Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone

9 Min Read
नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone के बारे में जानने वाले हैं जो कही ना कही काम मे आ ही जाता है, वैसे ये Code इतने काम है कि एक बार आप इसके बारे के जान गए तो आप इन कोड को भूल नही पाएंगे।

Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone

आज कल हमारा ज्यादा तर समय हम अपने Android Smart Phones के साथ ही गुजरता हैं यह एक तरीके से हमारे दोस्त बन चुके हैं, जिसमे अब हम ज्यादातर इसे ही याद करते हैं। किसी बात से परेशान होते है तब इसका ही आसरा होता हैं।

 

आप लोगों में से ज्यादातर लोगों के पास Smart Phone होगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसकी कीमत भी कम होता हैं, तो दोस्तो आज मैं आप सबको इस जुड़ी कुछ काम की Code के बारे में बताने जा रहा हूं।

 

जिसकी मदद से आप वो सब काम कर पाएंगे या जान पाएंगे जिसके लिए आप या तो फ़ोन को Root करते हैं या थर्ड पार्टी Apps का सहारा लेते हैं।

 

ऐसे अब अगर आप अपने फ़ोन की पूरी इन्फॉर्मेशन रखना चाहते है या फ़ोन से जुड़े कुछ शॉर्टकट को आसानी से करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरा पढ़ते रखिए, क्योंकि इसमें बताये गए Hidden Codes सायद कही आपके काम में आ जाए।

 

Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone –

Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone
दोस्तों अब जिन Codes के बारे में मैं आप सभी को बताने वाला हु, उसकी मदद से आप बहुत से अपने फ़ोन से जुड़ी जानकारियों को ले पाएंगे, ऐसा करने के लिए सिर्फ आपको अपने फ़ोन के Dial Pad पर इन बताए गए नंबर को टाइप करना हैं।

 

ध्यान दे :- बताए गए Codes सिर्फ आपके जानकारी के लिए हैं, इसका उपयोग ध्यान से करें क्योंकि इनमें ऐसे कई कोड है जिसकी वजह से आपके फ़ोन का Data Delete हो सकता हैं, या इस से आपके फोन में कोई प्रॉब्लम आ सजता हैं तो कृपया इसका उपयोग ध्यान पूर्वक करें।

 

Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone पूरी जानकारी हिंदी में –

*#12580*369* :- इस Code की मदद से आप अपने फ़ोन का Software Or Hardware Information को जान सकते हैं।

 

*#*#34971539#*#*  :- इस कोड की मदद से आप अपने फ़ोन के Camera से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

*2767*3855# :- इस Code का उपयोग जरा ध्यान से करें क्योंकि इस कोड को डायल करने के बाद आपका फ़ोन Reset हो जाएगा, मतलब आपके फ़ोन की पूरी Memory Delete हो जाएगा। इस कोड का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करें और अपने फ़ोन का Backup लेना न भूलें।

 

*#*#7780#*#*  :- इसकी मदद से आप अपने फ़ोन के सभी Google Account को Remove कर सकते हैं साथ ही आप Application And Data को भी Clear कर सकते हैं और Factory Setting को Restore कर सकते हैं।

 

*#*#2664#*#* :- यह कोड तब काम आएगा जब आपको लगे कि आपके Display पर टच सही से काम नही कर रहा है, मतलब यह कि आप इस Code की मदद से अपने Touch Screen को Test कर सकते हैं कि वह सही से काम कर रहा है कि नहीं।

 

*#8736364# :- इस कोड की मदद से आप OTA Update Menu में जा सकते हैं।

 

*#06# :- शायद आप इस कोड के बारे में पहले ही जानते हो, क्योंकि इस कोड की मदद से आप अपने फ़ोन का IMEI Number को जान सकते हैं, जो फ़ोन की पहचान होता हैं जिसकी मदद से पुलिस फ़ोन को Track कर पाती हैं।

 

*#*#4636#*#* :- इस कोड को डालते ही आपको आपके फ़ोन का सभी बेसिक इंफोर्मेशन्स मिल जाएगा जैसे – Battery, Phone Details, WiFi, App Usage के साथ आपको सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगा।

 

*#*#0842#*#* :- इस कोड की मदद से आप अपने फ़ोन के Vibration को Test कर सकते हैं।

 

*#*#7594#*#* :- यह Code आपके फ़ोन के Power Button के Behavior को बदलने के लिए है, मतलब आप अगर चाहे तो इस पर किसी भी तरह का कमांड सेट कर सकते हैं, जिसमे आप चाहे तो बिना किसी ऑप्शन के Power Button दबाने पर आपका फ़ोन Direct Off हो जाएगा। या आप इस पर (Silent Mode, Airplane Mode Or Direct Power Off) का ऑप्शन सेट कर सकते हैं।

 

Android Phone Secret Codes For Phone Services –

Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone
*#21# :- इस कोड के इस्तेमाल से आप यह जान पाएंगे कि आपका Message, Call या फिर कोई और डाटा किसी दूसरी जगह पर Divert तो नही किया जा रहा हैं।

 

*#62# :- यह कोड तब काम मे आता है जब आपका फ़ोन नंबर No Service बोलता हैं, तब ऐसे में आप इस कोड को डायल करके आप पता कर सकते है कि आपका नंबर किसी और नंबर पर Redirect तो नही किया गया।

 

*#*#8351#*#* :- इस Code की मदद से आप Voice Dialing Logging Mode को Enable कर सकते है वही आप इस *#*#8350#*#* कोड को डायल करके आप इस Mode को Disable कर सकते है।

 

*#*#197328640#*#* :- इस कोड की मदद से आप Test Mode को Enable कर सकते हैं Service Activity के लिए साथ ही आप इसको यहां से Enable कभी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अलग अलग तरह के Tests को Run और Settings को बदल सकते हैं Service मोड़ के अंदर।

 

#002# :- इस Code की मदद से आप अपने फ़ोन के सभी Forwarding को एक बार मे Deactivate कर सकते हैं, आपको अगर लगता है कि आपका फ़ोन Call कही और डाइवर्ट किया गया है तो ऐसे में यह कोड आपके काम आ सकता हैं।

 

*43#  :- इसकी मदद से आपके अपने फ़ोन पर Call Waiting Service को स्टार्ट कर सकते हैं, और दोबारा इस नंबर को डायल करने पर उसको बंद भी कर सकते हैं।

 

Final Words –

दोस्तो ये है कुछ Android Phone के Secret Codes जो कभी न कभी आपके काम मे आ सकते हैं, पर यह कोड सिर्फ Android फ़ोन के अंदर ही काम करेंगे और अगर आप इसको IOS में Try करेंगे तो काम नही करेगा। इन Codes में से कुछ Code ऐसे भी है जो सभी फ़ोन्स में काम नही करते हैं।

 

कुल मिलाकर इन कोड्स की मदद से आप अपने फ़ोन के कई ऐसे काम कर सकते हैं या इनकी मदद से इनेबल कर सकते हैं जिसके लिए आपको Apps का सहारा लेना पड़ता हैं।

 

आपको यह जानकारी कैसी लगी और इन Codes में से कौन सा कोड आपके फ़ोन में Work नही किया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए और जान गए होंगे इन Top 15 Secret Hidden Codes Of Android Phone। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *