Google PlayStore Id Kaise Banaye?

10 Min Read

Google PlayStore Id Kaise Banaye? आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है, तो उसके सारे फीचर का उपयोग करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर आईडी पर अकाउंट बनाना जरूरी है।


आज के इस आर्टिकल में मैंने गूगल प्ले स्टोर आईडी से जुड़ी जानकारी दी है। जैसे Google PlayStore Id Kaise Banaye? गूगल प्ले स्टोर आईडी बनाना क्यों जरूरी है? उसके फायदे क्या है? और भी बहुत सी जानकारी दी है…


तो आइए जानते है…

Google PlayStore Id की जरूरत क्या है?

शायद आप सभी जानते ही हैं और जैसा की हमने बताया है गूगल प्ले स्टोर आईडी को ही जीमेल अकाउंट कहा जाता है।


आज के समय में जीमेल की आवश्यकता सभी को है। यदि आपने स्मार्टफोन का उपयोग किया है तो इसके उपयोग के बारे में आप जानते ही होगे लेकिन नीचे कुछ बेसिक बाते बताई है।

गूगल प्ले स्टोर आईडी या जीमेल आईडी के अनेक उपयोग है, ऑनलाइन किसी भी कार्य या किसी भी वेबसाइट पर Sign in करने के लिए भी Gamil Id होना बहुत आवश्यक है। आज इसे E-MAIL के नाम से भी जाना जाता है।


प्ले स्टोर में आई डी इसलिए जरूरी है क्योंकि आपका मोबाइल आपके डाटा का बेकअप रखता है, सभी एप्लीकेशन का डाटा सुरक्षित रखने के लिए हमें प्ले स्टोर में अपना आईडी जरुर बनाना चाहिए या लोग इन करना चाहिए।


इसके अलावा जब तक हम यह आईडी नही बनाते है तब तक आपके मोबाइल में आप प्ले स्टोर की मदद से किसी भी Apps, Game, Books या किसी भी तरह के एप्प डाउनलोड नहीं कर पायेंगे।

Google PlayStore Id Kaise Banaye?

Google PlayStore Id Kaise Banaye?

अगर आप एंड्राइड यूजर है और प्ले स्टोर में आई डी बनाना चाहते है तो नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है की कैसे आप कुछ स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर आईडी बना सकते हैं: PlayStore Id Kaise Banaye?


स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में PlayStore Application खोजें।
स्टेप 2: यह एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल में इनबिल्ट होती है, अगर यह आसानी से नहीं मिले तो एप्लीकेशन सर्च में जाएँ और Play Store सर्च करें। ऐप पर क्लिक करे और ओपन करे।
स्टेप 3: इसे ओपन करते ही आपसे प्ले स्टोर आई डी यानि जीमेल Sign In करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप 4: आप Create Account पर क्लिक करें। For My self ऑप्शन को choose करें।
स्टेप 5: अब First Name और Last Name लिखे और आगे Next पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
स्टेप 6: अब यहाँ आपको अपना डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना है और Gender को choose करना है। यह सब सही से चुनने के बाद नेक्स्ट पर जाएँ।
स्टेप 7: अब गूगल द्वारा आपके जीमेल अकाउंट का यूजर नाम सजेस्ट किया जाएगा। यह आपके नाम से मिलता जुलता होगा। आप अपने अनुसार उन्हें सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 8: सेलेक्ट करने के बाद आपसे Password माँगा जाएगा और आप अपने अनुसार पासवर्ड सेट करें और आगे बढ़े।
स्टेप 9: Review Your Account Info वाले पेज को भी नेक्स्ट करें और Privacy Policy वाले पेज को निचे तक स्क्रॉल करें।
स्टेप 10: I agree बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
स्टेप 11: अब कुछ सेकंड में यहाँ आपसे गूगल पेज पर Accept बटन शो होगा उसपर क्लिक करें।

So Congratulations आपका गूगल प्ले स्टोर आईडी यानि जीमेल बन गया है। अब आप अपने पसंद के मोबाइल एप्लीकेशन, गेम, बुक्स इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं।


Google PlayStore Id अगर पहले से बनी है तो क्या करे?

कई बार जब हम नया स्मार्टफोन लेते है या हमारे फोन के डाटा को क्लियर करने के बाद या रीसेट करने के बाद फिर से फोन स्टार्ट करते है।


तो हमे फिर से नया अकाउंट बनाने को कहा जाता है या अपने अकाउंट में लॉगिन करने को बोला जाता है।


ऐसे में यदि आपके पास अपना खुदका Gmail पहले से बना हुआ है, आपने मोबाइल बदला है और Google Playstore पर I’d मांगी जा रही है तो आपको यहाँ पर Sign in करके आगे बढ़ सकते है।


आपको यहाँ पर सबसे पहले अपना ईमेल (जीमेल) डालना है। उसके बाद नेक्स्ट करोगे तो आपसे पासवर्ड माँगा जाएगा। अपने पासवर्ड को यहाँ दर्ज करने के बाद नेक्स्ट करें।

अगर आपका मोबाइल रजिस्टर्ड है तो आपके पास एक OTP आ सकता है तो उसे यहाँ दर्ज करें और आगे बढ़ें। अन्यथा बिना OTP के भी आपको सीधे प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट किया जा सकता है।


इस तरह से यदि आपके पास पहले से प्ले स्टोर आईडी बनी हुई है तो उपर दिए स्टेप से आप वापस लॉगिन कर सकते हैं।


Google PlayStore Id या Gmail के फायदे क्या है?

प्ले स्टोर आई डी या जीमेल के अनेक फायदे बहुत सारे है जिसे नीचे बताया है जैसे….


जीमेल के उपयोग से हम किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए हमारे मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होगी।


जीमेल हमारे मोबाइल का बैकअप रखती है। अगर हमारा डाटा गलती से डिलीट हो जाता है तो हम उसे अपनी जीमेल (गूगल प्ले स्टोर आई डी) की मदद से रिकवर कर सकते हैं।


हम अपने मोबाइल को जीमेल की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। अपने कांटेक्ट नंबर भी हम जीमेल में सेव करके रख सकते है। ताकि अगर हमारा मोबाइल कहीं खो जाए या मोबाइल बदलना पड़े तो सीधे ईमेल लॉग इन करते ही कांटेक्ट सभी मोबाइल मे अपने आप आ जायेंगे।


प्ले स्टोर आई डी की मदद से ही हम किसी भी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते है इसके अलावा उसका रिव्यु भी दे सकते हैं।


जीमेल का उपयोग आज हमारे लिए बहुत जरूरी है, अनेक बड़े-बड़े डॉक्यूमेंट हमें जीमेल की मदद से प्राप्त हो सकते हैं।


हम एक दुसरे से चैट कर सकते है, फाइल ट्रान्सफर कर सकते है इतना ही नहीं अनेक अकाउंट सिर्फ एक ईमेल से एक्सेस कर सकते हैं।

हम जीमेल को अपने बैंक अकाउंट से ऐड करते है तो आसानी से हमारे अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। जीमेल की मदद से हम अपने ऑनलाइन अकाउंट को सिक्योर कर सकते है।


दोस्तो उपर मैने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी आईडी बनाने के बहुत सारे फायदे बताए है।

अगर हम अपनी प्ले स्टोर आई डी या उसके पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?

अगर आप अपनी गूगल प्ले स्टोर आईडी या जीमेल आईडी भूल जाते हैं या फिर पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने मोबाइल नंबर या फिर अल्टरनेटिव ईमेल से उन्हें रिकवर कर सकते है।

Email id Recover करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें?

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें।
स्टेप 2: यहाँ आपको Enter Email के ठीक निचे Forgot Email दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना मोबाइल नंबर जो अपने ईमेल में दिया हुआ है उस नंबर को आप यहाँ पर डालें।
स्टेप 4: नंबर सबमिट करने के बाद आपको उस नंबर पर बनी ईमेल दिखाई देगी।
स्टेप 5: आप उसे लिखकर या याद रखकर आसानी से Sing IN कर सकते हैं।

Google PlayStore Id Password Recover कैसे करें?

कई बार एक ज्यादा गूगल प्ले स्टोर आईडी बनाने की वजह से हम अपने आईडी को याद रख पाते है लेकिन पासवर्ड को भूल को जाते है।


यदि आप भी अपने गूगल प्ले स्टोर आईडी का पासवर्ड भूल चुके है और उसे रिकवर करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टोर को फॉलो करके रिकवर कर सकते है:


स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद अपना ईमेल यहाँ डालें।
स्टेप 2: अब नेक्स्ट पर जाएँ।
स्टेप 3: यहाँ पासवर्ड के ठीक निचे Forgot password का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 4: अब आपको उसपर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अपना लास्ट पासवर्ड अगर याद है तो वो यहाँ डाले अन्यथा अपने Other Way सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर यहाँ डालें।
स्टेप 6: सबमिट करने पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करें। दर्ज करते ही आपके पास नये पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जायेगा।


यानि अब आप अपने ईमेल के नए पासवर्ड बना सकते हैं।


So Congratulations, यदि आपका गूगल प्ले स्टोर आईडी का पासवर्ड आप भूल चुके है तो आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।

Final Conclusion:

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैने आपको गूगल प्ले स्टोर आईडी के बारे में, उसके फायदे के बारे में और Google PlayStore Id Kaise Banaye? उसके बारे में जानकारी दी है।


इनके साथ ही यदि आप अपने आईडी या पासवर्ड को भूल गए है तो कैसे आप रिकवर कर सकते है इस बारे में भी आपको बताया है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको गूगल प्ले स्टोर आईडी को लेकर सारे सवालों के जवाब मिल चुके होगे!
आज के इस आर्टिकल में मैने सारी जानकारी देने की कोशिश की है।

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *