएगा, इसे आपको इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है आप इसे अपने कंप्यूटर में सीधे ऑनलाइन खेल सकते है।
Tekken 3 Game कैसे खेलें?
Step 1: सबसे पहले अपने फोन में या लैपटॉप में गेम को ओपन करें।
Step 2: प्ले गेम पर जाएँ।
Step 3: अब Arcade Mode सेलेक्ट करें।
Step 4: अपने प्लयेर चुने।
Step 5: अब आपका गेम शुरू हो गया है आप इसे आसानी से खेल सकते हैं।
Step 6: इसमें आपको अनेक कैरेक्टर मिलेंगे जो आपको काफी आकर्षित करेंगे।
Tekken 3 Character List
इस गेम में आपको फाइटिंग करैक्टर देखने को मिलेंगे, यह काफी आकर्षक और आपको आकर्षित करने वाले होंगे। इस गेम को यूजर की पसंद के अनुसार बनाया गया है आप इनमे से कोई भी करैक्टर उपयोग कर सकते है।
Tekken 3 Character list इस तरह है –
- Anna Williams
- Bryan Fury
- Dr. Bosconovitch
- Eddy Gordo
- Forrest Law
- Gon
- Heihachi Mishima
- Hwoarang
- Jack
- Jin Kazama
- Julia Chang
- Jun Kazama
- Kazuya Mishima
- King
- Kuma
- Lei Wulong
- Ling Xiaoyu
- Mokujin
- Nina Williams
- Ogre
- Panda
- Paul Phoenix
- Tiger Jackson
- Yoshimitsu
मोबाइल और कंप्यूटर कौन सा बेस्ट है Tekken 3 Gaming के लिए
अगर मैं अपना एक्सपीरिएंस के अनुसार बताऊं तो आप इस गेम को कंप्यूटर में खेलेंगे तो यह गेम काफी अच्छा लगेगा।
चूँकि कंप्यूटर स्क्रीन और कंप्यूटर में अच्छा ग्रापिक्स होने के कारण यह गेम आपको काफी पसंद आएगा। लेकिन अगर अच्छा फाइटिंग गेम खेलना चाहते है तो आप इसे मोबाइल पर भी खेल सकते है।
मोबाइल पर सिर्फ स्क्रीन का डिफ़रेंस होगा बाकी गेम अच्छा और आपको मनोरंजन करने वाला होगा।
Final Conclusion –
तो दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Tekken 3 Kaise Download Kare? इस आर्टिकल को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप में Tekken 3 Game Download कर सकते हैं।
- FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?
- मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें?
- WhatsApp Details Kaise Nikale?
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी और इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।