मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें?

Deepak Singh
8 Min Read

आज ज्यादातर सभी लोग स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे है, बहुत कम लोग है जो पुराने वाले फोन का उपयोग करते है। जैसे जैसे नया स्मार्टफोन पुराना होता जाता है वैसे वैसे नई नई प्रोब्लम भी सामने आती है।

उसमे से सबसे बड़ी प्रोब्लम है की मोबाइल फोन हैक भी होना। कभी कभी हमारा स्मार्टफोन हैक हो जाता है, कभी ना कभी इस परेशानी का सामना आपने भी किया होगा तो क्या करे?

आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है, मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें?

मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें?

मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें?

यदि आपको लग रहा है की आपका मोबाइल हैक हो गया है या फिर आप कन्फर्म हो कि आपका मोबाइल हैक हो गया है तो आपको सबसे पहले यह काम करने चाहिए। ताकि आपको और ज्यादा नुकसान ना हो या फिर आपका डाटा चोरी ना हो –

मोबाइल डाटा ऑफ करें 

यदि आपका Mobile Hack हो जाता है तो सबसे पहले अपने मोबाइल का Data Off करें। चूँकि अगर कोई भी Spy App डाटा चोरी करता है तो वो इन्टरनेट के माध्यम से करता है। इसलिए Internet ऑफ करना बहुत आवश्यक है।

अनुपयोगी एप्स अनइनस्टॉल करें –


यदि आपने किसी तरह का अनुपयोगी या फिर कोई अदर सोर्स से एप्स डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत अनइनस्टॉल करें। आप अनुपयोगी सभी एप्लीकेशन अनइनस्टॉल करें।

Factory Reset करें –

अगर आपका मोबाइल हैक हुआ है तो हैकर बहुत सारे स्पाई एप्लीकेशन का उपयोग करता है। एप्लीकेशन हमारे मोबाइल में हमें दिखाई भी नहीं देती।
ऐसे में आपको अपने मोबाइल की Factory Reset करनी होगी। ताकि किसी भी तरह का स्पाई एप्लीकेशन आपके मोबाइल में ना रहें।

Password Change करें –

हमारे मोबाइल में अनेक ऐसी एप्लीकेशन होती है जिनका उपयोग हम अपने निजी कार्यों के लिए करते है। यदि इन एप्लीकेशन पर हमारा अकाउंट है तो मोबाइल हैक होने पर उन सभी एकाउंट्स के पासवर्ड बदलने चाहिए।

पासवर्ड काफी स्ट्रोंग उपयोग करें ताकि कोई आसानी से हैक ना कर पाए। चूँकि हमारे मोबाइल का एक्सेस हैकर के पास है तो वह हमारे एप्लीकेशन और सोशल एकाउंट्स हैक कर सकता है तो अपनी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द सोशल एकाउंट्स के पासवर्ड जरुर बदलें।

कैसे पता चलेगा की हमारा फ़ोन हैक हो गया है?

एंड्राइड मोबाइल हैक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंड्राइड मोबाइल हैक है या नहीं पता करने का पहला तरीका

आप अपने मोबाइल को ऑब्जर्व करें, उसमे होने वाले बदलाव, मोबाइल का बिहेवियर समझें। अगर आपको लगता है की आपका फ़ोन आपके बिना छुए ही ब्लिंक कर रहा है या फिर ऑटोमैटिक आपका डाटा खर्च हो रहा है।

तो आप समझ सकते है की आपका मोबाइल किसी ने हैक कर रखा है। अगर आपको ऐसा लगता है तो आप उपर बताये गये तरीको का इस्तेमाल करें।

एंड्राइड मोबाइल हैक है या नहीं पता करने का दूसरा तरीका

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आसान स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हो की आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं तो यह स्टेप है जिससे पता चल जाएगा की आपका एंड्राइड मोबाइल हैक हुआ है या नहीं –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ।
  • अब यहाँ पर “Free Spyware and Malware Remover” एप्लीकेशन सर्च करें।  
  • अब इसे डाउनलोड करें।
  • ओपन करने के बाद स्कैनिंग शुरू करें।
  •  यदि आपके मोबाइल में किसी तरह का Spy App होगा तो यह एप्प डिटेक्ट कर लेगा।
  •  अगर होगा तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उस एप्प को रेमुव कर पायेंगे।

एंड्राइड मोबाइल हैक कैसे होता है और बचने का तरीका

मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें?

मोबाइल हैक तभी होता है जब हम कोई गलती करते हैं। कितना भी बड़ा हैकर हो अगर हम गलती नहीं करेंगे तो कोई हमारे मोबाइल को हैक नहीं कर पायेगा। अक्सर हम यह गलतियाँ करते है और इसी कारण हमारा मोबाइल हैक होता है –   

एप्लीकेशन डाउनलोड –

यदि हम प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड ना करके किसी अन्य एप्लीकेशन स्टोर से एप्प डाउनलोड करते है तो हो सकता है उस एप्लीकेशन में स्पाई एप्प हो जो हमारे मोबाइल को हैक कर ले। इसलिए हमेशा प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करनी चाहिए।

पब्लिक Wifi का उपयोग –

बहुत बार हम पब्लिक WIFi उपयोग करते है, यह हमारी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। Wifi के जरिये हैकर हमारे मोबाइल तक पहुँचता है और अपना कोई स्पाई एप्प हमारे फ़ोन में इनस्टॉल कर देता है।

जिसके कारण हमारा मोबाइल हैक हो जाता है। इसलिए Public Wifi उपयोग ना ही करें तो बेहतर होगा।

अनजान लोगों को अपना मोबाइल ना दें –

अगर हमारे विरोधी बहुत ज्यादा है तो अपने मोबाइल को किसी अन्य को देने से बचें। हो सकता है वो किसी तरह का Spy App या Malware हमारे फ़ोन में इनस्टॉल कर दे।

और हमें पता ही नहीं चलेगा कब हमारे मोबाइल से डाटा चोरी हो गया। इसलिए हमेशा अपने मोबाइल का स्ट्रोंग पासवर्ड रखें।

सोशल मीडिया पर मिलने वाले लिंक –

मोबाइल/लेपटोप हैक करने का सबसे आसान तरीका यही है की किसी को भी सोशल मीडिया पर ऐसे स्पाई एप्प का लिंक देना। अगर आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करते है तो हो सकता है क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो जाए। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।

मोबाइल हैक होने के नुकसान

  • आपका पर्सनल डाटा किसी और के पास चला जाता है।
  • आपके मोबाइल में आपकी पर्सनल तस्वीरें किसी और के हाथ लग सकती है।
  • आपका बैंक अकाउंट भी हैक किया जा सकता है।
  • हो सकता है आपके ब्लैकमेल भी किया जाए।
  • आपकी निजी जानकारी जो आप किसी के साथ शेयर नहीं करते है वो आपके दुश्मन तक पहुँच सकती है।
  • whatsapp चैट लीक हो सकती है।
  • आपका ऑफिसियल डॉक्यूमेंट किसी अन्य के पास जा सकता है।

Final Conclusion

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में अपना जाना की मोबाइल फ़ोन हैक हो जाए तो क्या करें? इसके अलावा यह भी जाना की आपका फोन हैक कैसे होता है? यदि किसी कारण से हैक हो जाए तो कैसे अपने फोन को बचाए।

मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *