Games कैंसे बनाते हैं? (With Coding & Without Coding)
Financial year 2022 के अनुसार gaming industry 143 बिलियन रूपए की है, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह industry कितनी बड़ी है. Game develop करके लोग लाखों करोड़ो रूपए कमा रहे हैं.
लोग मनोरंजन के लिए Game खेलना पसंद करते हैं एवं market में आए दिन नए नए games launch होते हैं. जिन Games का concept अच्छा होता है एवं लोग पसंद करते हैं वे games popular हो जाते हैं.
यदि आपके पास भी Game बनाने का कोई अच्छा concept है एवं आपको लग रहा है कि आपका बनाया game popular होगा एवं लोग आपके concept एवं game को खेलना पसंद करेंगे, लेकिन आपको नहीं पता कि Games कैंसे बनाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
हालांकि आपको ये जरूर पता होगा कि Games बनाने के लिए काफी सारी programming languages सीखना होता है उसके बाद आप coding करके game develop कर पाते हैं. ये बात सच है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि आप बिना programming language के भी game बना सकते हैं.
वर्तमान में Internet में बहुत सारे free एवं premium platforms उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप बिना programming languages सीखे एवं बिना coding किये बहुत ही आसानी से अपना खुद का android game बना सकते हैं.
एवं उसे Google Play Store एवं अन्य gaming platforms में upload करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक कुछ तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप With coding एवं without coding game कैंसे बनाते हैं सीख जायेंगे.
Games कैंसे बनाते हैं? (How to Make Games in Hindi)
दोस्तों जैंसा कि हमने आपको बताया कि Games with coding एवं without coding दोनों तरीकों से बनाये जा सकते हैं. तो हम यहाँ पर आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.
Coding करके Games कैंसे बनाते हैं? (How to Make Games with Coding in Hindi)
दोस्तों Programming languages सीख कर game बनाना बहुत ज्यादा आसान नहीं है एवं हम इसे एक article में explain नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इसके लिए आपको पहले तो सारी Programming languages सीखना होता है, इसके बाद उन tools एवं software’s को अच्छे से चलाना सीखना होता है जिनका उपयोग app development के लिए होता है.
हम यहाँ पर उन Programming languages, tools एवं software’s के नाम बताएँगे जिनकी मदद से android एवं ios game develop किये जाते हैं. इन Languages को किसी अच्छे platform अथवा institute से सीखने के बाद यदि आप practice करते हैं तो आप professional game developer बन सकते हैं.
Game बनाने के लिए Java, Javascript, Kotlin, C++, C#, Python, HTML, CSS, Javascript, Dart, Swift आदि Programming Languages उपयोग होती हैं.
Programming language सीखने के बाद बात आती है game develop करने की, तो game एवं app development के लिए सबसे ज्यादा Android Studio का उपयोग किया जाता है.
हालांकि GTA एवं PUBG जैंसे game बनाना उतना आसान नहीं है लेकिन यदि आप regular practice करते रहे अच्छा ख़ासा 2D एवं 3D game बनाना जरूर सीख जायेंगे.
बिना Coding Games कैंसे बनायें? (How to Make Games Without Coding)
यदि आप बिना Programming language सीखे games बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है. Internet में ऐंसे बहुत सारे free एवं premium platforms हैं जिनकी मदद से आप बिना coding किये android game बना सकते हैं.
Game बनाने के लिए आपको इन platform में सारे options, functions एवं facilities मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना मनपसंद game बना सकते हैं एवं उसकी .apk file भी download कर सकते हैं. आप चाहें तो उस Game को Google Play Store में भी publish कर सकते हैं.
कोडिंग के बिना गेम बनाने के लिए Best प्लेटफॉर्म (Best Platforms for Making Games Without Coding)
वैंसे तो बिना Coding game develop करने के लिए काफी सारे platforms हैं लेकिन हम आपको यहाँ कुछ best platforms के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना game बना पायेंगे.
1. Construct 3
Construct 3 game development के लिए बहुत ही popular platform है. इसमें Game बनाने के लिए उपयोग होने वाले सारे features, designs एवं options pre-made मिल जाते हैं. इसमें आप Drag and drop का उपयोग कर बहुत ही आसानी से professional game बना सकते हैं.
Game बनाने के लिए Construct 3 platform का उपयोग काफी सारे लोग करते हैं एवं इस platform के द्वारा बनाये गए काफी सारे apps playstore में भी उपलब्ध हैं.
Construct 3 की मदद से आप coding की एक line लिखे बिना भी game बना सकते हैं. Construct 3 Free एवं Premium दोनों version में उपलब्ध है. Free version में कुछ limitations हैं, जबकि premium version में आप इसके सारे options का उपयोग कर सकते हैं.
इस Platform के द्वारा बनाये गए games को आप Android, IOS, MAC, Windows एवं Linux सभी operating systems के लिए export कर सकते हैं एवं इस platform के द्वारा बनाये गए games को आप Play Store एवं अन्य दुसरे gaming platforms में भी publish कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने बनाये हुए Games को monetize करके इससे earning भी कर सकते हैं.
इस Platform को आप इसकी official website की मदद से internet browser की मदद से access कर सकते हैं, इसके अलावा इसे offline भी उपयोग किया जा सकता है. यह Platform 13 languages को support करता है.
इसके साथ ही इसमें customer support की सुविधा भी उपलब्ध है एवं new users को इस platform द्वारा proper guide किया जाता है.
अधिक जानकारी के लिए Platform की Official Website में Visit करें – construct
2. Unity
Construct 3 की तरह Unity भी game develop करने के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला platform है. इसके द्वारा बनाये गए game को भी Android, IOS, Mac, Windows एवं Linux operating systems के लिए export किया जा सकता है.
Unity में developers के काफी सारा learning content भी है, जिसकी मदद से आप game development में beginner से advance हो सकते हैं. यह Platform आपको काफी सारे resources उपलब्ध कराता है, जिसकी मदद से आप अपने games को PlayStation, Xbox, Nintendo Switch, Google Stadia आदि के लिए तैयार कर सकते हैं.
इस Platform का भी free एवं premium version दोनों उपलब्ध हैं. Construct 3 की तरह इसके भी free version में कुछ limited facilities हैं जबकि इसके premium version में आपको game बनाने के लिए advance facilities, features एवं options मिल जाते हैं.
इसकी मदद से आप AR एवं VR content भी बना सकते हैं. इस Platform का blog भी है जिससे users को इस platform की regular updates मिलती रहती हैं.
अधिक जानकारी के लिए Platform की Official Website में Visit करें – unity
3. Unreal Engine 5
Unreal Engine 5 platform वर्ष 2020 में launch किया गया था. यदि आप बिना Programming language के game develop करना चाहते हैं तो यह platform आपके लिए बहुत ही ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि यह platform अन्य platforms की अपेक्षा काफी ज्यादा advance है.
इस Platform में game develop करने के लिए कुछ ऐंसे features एवं options उपलब्ध हैं जो आपको अन्य दूसरे platforms में शायद ही देखने मिलें. इस Platform के द्वारा develop किये गए games को आप एक click में चाहे जिस operating system (Android, IOS, Windows, Mac, Linux etc.) के लिए exclude कर सकते हैं.
इस Platform के द्वारा बनाये गए games को भी console services PlayStation, Xbox एवं Nintendo आदि के लिए उपयोग किया जा सकता है. Unreal Engine 5 भी बाकि platforms की तरह free एवं premium दोनों version में उपलब्ध है.
इस Platform का खुद का एक Epic Game नाम का gaming platform है जिसमें आप अपने द्वारा बनाये गए games को upload कर सकते हैं एवं Unreal Engine 5 की monetization service का उपयोग करके earning कर सकते हैं.
आप चाहें तो इस Platform के द्वारा बनाये गए games को play store एवं अन्य gaming platform में भी upload कर सकते हैं.
इस Platform में आपको एक Community page भी मिल जाता हैं जहाँ पर इस platform में registered सारे developers discussion कर सकते हैं एवं यदि आपको इस platform को उपयोग करने में कोई समस्या आती है तो आप यहाँ पर अपना सवाल post कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए Platform की Official Website में Visit करें – unrealengine
Conclusion
Professional developers game एवं app development के लिए programming languages एवं development tool या software जैंसे Android Studio आदि का उपयोग करते हैं, लेकिन हमने यहाँ पर मुख्य रूप से ऐंसे platforms के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बिना coding के games बना सकते हैं.
यदि आपको Coding से ही game development सीखना है तो इसके लिए आप किसी free अथवा paid online course की मदद ले सकते हैं. Google में search करने पर आपको इसके लिए बहुत से course मिल जायेंगे. इसके अलावा Metro cities में आपको इन courses के लिए institute भी मिल जाते हैं.
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताई गई जानकारी – Games कैंसे बनाते हैं, आपको पसंद आई होगी. ऐंसे ही Informative आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए हमारे Blog को subscribe जरूर करें एवं इस article को अपने उन दोस्तों को जरूर share करें जो जानना चाहते हैं Games कैंसे बनाते हैं.