पिछले कई दिनों से आपने मोबाइल में, यूट्यूब में या अलग अलग Internet, सोशल मीडिया पर ऑनलाइन डेटिंग के बारे में जरूर सुना होगा!
यदि आप ऑनलाइन डेटिंग करना सोचा रहे है और ऑनलाइन डेटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म खोज रहे है तो आज आप सही जगह पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैने Top 10 Best Dating Apps के बारे में जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं…
Best Top 10 Dating Apps In India –
Best Dating Apps In India
1. Tinder –
Tinder: नाम तो सुना ही होगा! जब भी बात ऑनलाइन डेटिंग की आती है तो सबसे पहले Tinder ऐप की बात ही होती है। टिंडर सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप है।
Tinder पर साइन अप करना बहुत ही आसान है, इसका उपयोग करना भी आसान है और सबसे बड़ी बात इसमें आपको पूरी तरह से Privacy Policy भी मिलती है। साथ ही साथ टिंडर पर आपको लोगों से जुड़ने में 2 मिनट से भी कम समय लगता है।
टिंडर ऐप का एल्गोरिथम भी यूनिक है जो यूजर को उनके चाहत और उनके मुताबिक सामने वाले से मिलता है। इसके अलावा आप फिल्टर लगाकर भी सर्च कर सकते हैं।
इस ऐप में फ्री और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दोनों हैं। एक फ्री सब्सक्रिप्शन में यूजर को limited match options मिलते हैं जबकि premium subscription में आपको seamless dating experience मिलता है।
जब भी कोई आपकी प्रोफ़ाइल पसंद करता है या आपको कोई मैसेज भेजता है तो आपको इसकी एक notification भी मिलती है।
फिलहाल टिंडर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और 3.3 स्टार को रेटिंग भी मिली है।
2. OkCupid –
OkCupid: भारत में सबसे Best Dating Apps में से एक है। OkCupid App में matches सिर्फ पिक्चर पर आधारित नहीं है, बल्कि सवालों की एक सीरीज पर आधारित होते हैं।
इस ऐप में कुछ सवालों के जवाब देने होते है और इसी के जवाब के आधार पर ही आपको अलग अलग matches होते है।
User इस ऐप की मदद से अपने common interest से जुड़े लोगो से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे और OkCupid का मैसेजिंग और वर्चुअल डेटिंग फीचर भी एक शानदार फीचर है।
OkCupid पर आप अपनी geological preferences के आधार पर भी matches के लिए ब्राउज़ कर सकते हैं, इस ऐप की सबसे बड़ी अच्छी बात यह है की इस ऐप में कोई परेशान करने वाला Ads नहीं है! इससे ज्यादा एक यूजर को और क्या चाहिए?
यदि आपने किसी के साथ कनेक्शन बनाए लेकिन वो आपको पसंद नही है तो आप बाद में उन्हें block भी कर सकते हैं।
OkCupid App के अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 3.8 स्टार की रेटिंग भी मिली है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. TrulyMadly –
TrulyMadly: क्या आपने इसके बारे में नाम सुना है? ज्यादातर लोग इस Dating App के बारे में नही जानते हैं। TrulyMadly Best Dating Apps में से एक है।
यदि आप ऑनलाइन डेटिंग के लिए बेस्ट ऐप खोज रहे है तो आपको यह जरूर try करना चाहिए। इस ऐप के पॉलिसी बहुत ही strict है तो इसी वजह से आपको यहां पर स्कैमर बहुत ही कम मिलेंगे। इसके अलावा इस ऐप में फीचर भी बहुत ही शानदार है।
Profile Verification Process भी इस ऐप में थोड़ा hard है। ऐसे में जब भी आप इस ऐप पर जब भी अकाउंट बनाए, वेरिफिकेशन करवाए तब सारी जानकारी Real भरे।
एक बार जब आपकी प्रोफाइल वेरिफाई हो जाते हैं, तो आप dates के लिए अलग अलग प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं और उन प्रोफाइलों को like कर सकते हैं जो आपको Interesting लगती हैं।
अगर दोनों side से प्रोफाइल को like किया जाता है, तो एक match बनाया जाता है। इस फीचर को यहां पर trust score के नाम से जाना जाता है।
बाद में आप ऑनलाइन डेटिंग कर सकते हैं। यदि आपका trust score अच्छा है तो आपको ज्यादा matches मिलने के chance ज्यादा बढ़ जाते है।
4. Bumble –
Bumble: Dating Apps भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले डेटिंग ऐप्स में से एक है। इस ऐप की सबसे अच्छी विशेषता यह है की, जब किसी को कोई Match मिलता है।
तो उन्हें उनसे बातचीत शुरू करनी होती है। इसके अलावा, homosexual couple की बात करे तो वे भी बातचीत शुरू कर सकता है।
Bumble डेटिंग ऐप की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप Bumble पर नकली प्रोफ़ाइल नहीं खोज सकते है। क्योंकि इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के दौरान ही यूजर की प्रोफाइल फोटो की वेरिफिकेशन करता है।
इस ऐप में लोगो के साथ matche बनाने के साथ ही आप लोगो के साथ अपना नेटवर्क बना सकते हैं और लोगो के साथ सोशल रिलेशन भी बना सकते हैं।
आप इस ऐप को गूगल प्ले पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप के अभी 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 3.4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।
5. Badoo –
Badoo: यदि आप टिंडर डेटिंग ऐप का एक बेस्ट ऑल्टरनेटिव खोज रहे है तो यह Badoo Dating App आपके लिए बेस्ट है। Badoo App सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले डेटिंग प्लेटफॉर्म में से एक है जो 190 से अधिक देशों में लोकप्रिय है और 47 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
यह ऐप टिंडर का बेस्ट ऑल्टरनेटिव क्यों है? क्योंकि इस ऐप में टिंडर जैसी ही समान फीचर है और इस फीचर के अलावा interest और preference setting का ऑप्शन भी दिया है।
इसकी मदद से आप अपने इंटरेस्ट से जुड़े लोगो से जुड़ सकते हैं, अपने नजदीकी एरिया के लोगो से जुड़ सकते हैं, लाइव विडियो स्ट्रीम कर डालते है। यह सभी कुछ ऐसे फीचर है जो Badoo App को एक बेहतर ऐप बनाता है।
Badoo Dating App को अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 4 स्टार रेटिंग भी मिले है। इस ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Hinge –
Hinge: बहुत से लोग होते है जो physical appearance देख के लाइक करते है उनके इंटरेस्ट के आधार पर डेट करना पसंद करते है।
क्या आप भी इन्ही में से है जो बॉडी और इंटरेस्ट के आधार पर लोगो से मिलना चाहते हैं और उन्हें डेट करना चाहते हैं तो Hinge Dating App आपके लिए बेस्ट है।
यदि आप उस तरह के व्यक्ति हैं जो शारीरिक बनावट पर पसंद और रुचियों को वरीयता देते हैं, तो हिंज डेटिंग ऐप आपके लिए परफेक्ट चॉइस है!
ऐप में आप यूजर को टैगलाइन को चेक कर सकते हैं बाद में जान सकते है की उनकी पसंद क्या है और आप दोनो में कॉमन इंटरेस्ट के बारे में भी जान सकते हैं और बाद में आप चाहे तो उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
जब आप Hinge ऐप पर नया अकाउंट बनाते है तो आपकी पसंद के और इंटरेस्ट के मुताबिक रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा टाइम लगता है लेकिन बाद में आपके इंटरेस्ट आधारित रिजल्ट दिखाई देता है।
वैसे यह एक फ्री ऐप जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है, यदि आप एडवांस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
Hinge Dating App को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा यूजर ने डाउनलोड किया है और 3.4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।
7. Flip –
Flip: Dating ऐप अभी तक के डेटिंग ऐप में से अलग डेटिंग प्लेटफॉर्म है जो उपयोग करने के लिए बिल्कुल फ्री है। इस ऐप में कुछ अलग ही फीचर दिए हैं जो आपको Genuine Dating का अनुभव दिया है।
इस डेटिंग प्लेटफार्म को spamming से बचाने के लिए इस पर unique verification technology का इस्तेमाल किया है, ऐप में आप अपने लोकेशन के आधार पर भी डेटिंग के लिए matches खोज सकते हैं और फिल्टर लगाकर भी आप अपने लिए अपनी पसंद की डेट को खोज सकते हैं।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है यह सिर्फ एक IOS प्लेटफार्म पर मौजूद है। इस ऐप को अभी तक 5 स्टार की रेटिंग मिली है। यदि आप आईफोन यूजर है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. Happn –
Happn: क्या आपको कभी किसी व्यक्ति से क्रश हुआ है? और क्या आप उनसे बातचीत करने का मौका खोज रहे है?
तो चिंता मत कीजिए, इसके लिए आप Happn Dating App का इस्तेमाल कर सकते हैं। Happn App में आप अपने पसंदीदा और आप जैसे ही इंटरेस्ट वाले लोगो की प्रोफाइल खोज सकते है और उनसे कनेक्शन बना सकते है।
यदि आपको ये पसंद आए तो आप उनसे Matche बना सकते हैं। Happn ऐप में आपको दूसरे ऐप की तरह कोई स्कैमर का मैसेज और बोट्स का मैसेज नही आयेगे। Happn में आपको इस तरह के कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके अलावा यह भारत का सबसे सुरक्षित और पॉपुलर ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। Happn App को अभी तक 50 मिलियन से अधिक यूजर ने डाउनलोड किया है और 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।
9. Woo –
Woo: Dating App ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे स्पेशली educated professional के उपयोग के लिए बनाया है। इस ऐप में मैसेजिंग के साथ-साथ टैग सर्च, वॉयस इंट्रोडक्शन और question-answers फीचर भी शामिल किए है।
इसके अलावा ऐप में in-built voice call system भी शामिल किए है, जिसे आप अपने कॉन्टेक्ट नंबर शेयर किए बगैर बात कर सकते हैं।
यदि आपको अपनी privacy की बड़ी चिंता है तो Woo App आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। WOO App का यूजर इंटरफेस काफी आसान है और इस्तेमाल करना भी आसान है।
WOO App को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा यूजर ने डाउनलोड किया जा चुका है और अभी तक इसे 4.2 स्टार की रेटिंग भी मिली है, तो आप इस ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
10. Aisle –
Aisle: App एक नया ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म है जो अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है। अभी तक यूजर ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया है। इंडियन यूजर के लिए ये काफी अच्छा डेटिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप पर आपको genuin कनेक्शन मिलते है।
इस ऐप आपको इंडिया के अलावा बाहर के वर्ल्ड से भी डेट्स के लिए कनेक्शन मिल जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इस ऐप को इंडिया में बनाया गया है।
Aisle Dating App को 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और 4.5 स्टार रेटिंग भी दी हुई है।
Final Conclusion –
Guys आज के इस आर्टिकल में मैने Best Top 10 Dating Apps In India के बारे में बताया है। इसके लिए मैने 10 बेस्ट बेहतरीन ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी ऑनलाइन डेटिंग के लिए नए ऐप खोज रहे है तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यदि किसी ऐप के बारे में जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो भी कॉमेंट में जरूर बताएं।