Phone Hang Kyu Hota Hai Aur Hang Phone Ko Kaise Thik Kare?

Deepak Singh
12 Min Read
क्या आपका भी Phone Hang हो रहा है? और आप भी Phone Hang  होने की वजह से परेशान है? क्या आप जानना चाहते है कि Hang Phone Ko Kaise Thik Kare? तो आज आप सही जगह पर आए है..

 

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे Phone Hang क्यों होता है और फोन हैंग होने की परेशानी का सॉल्यूशन जानेंगे।

 

दोस्तो स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह उठने के अलार्म से लेकर रात को बेड में सोने तक हम स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं।

 

ऐसे जब फोन हैंग होता है तो हम परेशान हो जाते है। तो क्या कारण है जिस वजह से हमारा Phone Hang होने लगता है?

 

आइए जानते है….. Phone Hang Kyu Hota Hai?

Phone Hang Kyu Hota Hai In Hindi?

Phone Hang Kyu Hota Hai Aur Hang Phone Ko Kaise Thik Kare?

फोन हैंग होने के बहुत से कारण हो सकता है जिसके बारे में आपको आगे इस पोस्ट में जानने को मिलेगा।

Reason No 1: Low Ram होना-

जब आपके Phone की Ram Storage कम होती है और ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में हद से ज्यादा App Run करते है Same Time में, तो आपका Phone Hang होने लगता है।

 

Low Ram Capacity वाले फोन में आप एक साथ सिर्फ कुछ लिमिटेड App को Run कर सकते है और करना चाहिए।

Reason No 2: Phone में Low storage की वजह से-

सभी स्मार्टफोन में स्टोरेज की एक लिमिट होती हैं। आपके स्मार्टफोन में आप अलग अलग डाटा जैसे गेम, वीडियो, फोटो और Song रखते है तो ऐसे में आपका स्टोरेज use होता है।

 

 जब आप 80% से ज्यादा स्टोरेज का उपयोग करते है तो कभी कभी आपका स्मार्टफोन हैंग होने लगता है, क्योंकि स्मार्टफोन को और उसके दूसरे ऐप को सही से Run करने के लिए आपके फोन में कुछ फ्री स्टोरेज होना भी जरूरी है।

Reason No 3: Overheating होना-

फोन हैंग होने का एक कारण यह भी है कि यदि आप लगातार लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आपका फोन heat होने लगता है ऐसे में कई बार आपका फोन हैंग भी होता है तो कभी कभी आपका फोन restart भी हो जाता है।

 

 

आपका स्मार्टफोन 34 – 38 Celsius तक heat होता है तो यह सामान्य है लेकिन इससे और बढ़ता है तो आपका Phone Hang होना स्टार्ट है सकता है।

Reason No 4: Outdated App का उपयोग करना-

वैसे देखा जाए तो Phone Hang होने के कई करना है लेकिन जो सबसे ज्यादा पाया जाता है वो है Outdated App का उपयोग करना, इससे आपका Android Phone Hang होने लगता है।

Reason No 5: Malware apps का उपयोग करने से-

कई बार हम अपने मोबाइल में risky site से या फिर गूगल से unknown site से जब कोई ऐप या फाइल डाउनलोड करते है तो ऐसे में हो सकता है कि वो फाइल या ऐप में वायरस हो, जो आपके फोन के लिए harmful है।

 

यह Harmful Viruses आपके स्मार्टफोन के Background में जो प्रोसेस होती है उसको interfere करती है, तो ऐसे में Unknown App, Malware App या फिर Untrusted Website से फाइल डाउनलोड करके स्मार्टफोन में उपयोग करने से भी आपका Smartphone Hang होने लगता है।

 

दोस्तो Phone Hang होने के पीछे कई फैक्टर हो सकते है, जिसमें से मैंने यहां पर सबसे common reason यहां पर आपके साथ शेयर किए है। जिस वजह से आपका Smartphone Hang होने लगता है।

 

यदि आपका Phone भी Hang हो रहा है तो नीचे दी गई टिप्स आप जरूर फॉलो किजिए। इससे आप अपने Hang Phone को ठीक कर सकते है। तो आइए जानते है कि Hang Phone को कैसे ठीक करे?

Hang Phone Ko Kaise Thik Kare?

Phone Hang Kyu Hota Hai Aur Hang Phone Ko Kaise Thik Kare?

अभी तक हमने Phone Hang Kyu Hota Hai? ये जाना है और अब अगर आप अपने हैंग हो रहे फ़ोन को ठीक करना चाहते है तो आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

1. मेमरी को क्लियर करे-

फोन हैंग होने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण होता है वो है Phone स्टोरेज। जैसे जैसे आपके फोन की स्टोरेज बढ़ेगी वैसे वैसे आपके फोन को हैंग करने लगता है।

 

दोस्तो फोन के उपयोग के दौरान हम ब्राउजर, एप्लिकेशन,। वीडियो, कुछ डाउनलोड करना और गेम खेलने के साथ साथ किसी फीचर का उपयोग करते हैं, तब कई ऐप का डाटा हमारे फोन के कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। जो हमारे लिए उपयोगी नहीं है।

 

जैसे जैसे यह unwanted data हमारे फोन के कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। वैसे वैसे हमारे फोन की स्टोरेज भी भरने लगती है। जब स्टोरेज फूल होने लगेगी तो हमारा फोन हैंग होने लगता है।

 

 

ऐसे में आप फोन की सेटिंग में जाकर कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या को दूर कर सकते है। इसके लिए आपको अपने Phone Setting >> Storage >> Cache Memory में जाकर आप इस प्रोब्लेम को सॉल्व कर सकते है।

2. Untrusted, Suspicious, Unknown apps को Unistall कर दे-

सभी स्मार्टफोन में अपना एक default app store या गूगल प्ले स्टोर होता है। लेकिन कभी कभी Google Play Store में कुछ App Paid होती है तो हम इसको फ्री में उपयोग करने के लिए गूगल से किसी Unknown Site से डाउनलोड करते है।

 

इस प्रकार के डाउनलोड किए गए ऐप में वायरस होने के chances होते है और इन ऐप के उपयोग से भी हमारा phone hang होने लगता है। यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में ऐसे ऐप का उपयोग करते है तो उन ऐप को डिलीट करे और हमेशा trusted site और play Store से ही ऐप को डाउनलोड करे।

3. External Memory का उपयोग करे-

यदि आपकी फोन कि इंटरनल मेमोरी फूल हो चुकी है तो ऐसे में आपका फोन हैंग होने लगता है। इंटरनल स्टोरेज को खाली करने के लिए आप एक्सटर्नल स्टोरेज के तौर पर मेमरी कार्ड का उपयोग कीजिए। बाद में अपने कुछ डाटा जैसे ऐप, गेम, वीडियो को उस मेमरी कार्ड में ट्रांसफर कर दीजिए।

 

इससे आपकी इंटरनल मेमोरी खाली होगी तो आपका फोन आसानी से चलेगा।

4. इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल स्टोरेज में ट्रांसफर कैसे करे?

अपने फोन कि इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल स्टोरेज में ट्रांसफर करने के लिए आप फोन की सेटिंग में जाए।

 

बाद में आपको अपने एप्लिकेशन मैनेजर को open करे। बाद में आप जिस चीज को अपने एक्सटर्नल स्टोरेज में ट्रांसफर करना चाहते है उनको यहीं से ट्रांसफर कर दीजिए।

5. क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करे-

जैसा कि ऊपर आपको बताया कि यदि आपके पास Low Storage वाला फोन है तो आप अपनी डाटा को External Memory का उपयोग करके फोन स्टोरेज को खाली कर सकते है। लेकिन यदि आपके पास एक्सटर्नल स्टोरेज भी नहीं है तो आप क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कर सकते है।

 

आपके फोन में बहुत सारे ऐसे डाटा होगे जैसे पुराने फोटो, वीडियो, सोंग, पीडीएफ फाइल इत्यादि डाटा को आप क्लाउड स्टोरेज में स्टोर कर सकते है। इससे आपका फोन की इंटरनल मेमोरी खाली होगी और आपका फोन आसानी से run होने लगेगा और आपका स्मार्टफोन भी हैंग नहीं होगा।

 

क्लाउड स्टोरेज के उपयोग के लिए गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्राॅप बाॅक्स जैसे ऐप का उपयोग कर सकते है।

6. Background App को स्टॉप करे-

दोस्तो जब हम फोन का उपयोग करते है तो कई बार हम एक साथ कई एप्लिकेशन का उपयोग करने लगते है। ऐसे में कई ऐप बैकग्राउंड में run होने लगते है।

 

ऐसे में यदि आपका फोन हैंग हो रहा है तो Task Manager का उपयोग करके Background में चल रहे है ऐप को बंद कर दीजिए। इससे आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

7. अपने फोन मे हमेशा लेटेस्ट ऐप रखे-

जब भी कोई नया App आता है तो उसमे कुछ कुछ ना Bugs होता है। उन Bugs को दूर करने के लिए कंपनी समय समय पर नई अपडेट लाती रहती है।

 

ऐसे में आप यदि पुराने वर्जन वाले ऐप का उपयोग करते है तो वो आपके फोन के लिए अच्छा नहीं है। इस वजह से भी आपकी फोन हैंग होने लगता है।

 

इससे आप कोशिश किजिए की, जब भी आपके फोन में किसी ऐप की नई अपडेट आती है तो उसको अपडेट करते रहे।

8. फोन को reset कर दीजिए। (Factory Reset)

दोस्तो उपर बताई गई किसी चीज से आपके फोन का Hang होने का प्रोब्लेम दूर नहीं हो रहा है तो आप आखिरी रास्ता है उसका उपयोग कर सकते है जिसका नाम है “Phone Factory Data Reset

 

Note: दोस्तो Factory Reset का उपयोग करने से पहले ध्यान रखें कि आपके अपने फोन के डाटा का बैकअप ले लिया हो।

 

जब आप इस फीचर का उपयोग करते है तो आपका phone reset हो जाता है, जिसमे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है और फिर से fresh Look के साथ स्टार्ट होता है। जैसे कि आपने नया फोन लिया हो वैसे…

 

Note: यदि आपने पहले से अपने डाटा को बैकअप लिया है तो वापस अपने डाटा को रिस्टोर कर सकते है।

Conclusion-

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जाना की Phone Hang Kyu Hota Hai Aur Hang Phone Ko Kaise Thik Kare? ( Latest Tips).

 

फोन हैंग होने की समस्या से बहुत से लोग परेशान है और मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आपकी समस्या का हल मिल चुका होगा।

 

यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।