Best Telegram Channels For Stock Market

Deepak Singh
9 Min Read

Best Telegram Channels For Stock Market, कोविड़ 19 के बाद भी स्टॉक मार्केट ने अच्छी ऊंचाई हासिल की है और पहले जिन लोगो ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया था, उन्हे अच्छा भरपूर रिटर्न मिला है।

इसी वजह से अब कई लोग है जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं है, या इस फील्ड में नए है। तो ऐसे में आप कुछ रिसोर्सेज जैसे यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल की मदद ले सकते हैं।

काफी सारे यूट्यूब चैनल पर भी स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी दी जाती है, और कई सारे Best Telegram Channels भी है जो स्टॉक मार्केट से जुड़ी अपडेट देते है।

यदि आप भी नए है इस फील्ड में तो आप इन Telegram Channel का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी टिप्स और अपडेट को फॉलो कर सकते हैं।

Noteकिसी भी टेलीग्राम चैनल की अपडेट और टिप्स को फॉलो करने से पहले, इन्वेस्ट करने से पहले आप अपनी और से स्टॉक का रिसर्च जरूर करे। रिसर्च करने के बाद ही अपने पैसे इन्वेस्ट करना स्टार्ट कीजिए।

तो आइए जानते है Best Telegram Channels For Stock Market

Best Telegram Channels For Stock Market (स्टॉक मार्केट के लिए बेस्ट टेलीग्राम चैनल)

Best Telegram Channels For Stock Market

1. StockPro® Official

StockPro® Official Telegram Channel भी स्टॉक मार्केट के यूजर के लिए सबसे पसंदीदा और पॉपुलर चैनल है।StockPro® Official ये एक ऐप है जो लोगो को स्टॉक मार्केट और हररोज के ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी देता है।

StockPro® Official को Dr. Seema Jain के नेतृत्व में चलता है। जिन्होंने Ph.D. IIT किया है और SEBI Registered Research Analyst भी है।

Dr. Seema Jain भारत के बेहतरीन स्टॉक मार्केट ट्रेडर, इन्वेस्टर और रिसर्च एनालिस्ट में से एक है।इस चैनल में आपको हर दिन रेगुलर अपडेट मिलते रहते है। StockPro® Official टेलीग्राम चैनल में अभी तक 306K से भी ज्यादा यूजर जुड़े हुए है।

और हररोज स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी जान रहे है। इनकी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Join Channel

2. 5 Paisa

5 Paisa भारत का एक रजिस्टर और विश्वसनीय ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग / स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। आपने भी 5 Paisa का नाम तो सुना ही होगा।

इनके बारे में जानते है। इनका 5 Paisa नाम से एक वेरिफाई टेलीग्राम चैनल भी है, जिसे 5 Paisa की टीम ही मैनेज करते है। 5 Paisa स्टॉक मार्केट एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं।

5Paisa अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर बाजार से जुड़ी टिप्स और अपडेट शेयर करते है। आप इनकी अपडेट पर भरोसा कर सकते है।

लेकिन सभी trusted प्लेटफॉर्म के तरह इनका भी कहना है की शेयर बाजार जोखम से भरा हुआ है तो अपने पैसे इन्वेस्ट करने से पहले खुद रिसर्च कीजिए।इनकी मोबाइल ऐप भी है जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं।

5Paisa के टेलीग्राम चैनल में अभी तक 25 हजार से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं और इनके ऐप को भी आप ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Channel

3. Nifty 50 & Stocks

Nifty 50 & Stocks Best Telegram Channel है उन लोगो के लिए जो स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते है या फिर उन्होंने स्टॉक मार्केट में शुरुआत की है।

यह चैनल स्टॉक मार्केट में काफी भरोसेमंद ब्रांड है और इस चैनल में आपको Equity & Options [Nifty + Banknifty] के प्रतिदिन कॉल मिलते है।

हरेक दिन आपको रेगुलर स्टॉक मार्केट से जुड़ी अपडेट दी जाती है। इस चैनल में अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग जुड़े है।

Join Channel

4. Nrj Finance

Nrj Finance टेलीग्राम चैनल सबसे एक्टिव चैनल में से एक है। इस चैनल में आपको 99% सटीक जानकारी मिलती है। जिसमे आपको हर रोज नियत समय पर अपडेट दी जाती है।

इस चैनल में आपको बहुत से लोग फ्रेशर मिल जाते हैं, जिन्होंने अभी अभी स्टॉक मार्केट में शुरुआत की है। यदि आप भी शुरुआत करने जा रहे है।

तो यह चैनल आपके लिए बेस्ट चैनल है। इस चैनल पर अभी तक 16 हजार से अधिक यूजर जुड़ चुके है, जिसमे आपको वीडियो , ऑडियो और टैक्स मैसेज के रूप में अपडेट दिया जाता है।

Join Channel

5. Indian Stock Market Tips

Indian Stock Market Tips एक बहुत ही उपयोगी ग्रुप है, जहां पर आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े टिप्स शेयर किए जाते हैं। इनके ग्रुप पर टिप्स शेयर करने पर बहुत से लोग उनको फॉलो करके अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं।

और कई ऐसे लोग है जो नुकसान में है। ऐसे में जब भी आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करे या ट्रेड करे तो सबसे पहले अपनी और से रिसर्च करे और बाद में इन्वेस्ट करे।

इस ग्रुप में आपको दिन भर रेगुलर समय में कई तरह की अपडेट दी जाती है। इस ग्रुप में अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके है।

Join Channel

6. Indian Stock Market News

यदि आप इंडिया में स्टॉक मार्केट से जुड़ी सभी खबरें सीधे अपने टेलीग्राम इनबॉक्स में चाहते हैं? तो यह चैनल आपके लिए बेस्ट स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल में से एक है। यह चैनल आपकी मदद करेगा।

इस चैनल में स्टॉक मार्केट में होने वाले लाभ और हानि के बारे में सभी शेयरों से जुड़ी अपडेट इस टेलीग्राम चैनल में शेयर किए जाते हैं।

इस चैनल में आपको टेक्स्ट मैसेज के साथ साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जाते हैं, जिससे आपको अपने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अच्छी जानकारी मिल जाती है।

जिससे आप अच्छी स्ट्रेटेजी बना पाएंगे। इस चैनल पर अभी तक 1 लाख से ज्यादा मेंबर जुड़े हुए है।

Join Channel

7. VG STOCK RESEARCH

VG Stock Research ये स्टॉक मार्केट के लिए सबसे बेस्ट टेलीग्राम लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा VG Stock Research SEBI रजिस्टर है।

और इसी वजह से ये जो न्यूज और इनफॉर्मेशन शेयर करते है, उन पर आप trust कर सकते हैं। इस चैनल पर रेगुलर समय पर बाजार के खुलने और बंद होने की स्थिति में आपके साथ मैसेज शेयर किए जाते हैं।

जिन्हे आप चाहे तो फॉलो कर सकते है लेकिन सबसे पहले अपनी तरफ से भी थोड़ा बहुत रिसर्च कर लीजिए। VG STOCK RESEARCH अपनी तरफ से भी वेबिनार होस्ट करते है।

जिसमे आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी अपडेट दी जाती है। इस चैनल में अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा यूजर जुड़ चुके है। इस चैनल की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको कोई useless जानकारी या unwanted मैसेज नही मिलते है।

Join Channel

Final Conclusion

पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट में जिन लोगो ने इन्वेस्टमेंट किया था, उन लोगो ने अच्छा रिटर्न पाया है। इसी वजह से आज कई लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए मुड़े है। लेकिन स्टॉक मार्केट जोखम से भरा है और इसमें रिस्क भी है।

ऐसे में आप कुछ यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल की मदद ले सकते है। इस आर्टिकल में कैसे कुछ Best Telegram Channels For Stock Market की जानकारी दी है।

जिनको आप फॉलो कर सकते हैं लेकिन इसमें पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अपनी और से थोड़ा बहुत रिसर्च जरूर करे। इसके बाद ही इन्वेस्टमेंट करे।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल Best Telegram Channels For Stock Market हेल्पफुल लगा होगा। इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *