Best Option Trading Telegram Channel In India

Deepak Singh
6 Min Read

क्या आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं? लेकिन इसके बारे के आपको जानकारी नहीं है? कब ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए? कब पैसे उठाना चाहिए? यह सारे सवालों से परेशान है? तो आज आप सही जगह पर आए है।


आज के इस आर्टिकल में मैने Best Option Trading Telegram Channel के बारे में लिस्ट दी है। जिसकी मदद से आप ऑप्शन ट्रेडिंग के कॉल के बारे में जान सकते हैं, अपडेट जान सकते हैं।


फिर भी आप इस फील्ड में नए है तो अपनी और से पहले रिसर्च जरूर करे और रिसर्च के बाद ही इसमें इन्वेस्ट करे। तो आइए जानते है Best Option Trading Telegram Channel.

Best Option Trading Telegram Channel In India

best trading telegram channel

Best Option Trading Telegram Channel In India

1. The Option Club –

The Option Club टेलीग्राम चैनल सबसे पॉपुलर चैनल में से एक है। इस टेलीग्राम चैनल पर दिए जाए वाले ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़े कॉल 80% तक सही ही होते है। The Option Channel टेलीग्राम चैनल के एडमिन इस चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव है और रेगुलर समय समय पर रिसर्च के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग कॉल देते है।

इस चैनल के एडमिन भी काफी ज्यादा एक्टिव है। इस चैनल पर अभी तक 5 हजार से ज्यादा यूजर जुड़े हुए है। यह काफी उपयोगी चैनल है। यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए रिसोर्स के तौर पर बेस्ट इंडियन टेलीग्राम चैनल खोज रहे है तो यह चैनल आपके लिए बेस्ट है।

2. Shivam Trading Academy

Shivam Trading Academy टेलग्राम चैनल भी Option Trading के लिए सबसे जाने माने चैनल में से एक है। इनके चैनल पर आपको स्टडी के आधार पर ऑप्शन ट्रेडिंग  की कॉल दी जाती है।

शिवम ट्रेडिंग एकेडमी चार्ट के आधार पर स्टडी करते है, जिससे ट्रेडिंग करना बहुत आसान हो जाता है। ये चैनल सिर्फ न्यूज के आधार पर प्रिडिक्ट नही करते है।यदि आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए एक भरोसेमंद और resourceful चैनल खोज रहे है तो यह Shivam Trading Academy Telegram Channel आपके लिए बेस्ट है।

इनकी चैनल पर टेक्स्ट मैसेज और इमेज के माध्यम से ट्रेडिंग कॉल दिए जाते है। इनके चैनल में अभी तक 36 हजार से ज्यादा यूजर जुड़े हुए हैं। आप भी इनके चैनल को जरूर ज्वाइन करे।

3. Forex Traders & Binary Options

Forex Traders & Binary Options भी एक पॉपुलर टेलीग्राम चैनल है, ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए, इसके नाम से ही पता चलता है। की यह खास कर Options Traders के लिए बनाया है।

जो लोग पहले से ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे है उनके बीच में यह चैनल काफी ज्यादा पॉपुलर है।यह चैनल पर आपको दिन में रेगुलर ट्रेडिंग कॉल भी दिए जाते है। इस चैनल में भी टेक्स्ट मैसेज के साथ साथ इमेज के फॉर्म में ट्रेडिंग कॉल दिए जाते है। इस चैनल के अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

4. Profits Everyday

Profit Everyday चैनल स्टॉक ऑप्शन कॉल और ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टेलीग्राम चैनल में से एक है। इनकी चैनल पर दिन में 4 से 5 बार intraday trading call दिए जाते है। अपनी चैनल पर ये अच्छी स्टडी और एनालिसिस के बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग कॉल दिए जाते है।

इनके दिए गए ट्रेडिंग कॉल 90 से 95% तक सही होते है।यदि आप हररोज ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए एक बेस्ट टेलीग्राम चैनल खोज रहे है तो Profits Everyday Telegram Channel बेस्ट है।

5. Supreme Market

यदि आप ऐसी टेलीग्राम चैनल खोज रहे है, जो पूरे एनालिसिस के साथ, चार्ट के साथ और डाटा को एनालाइज करने के बाद आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कॉल दे तो Supreme Market टेलीग्राम चैनल एक परफेक्ट ऑप्शन ट्रेडिंग टेलीग्राम चैनल है।

इस चैनल पर आपको कोई spam मैसेज देखने को नही मिलते है, जो भी ट्रेडिंग कॉल दिए जाते है वो ज्यादातर accurate होते है। इस चैनल में ट्रेडिंग कॉल के साथ एनालिसिस भी दिया जाता है, जो आपके ट्रेडिंग एनालिसिस को बहुत ही आसान बना देता है। यह एक फ्री ऑप्शन ट्रेडिंग टेलीग्राम चैनल है, जिस पर अभी तक 1 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए है।

Final Conclusion –

यदि आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो उपर बताई गई टेलीग्राम चैनल आपकी मदद कर सकता है। उपर जो मैने टेलीग्राम चैनल बताई है वो सभी ऑप्शन ट्रेडिंग की कैटेगरी में अच्छी चैनल है और अपने चैनल पर रेगुलर समय समय पर ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करते है।


मुझे उम्मीद है कि आज का यह “Best Option Trading Telegram Channel” आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा। इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है या फिर कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *