90s के Computer Games की बात करें तो उस समय के games बहुत ही popular हुआ करते थे. Computer games को युवा एवं बच्चे सभी खेलना व इनसे अपना मनोरंजन करना अत्यधिक पसंद करते थे. 90s के बाद और भी बहुत से Games का आविष्कार हुआ परन्तु आज भी लोग 90s के Computer games को खेलना ज्यादा पसंद करते हैं.
आज की Generation new games को खेलना पसंद तो करती हैं, परन्तु आज के समय के games में उतनी ख़ास बात नहीं है जितनी की 90s के games में हुआ करती थी. आज के समय के Games केवल बच्चे अपने मनोरंजन के लिए ही खेलते हैं, किन्तु 90s के समय के games ज्यादातर लोग जैसे – बच्चे, युवा व बूढ़े सभी खेला करते थे.
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको यहाँ 90s Computer Games List उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें हम 15 most popular 90s games के बारे में बतायेंगे.
15 Most Popular 90s Computer Games List
तो चलिए दोस्तों उन 15 Most popular 90s computer games के बारे में जानते हैं जिन्हें 19s में सर्वाधिक खेला जाता था एवं आज भी ये game उतने ही पसंद किये जाते हैं.
1. Mario
Mario नाम का एक व्यक्ति था, जिसे लोग पागल Italian plumber Mario कहा करते थे. एक दिन Mario ने एक Aadu नाम की राजकुमारी को बचाया. उसने Practically रूप से भारतीयों को console पर games के बारे में परिचित कराया. जब 90s के समय Mario game की शुरुआत हुई तब mario game लगातार कई वर्षो तक बिकता रहा.
जैसे – जैसे इस Game को काफी ज्यादा सफ़लता मिलती गई वैसे – वैसे mario games के new version भी market में आते गए. Mario games एक arcade game है, जिसे 90s के समय अधिकतर खेला गया है.
2. Contra
90s के दशक के जितने भी Games थे, Contra game भी उन्हीं games में से एक बहुत ही popular game था. जिसे 90s के दशक के gaming lover जानते ही होंगे. Contra game एक run एवं gun action game है, उस समय के लोगों को इस तरह के action games खेलना ज्यादा अच्छा लगता था.
Contra game का मुख्य task Red Falcon terrorist group से धरती को सुरक्षित करना होता था व इस game को लोग रातों में जागकर खेलना ज्यादा पसंद करते थे.
3. Tekken
Tekken game भारत में आने वाला सबसे पहला arcade game है. इस Game को Namco द्वारा बनाया गया है. इस game को king of fist tournament की घटनाओं पर documented किया गया था.
खेल के Sequel tekken 2 एवं tekken 3 भी भारत में समान रूप से सफल रहे. इस Game में कुछ सबसे notable characters Paul, Lion, Hiachi और Ogre शामिल थे.
4. Street Fighter
Street Fighter Game भी एक प्रसिद्ध arcade game है. यह Game भी 90s के दशक के fighting games में से एक है. इसमे Player Martial artist Ryu को control करता है, जो कि 5 देशों एवं 10 विरोधियों में फैले worldwide martial art tournament में compete करता है. यह Game Ryu और Ken दोनों के बीच काल्पनिक प्रतिद्वंदिता के लिए भी जाना जाता था.
5. Adventure Island
Adventure Island एक ऐसा game है, जिसे Nintendo console gaming के द्वारा launch किया गया था. जब यह Game launch हुआ, तब इसे काफी ज्यादा सफलता मिली एवं इसे बहुत से awards भी मिलें. सारे विश्व में Adventure Island game की 10 million से भी ज्यादा copies बिकीं.
6. Diddy’s Kong Quest
Diddys Kong Quest Game एक ऐसा game है, जिसे लोग काफी घंटो तक खेलना पसंद करते है. इस Game को बहुत ही ध्यान से खेला जाता है. यह game इतना कठिन होता है कि इस game को खेलने में काफी गलतियाँ होती है.
Diddys Kong Quest Game और Alladin game पहले के cassette type के एक instrument में bundle के रूप में प्रचलित हुए थे, जिसे video game मशीन में डालकर TV से connect करके आराम से खेला जा सकता था.
7. Kung Fu Remix
जब Player Kung Fu Remix game खेल रहे होते है तब उन्हें दूसरे players को हराकर bridge के साथ आगे बढ़ना होता है. इस Game में Totally 5 steps होते है और इन steps को पार करने के लिए हर एक stage के मालिक को मारकर आगे बढ़ना होता है.
पहले Stage का मालिक वह होता है जो अपनी छड़ी का उपयोग करता है क्योंकि उसके पास छड़ी होती है, दूसरा मालिक boomrang का उपयोग करता है, तीसरा मालिक एक fat boxer होता है, चौथा मालिक soccerer होता है एवं पांचवा मालिक karate champion होता है.
यह Game ज्यादातर सभी को पसंद आता है क्योंकि इस game के सभी steps को आसानी से complete किया जा सकता है. सारी दुनिया में लोग इस Game को Spartan के नाम से भी जानते है.
8. Age of Empire
Age of Empire game एक ऐसा game है जो 90s से लेकर अब तक सबसे ज्यादा खेले जाने वाला game है. यह Stratagy games की list में सबसे top में रखा गया है. यह Game इतना popular है कि इसका एक के बाद एक part बनाया गया. Last part का नाम Age of Empire 4 है, जो कि अब तक चल रहा है.
हाल ही में जितने भी Stratagy games launch हुए हैं, वे सभी games लगभग Age of Empire game से मिलते – जुलते है. जब 2022 में Corona virus के चलते lockdown लगाया गया था, उस समय मनोरंजन के लिए इस game को एक बार में लगभग लाखों करोड़ों की संख्या में खरीदा गया था.
Age of Empire game ने lockdown के समय अच्छे खासे पैसे कमाएं थे और अब भी इस game को सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले games की list में रखा गया है.
9. Sim City
Sim City game में future game की तरह एक model तैयार किया है. उस समय Graphics एवं Gameplay के लिए players द्वारा इसे सराहा गया था. यह Game वर्ष 2000 में आमतौर पर बच्चों के लिए launch किया गया था.
Sim City game हर वर्ष में सबसे अधिक बिकने वाले games में से एक है, क्योंकि इस game को ज्यादातर बच्चों के द्वारा ही खेला जाता है.
10. Road Rash
Road Rash game 90s के दशक के सभी लड़कों का पसंदीदा motorcycle racing game है, जिसे वर्ष 1991 में launch किया गया था.
इसे आखिरी बार 2003 में Update किया गया. Road Rash game को Electric Arts के द्वारा develop किया गया था एवं इसे बहुत से platform जैसे- Game Boy Advance, Sega Genesis आदि में publish किया गया था.
इस Game में player को other bikers के खिलाफ illegal एवं violent street में race लगाना होता है.
11. Tetris
Tetris game एक ऐसा game है, जो 90s के दशक में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले लोकप्रिय खेलों में से एक है. आज भी इस game को ज्यादातर लोग खेलते है और पसंद भी करते है.
यह Tetris game ऐसा है कि आप इसे बाकि games की तरह अपने मोबाइल phone में download करके खेल सकते है. आप घर पर हों या फिर किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे हो आप अपने मोबाइल के द्वारा इस game को खेल सकते हैं.
12. Half-Life: Opposing Force
Half-Life: Opposing Force एक ऐसा game है, जो 90s के दशक में late पेश किया गया था. यह एक First-person Shooter game है, जिसे Sierra Studios द्वारा विस्तार रूप से published किया गया था.
- Whatsapp chat lock kaise kare? Best Chat Locking App
- Kinemaster Pro Without Watermark Download कैसे करें?
Half-Life: Opposing Force game को Gearbox Software Valve ने अप्रैल 1999 में develop किया था. Half-life game 90s के समय video game, first-person shooting पीढ़ी में एक game-changer था.
13. Pokemon Snap
Pokemon Snap एक ऐसा game है, जो Pokemon series के लिए पहले console game में से एक था एवं यह series में spin-off भी था. यह Game एक first-person rail shooter और simulation 90s के दशक का videos game है, जिसे 1999 में released किया गया था.
Pokemon Snap को HAL Laboratory और Pax Softnica के द्वारा develop किया गया था एवं Nintendo 64 के लिए Nintendo के द्वारा published किया गया था.
14. Prince of Persia
Prince of Persia Game को Apple ll के लिए Brøderbund और Jordan Mechner के द्वारा developed, published एवं design किया गया है.
Prince of Persia game प्राचीन Persia में व्यवस्थित है. यहाँ Central characters को Grand Vizier Jaffar हराने और एक राजकुमारी को कैद से छुड़ाने के लिए कई तरह की जेलों में जाना पड़ता है.
15. Alladin
Alladin game 90s के दशक के games के मुकाबलें new game था, लेकिन इस game को भी 90s के दशक में आखिर में launch किया गया था.
यह Game खेलने में तो काफ़ी मज़ेदार है परन्तु इस game को व्यक्ति जितने बार भी खेलेगा वह 6 या 7 level से आगे नही जा पायगा. 90s के समय Alladin game को ज्यादातर TV पर ही खेला जाता था.
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस Article में 90s Computer Games List उपलब्ध कराया है जिसमें हमने 90s में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले computer games के बारें में जानकारी उपलब्ध कराई है.
यदि आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों एवं सम्बन्धियों के साथ share जरुर करे एवं ऐसे ही और भी article पढ़ने के लिए हमारे blog के साथ बने रहे व हमारे blog को subscribe करना न भूलें.