हेल्लो दोस्तों, Phone Ke Deleted Photos And Files Ko Recover Kaise Kare? अगर आप भी कुछ ऐसा ही जानना चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं।
Contents
कई बार Computer पर काम करते हुुुए अगर कोई File Delete हो जाती हैं तो हम तुरंत उसको Computer के Recycle Bin से वापस अपने कंप्यूटर के ड्राइव में वापस ले आते हैं, और यही वो वजह है जिसमे हम PC पर काम करते हुए बेफिक्र हो कर आराम से काम करते हैं, और फिर जब कुछ डिलीट करने की बारी आती है तो आराम से उसको Delete कर देते हैं बिना ज्यादा समय गवाए।
-: Also Read :-
पर वही Mobile Phones की बात करे तो इस पर अगर कुछ काम करते हुए या गलती से कुछ Delete हो जाए तो फिर उसे वापस लाना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा हो जाता है, इसलिए कुछ भी Delete करने से पहले कई बार सोचना पड़ता हैं या उसका Backup लेना पड़ता हैं। पर दोस्तों आज मैं जो तरीका आपके साथ शेयर करने जा रहा हु उसके बाद आप आराम से बिना किसी परवाह के कभी भी किसी भी फ़ाइल को डिलीट कर पाएंगे या आपसे कोई फ़ाइल गलती से डिलीट हो जाता है तो उसको आराम से वापस ला पाएंगे।
Phone Ke Deleted Photos And Files Ko Recover Kaise Kare? (Phone Recycle Bin) –
आपको Phone Ke Deleted Photos Files Ko Recover करने के लिए आपको एक App की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Dumpster ये App Google प्लेस्टोर पर बिल्कुल Free में उपलब्ध हैं, अगर इस App की साइज की बात करें तो यह Dumpster App लगभग 15MB हैं। और साथ ही इसके 10M+ के Downloads हैं, साथ ही इसके 4.2 की ★Ratings हैं और 244K Reviews हैं।
Dumpster App क्या है और यह कैसे काम करता हैं?
दोस्तों ये App एक फाइल्स, फोटोज़ Recovery App हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Delete हुए फोटोज़, फाइल्स, Videos को Recover या Restore कर सकते हैं। यह Dumpster App बिल्कुल वैसे ही काम करता हैं जैसे कि आपके Computer का Recycle Bin।
- NewsDog क्या हैं इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए
- UC News क्या हैं इस से पैसे कैसे कमाए – घर बैठे पैसे कमाए
- Top 10 Best Indian Job Websites List
यहां अब बात करते है कि यह Dumpster App कैसे काम करता हैं, तो दोस्तों यह Dumpster App Cloud Based Storage पर आधारित हैं, जिसमे जब आप इस फ़ोन को अपने Android Phone में Install कर लेते हैं तो फिर आप जब भी किसी Photo, Video, या Files को Delete करते हैं या गलती से Delete हो जाने पर यह उस Data को अपने Cloud Storage में सेव कर लेता हैं।
और फिर आपको जब भी उस Files, Videos की जरूरत पड़ती हैं तो आप इसके “Dumpster Recycle Bin” के ऑप्शन में जाना है। और यहां आपको जो भी File, Images, Videos जिसको आप दोबारा चाहते हैं उस पर क्लिक करते ही Instantly वहां Appear हो जाता हैं। यहां तक आप इसकी मदद से अपने Deleted Apps को भी दोबरा Recover कर सकते हैं।
Dumpster App – Highlights & Features
- Effortlessly Backup Your Android Apps, Media Files & More।
- Instantly Retrieve Important Files, Photos, Images and Videos
- Restore Accidentally Deleted Pictures
- It’s Free!
- Auto Clean Option Available
- Support for 14 languages
- No internet connection required
- No Need To Root Your Device
- Cloud Storage*
- Lock Screen Capabilities*
- Custom Themes & Designs*
ऐप्प को यूज़ करने के लिए आपको ज्यादा समझना नही पड़ता हैंं, साथ ही ज्यादा मेहनत भी नही करना पड़ता है, बल्कि इसका इस्तेमाल करना और भी आसान हैं, जैसे ही आप इस ऐप्प को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करते हैं यह काम करना शुरू कर देता हैं। इस ऐप्प को ओपन करते ही आपसे यह पुछता है की आपको किन चीजों का Backup लेना हैं, इसमे आपके सामने – Video, Audio, Apps, Files और Images सहित और भी दूसरे ऑप्शन्स आप से पूछेगा आप जो चुनेंगे उसका बैकअप ये आपने पास रखता हैंं।
- eSim Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं और इसका इसिहास क्या हैं?
- किसी भी नंबर का call details kaise nikale –
- GB WhatsApp क्या हैं इसको डाउनलोड कैसे करें?
आप जो भी अपने फ़ोन से Delete करेंगे Dumpster App में Store हो जाएगा, जिसे आप जब चाहे डिलीट हो जाने के बाद रिस्टोर कर सकते हैं, अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर एक साथ कई फाइल्स डिलीट हो जाएगी तो हम पहचानेगे कैसे, तो इसका भी सोलुशन हैं आप यहां इसके सर्च बार मे सर्च करके अपने फाइल्स और मीडिया को ढूंढ सकते है अगर आपको उसका नाम याद रहता हैं तो।
इसके अलावा आप Folder वाइज या Video, Images, Audio, वाइज भी फ़िल्टर करके ढूंढ सकते हैं। ये सभी Files Dumpster App में तब तक Save रहती है जब तक आप खुद यहां से डिलीट नही कर देते।
Final Words –
Dumpster App Advanced लेवल पर काम तो नही करता बिल्कुल PC वाले Recycle Bin की तरह पर फिर भी यह आपके बहुत काम मे आ सकता हैं अगर आप इसको सही से यूज़ करते हैं तो, और यह बिल्कुल Free में हैं तो आप इसको आसानी से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं साथ ही इसके लिए Internet Connection की जरूरत भी नही पड़ती हैं तो कुलमिलाकर हम यह कह सकते हैं कि ये बहुत ही काम का ऐप्प हैं Phone Ke Deleted Photos And Files Ko Recover करने के लिए।
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि Phone Ke Deleted Photos And Files Ko Recover Kaise Kare? अगर आपके मन मे इस से जुड़ी कोई सवाल या सुझव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Nice Article Dumpster is amaing