Top 5 Free Useful Online Computer Softwares And Tools –
अगर आप एक Pc यूज़र हैं और आपका ज्यादा काम Editing और अन्य इस से जुड़ी कामो को करने में गुजरता हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए और आज मैं आप से बात करने वाला हु ऐसे ही कुछ Top 5 Free Useful Online Computer Softwares And Tools के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से अपने सारे काम Online Internet की मदद से कर पाएंगे
Contents
वैसे तो दोस्तों आज के समय मे हर काम के लिए एक सॉफ्टवेयर है पर जब जरूरत पड़ती है तो मिलते नही हैं, और कुछ ऐसे काम होते है जो कभी कभी जरूरत पड़ती है तो ऐसे में एक उसका Software डाउनलोड करना और उसको PC में Install करने का काम कौन करेगा भला। और जिन Softwares की जरूरत पड़ती भी है तो वो या तो बहुत महंगे होते हैं या आसानी से मिलते नही हैं।
-: Also Read :-
आप अगर एक ऐसे ही Software की तलाश में थे जिस से आपका काम आसानी से और बिल्कुल Free में हो जाए तो आप सही जगह लार हैं क्योंकि आज जी भी Websites और Top 5 Free Useful Online Computer Softwares के बारे में बताने वाला हु, वो आपको बेहद ही काम मे आने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपना एडिटिंग और अन्य दूसरे काम Free में कर पाएंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में। इस लिस्ट में पहला हैं।
1. Adobe Photoshop Editor – Software
Adobe Photoshop : दोस्तों आप शायद इसके बारे मेें जानते ही होंगें, अगर हम किसी भी फ़ोटो की एडिटिंग सॉफ्टवेयर की बात करते हैं PC में सबसे पहला नंबर Adobe Photoshop का ही आता हैं, जो कि एक बेहद ही Advanced और Powerful Photo Editor हैं, जिसमे फ़ोटो एडिटिंग के लिए एक से बढ़कर एक Options और Features देखने को मिल जाता है।
इस Photo Editor को कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता हैं लेकिन उसको थोड़ा बहुत इसके बारे में जानकरी होना जरूरी हैं। अगर हम बात इसके कुछ मैन फ़ीचर्स की तो इसमें आपको Basic से लेकर Advanced तक का Option मिल जाता हैं, जैसे – Effects, Better Image Quality Option, Soft Focus, White Balance And Many More. ये फ़ीचर्स तो सिर्फ बेसिक है आप इस से भी अच्छा और बेटर काम को कर सकते हैं।
आप चाहे तो इसके वेबसाइट पर जाके Online Internet की मदद से अपना Direct फ़ोटो को Edit कर सकते है या इसका PC सॉफ्टवेयर अपने Computer में Install कर सकते हैं।
2. Soundation – For Music
Soundation : दोस्तो इसकी खासियत यह ये की ये टूल आपके अपने Music को बनाने में मदद करता हैं इस वेबसाइट पर 600 से भी ज्यादा के Audio Loops हैं और इसके Samples हैं जो कि एक Professional Music को बनाने में मदद करता हैं, Soundation एक Professional Music Studio Software हैं, जिसमे आप इस से जुड़ी सभी कामो को आसानी से कर सकते हैं।
आपको इस वेबसाइट पर ऐसे Effects और Tools मिलते हैं, जो आपको दूसरे Paid Plan में देते हैं, आप इस पर या तो एक Free Account बनाकर इस पर काम कर सकते है वही अगर आपको इसकी Recording की सर्विस चाहिए तो आप इसके Pro यानी Paid प्लान को ले कर अपना काम कर सकते हैं।
3. Pixlr –
Pixlr : यह एक Online Photo Editor WEBSITE हैं, जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को Internet की मदद से Online ही सही से Edit कर सकते हैं, इस वेबसाइट के Software की मदद से आप अपने Photo को कई तरह से Edit कर सकते हैं, आपको बस अपने फोटो को Pixlr Website पर Upload करना होगा जिसके बाद आप किसी भी तरीक़े का अपने Photo को रंग रूप दे सकते हैैं।
- Jio Phone यूज़र्स इस तरह अपने फोन पर कर सकेंगे व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल
- Whats App से पैसे कैसे कमाए? और इसके Top 3 Best Ways
जब आप इस वेबसाइट पर अपने फोटो को अपलोड करके एडिट करते है, आपको Editing करने के लिए बहुत प्रकार के Tools मिल जाते हैं, जिसमे Layers, Filters, Effects जैसे बहुत से Useful Options मिल जाते हैं। फ़ोटो एडिट कर लेने के बाद आप तुरंत उसको अपने PC में Download भी कर सकते हैं।
Similar Website
4. Best Online Tools For PDF –
- www.pdfunlock.com – आप इस वेबसाइट की मदद से किसी भी प्रकार के PDF पर लगे Ban को हटा सकते हैं।
- www.splitpdf.com – इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी प्रकार की एक से ज्यादा वाले पीडीएफ Files को अलग-अलग कर सकते हैं
- www.pdfmerge.com – की मदद से आप कई प्रकार की फाइल्स को एक साथ Merge (जोड़) सकते हैं।
- www.pdfaid.com – इस साइट की मदद से आप अपने पीडीएफ पर अपना Watermark लगा सकते हैं साथ ही आप इसको Rotate एंड Compression भी कर सकते हैं।
- www.pdfprotect.net – इस वेबसाइट की मदद से आप अपने PDF को Password के जरिये Protect कर सकते हैं।
5. Video ToolBox – Online Video Editor
Video ToolBox : यदि आप Video Editor Software को अपने PC में इंस्टॉल नही करना चाहते हैं तो आप इस Website का उपयोग करके Online ही Internet के माध्यम से अपने Video को Edit कर सकते हैं, इस इस Video Toolbox का इस्तेमाल ज्यादातर File Format की Editing को करने में उपयोग में लिया जाता हैं, आप इसकी मदद से अपने Video का Format भी बदल सकते हैं।
- MasterCard क्या होता हैैं MasterCard और Rupay Card में क्या Difference हैं?
- ISRO क्या हैं और इसका इसिहास क्या हैं? इसरो स्थापना कब हुई थी? पूरी जानकारी हिंदी में –
वीडियो Toolbox की मदद से आप चाहे तो अपने Video में अपना Watermark भी लगा सकते हैं, इसके अलावा आप एक से ज्यादा वीडियोस को एक साथ Merge कर सकते है उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यह वेबसाइट यहां आपका Account बनाने के बाद आपको 1GB Cloud Storage भी देता हैं।
Conclusion –
Internet पर तो हालांकि अभी और भी बहुत से Websites हैं जो कि आपके बहुत काम मे आ सकती हैैं जिसे मैं, अपने आने वाले किसी पोस्ट में बताउंगा। वैसे, इन वेबसाइट्स एक जो बड़ा फ़ायदा होता है वो यह है कि आपको अपने Computer में एक्सस्ट्रा Softwares को इंस्टॉल नही करना पड़ता हैं।
- Android Phone में बिना Type किए कैसे लिखें? Voice Typing Apps For Android
- आपके Bank Account में गैस सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नही इस तरह चेक करें?
- WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें?
- Jio GigaFiber क्या हैं? जानिए इसकी खासियतें –
- Deleted Photos And Files को Recover कैसे करें ?
मुझे उम्मीद हैं दोस्तों की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप यह समझ गए होंगे कि Top 5 Free Useful Online Computer Softwares And Tools – के बारे में अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेेेयर जरूर करें।