PUBG MOBILE में आने वाला है नया मैप, मिलेगा बढ़िया लूट और बहुत कुछ

Deepak Singh
4 Min Read
हेल्लो Game Lovers, PUBG Mobile गेम जिसका पूरा नाम (Player’s Unknown Battle Ground) हैं। जिसे आज दुनिया भर के लाखों प्लेयर्स खेल रहे है। लेकिन अब PUBG Mobile Game खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं।

 

जिसमे अब पबगी गेम में कुछ नए हथियार, गाड़ी और एक नया मैप जुड़ने वाला हैं। अभी के लिए इस गेम के बीटा वर्ज़न में इन सबको देखा गया है, जहां इस मैप का नाम Fourex रखा गया हैं।

 

इस बीटा वर्ज़न में इस नए सीक्रेट मैप के नाम से पेश किया गया हैं, जहां इसको लेकर पबगी मोबाइल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके टीज जारी किया हैं। जिसमे उन्होंने कुछ पोस्टकार्ड में इस मैप के 4 अलग-अलग हिस्सों को दिखाया हैं। जिसका मतलब यह है कि PUBG Mobile में जल्द ही एक नया मैप आने वाला हैं।

 

PUBG Mobile में नया Classic Map जुड़ेगा

पबगी मोबाइल में मौजूद Erangel मैप की तुलना में ये नया क्लासिक मैप देखने मे छोटा लगता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस नए मैप में पुराने मैप की तुलना में प्लेयर्स की संख्या भी कम होने वाली हैं।

 

 

इस मैप में कुछ नई इमारतें भी होंगी जो निश्चित तौर पर प्लेयर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होगी। जहां Erangle मैप की तरह बिल्डिंग और इलाके साथ ही इस नए मैप में बर्फिले इलाके भी होंगे और सेनहोक मैप की तरह घास वाले हरे-हरे मैदान वाले इलाके भी होंगे। इसमें मॉन्स्टर ट्रक के साथ-साथ P90 SMG भी मिलने वाली हैं।

 

 

पबजी मोबाइल के नए बीटा वर्ज़न में कुछ खास और नए बदलाव भी देखे गए हैं। उदाहरण के लिए जब आप किसी भी दुश्मन प्लेयर पर गोली मारते हैं तो वो अपने आप ही अब मार्क हो जाएगा, जो कि इसमे पहले नहीं होता था। बता दे कि इस नए मैप में एक नई शॉटगन को भी जोड़ा गया है। जिसका नाम SPAS-12 है।

 

नए मैप में मिलेंगे खज़ाने?

मिलने वाले पबगी के अपडेट के इस नए मैप में कई ऐसे लोकेशन्स होंगे जहां खज़ाने भी छहुपाये गए हैं। मतलब लूट के लिए मैप में कुछ जगह बहुत अच्छे होंगे। मैप में एक वॉटरफॉल है जहां पर ये लूट के क्रेटस दिखे हैं। हालांकि अभी तक ये खुलने योग्य नहीं है जो की लागत है इसके ग्लोबल अपडेट के बाद में खुलेंगे।

 

अब आपको बता दें कि PUBG Mobile Game में नए मैप के साथ काफी कुछ बदलने वाला है और काफी कुछ मजेदार होने वाला है। जो प्लेयर्स को खासा पसंद में आने वाला है। अगर आप पबजी मोबाइल गेम खेलने वाले शौकिन हैं तो आपको बस आप इस नए मैप में गेम खेलने का इंतजार रहेगा। जो इसके आने वाले अपडेट 0.19 में मिल सकता हैं।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *