Table of Contents
GTA 5 Android Phone के लिए कैसे Download करें?
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप, अगर आप भी Games के फैन है और अपने PC और Android Phone में High Graphics वाले Games खेलना पसंद करते हैं और आपने फ़ोन में GTA 5 को खेलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए और इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हु की GTA 5 Ko Android Phone Me Kaise Dowoad Kare Aur Chalaye?
Contents
वैसे दोस्तों मैं आपको एक बात क्लियर कर देना चाहता हु की GTA 5 एक बहुत बड़ा गेम हैं यह साइज में भी बड़ा है और इसका Graphics भी बहुत ज्यादा अच्छा हैं। इसलिए यह गेम तो यानी GTA5 का ओरिजिनल वर्ज़न तो आप अपने फ़ोन में नही खेल सकते हैं पर इसको खेलना का दूसरा तरीका हैं, जो कि है इसके Mods के जरिए इस गेम को प्ले करना।
- Google प्लेस्टोर के Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps
- Aadhaar Virtual ID Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं इसको Online कैसे निकले?
- Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी
आप GTA 5 के Mods की मदद से अपने फ़ोन में इसका आनंद उठा सकते हैं बस इसके लिए आपके फ़ोन GTA SanAndreas Game का Origional वर्ज़न फ़ोन में होना चाहिए, क्योंकि अभी के समय मे इसके Low Size वाला गेम भी मौजूद हैं जिसमे समय यह काम न करें।
GTA 5 Mod Highlights –
इस Mod में आपको सब कुछ GTA 5 वाला ही होगा बस Game GTA Sanandreas होगा जिसमें आप इस मोड को अप्लाई करके बिल्कुल GTA5 का आनंद उठा सकते है वो भी अपने फ़ोन में, इसमें आपको बिल्कुल GTA Five वाला ही सब कुछ मिलेगा जैसे – Car, Bikes, Weather, और Graphics भी आपको GTA 5 जैसी ही होगी।
पर आप यह बात तो जानते ही हैं चाहे जो कर लेे GTA5 वाली ग्राफिक्स को लाना संभव नही हैं। आपको बाकी सब कुछ बिल्कुल GTA Sanandreas जैसा मिलेगा जो Map SA का है वही आपको इस Mod में भी मिलेगा।
Download GTA 5 Moded APK And Data –
आपको इस Game को Download करने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाना होगा। जब आप इस Website पर विजिट करेंगे तब यहां से आपको GTA SA का Apk और इसका Obb का डाटा डाउनलोड करना होगा,डाउनलोड करने के लिए आपको थोड़ा नीचे की ओर आना होगा यहां पर आपको Apk Mod और Obb का फ़ाइल मिल जाएगा उसको यहां से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें।
ध्यान रहे दोस्तों की GTA 5 की Mod इसी Obb मेंं ही होगा आपको बस इसको डाउनलोड करके बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं इसके अलावा अगर आप एक्स्ट्रा मोड़ को Download करना चाहते है तो मैंने इसके बारे मे पोस्ट के लास्ट में बताया हैं।
- eSim Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं और इसका इसिहास क्या हैं?
- किसी भी नंबर का call details kaise nikale –
- GB WhatsApp क्या हैं इसको डाउनलोड कैसे करें?
अब आप जैसे इसके डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां कुछ सेकंड का Ad देखने को मिलेगा जिसको Skip करके Downloading वाले पेज पर चले जाएं और यहां से यहां पर दो फाइल्स देखने को मिलेगा जिसमे से एक इसका Apk होगा और दूसरा इसका Data होगा जिसको एक-एक करके डाउनलोड कर ले।
Extract GTA 5 Mod File –
यहां पर फ़ाइल को डाउनलोड कर लेने के बाद अब इसको एक्सट्रेक्ट करना हैं, अगर आपके फ़ोन में यह फ़ीचर पहले से ही मौजूद हैं तो ठीक है नही तो आप Google Play Store से Zarchiever App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले ताकि जिसकी मदद से आप इस फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट कर पाए।
जिस ज़िप फ़ाइल को आपने डाउनलोड किया था उसको अब अपने फ़ोन से या Zarchiever App की मदद से एक्सट्रेक्ट कर ले। अब Zip फ़ाइल को Extract करने के बाद जो आपको फ़ोल्डर मिला हैं, जिसका नाम होगा “com.rockstargames. gtasa” उसको Copy कर ले और अपने फ़ोन के फ़ाइल Manager में जाये यहां Android > OBB में जाकर इस फ़ाइल को यहां पर Paste कर दे।
Note : आपको एक बात का ध्यान रखना कुछ फ़ोन्स जैसे Samsung में आप अपने फ़ोन के Memory में भी इसका Data रख सकते हैं पर वही कुछ फ़ोन्स में आपको इसको फ़ोन के Internal Storage में ही रखना पड़ता हैं। तो इस बात का ध्यान जरूर रखे अगर आपके SdCard में इसका Data रखने पर काम नही करता है तो फ़ोन के Internal Storage में ही इस Game का डाटा रखें।
Install GTA SA Moded App –
अगर अभी तक आपने सभी Steps को सही से किया है तो अब आप फ़ोन में GTA SanAndreas App को Install कर सकते हैं, जिसे आपने पहले डाउनलोड किया था।हालांकि यह काम आप पहले भी कर सकते हैं, और अब आप अपने Game को Play कर सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।
अब यह गेम पूरी तरह GTA 5 में बदल चुका हैं। आपको सब कुछ अलग मिलेग पर इसका Map और Missions SA वाले ही होंगे। यह Game वाकई में बहुत अच्छा हैं अगर मैं खुद की बात करू तो मैंने खुद इस गेम को बहुत खेला हैं।
Extra GTA 5 Mod For GTA SanAndreas –
GTA SA को फ़ोन में इंस्टॉल करने के बाद अगर आपको एक्स्ट्रा मोड़ चाहिए तो आप वो भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस GTA 5 Mod डाउनलोड करने के लिए इसके लिए अब आपको इसके वेबसाइट पर दोबारा जाना होगा यहाँ पर आप जब थोड़ा और नीचे आएंगे तो आपको GTA 5 का Mod देखने को मिल जाएगा अब इस File को यहां से डाउनलोड कर ले जो कि 605MB का होगा।
इसको डाउनलोड करने के बाद अब आपको इसको Winrar File को Extract कारण होगा, एक्सट्रैक्ट करने के बाद जो आपको फोल्डर मिलेगा अब उसको कॉपी कर ले उसके बाद अब आप Internal > Android > Data > में जाना है यहां पर अब आपको और यहां पर पुराने फ़ाइल को डिलीट करके इस फ़ाइल को पेस्ट कर दे और फिर आपका काम हो जाएगा।
Final Words –
कुलमिलाकर यह गेम बहुत ही अच्छा है चाहे वो Graphics की बात हो या इसके Game Play की इसके Controls भी अच्छे हैं, आपको इस Mod में GTA5 वाला सब कुछ तो नही मिलता है पर इसमे बहुत कुछ नया मिल जाएगा साथ ही इसमे आपको कुछ Cheets भी मिल जाएगा जिसकी मदद से अपना Health और Cars को जहां मर्जी वहां पर बुला सकते हैं।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम होती इस से रिलेटेड तो आप पूछ सकते हैं। मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि GTA 5 Ko Android Phone Me Kaise Dowoad Kare Aur Chalaye?