Aadhaar Card को Lock और Unlock कैसे करें? जरूरत के अनुसार

Deepak Singh
6 Min Read
आधार कार्ड हर किसी की पहचान के लिए जरूरी बन चुका हैं, जिसको UIDAI यानी ‘Unified Identification Authority Of India’ कहते हैं। यूज़र्स के लिए इसके द्वारा ही जारी किए गए Aadhaar Card को यूज़र्स अपने लिए पहचान के रूप में काम मे लेते हैं।

 

इसमें यूजर का नाम, पता और पिता/पति का नाम के साथ मे घर के एड्रेस जैसी जानकारी होती है। जिसको आप जब चाहे Lock और Unlock कर सकते हैं, ताकि आप Aadhaar खो जाने या किसी तरह की स्थिति में अपने Aadhaar Card की जानकारी को सुरक्षित रख सकें।

 

वैसे तो Aadhaar Card को Lock और Unlock करना बेहद ही आसान है जिसके लिए आपको बस आगे बताये हुए Simple से स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से अपने Aadhaar Card को Lock/Unlock कर सकेंगे।

 

अपने UIDAI Aadhaar Card को Lock और Unlock कैसे करें?

Aadhaar Card को Lock और Unlock कैसे करें? जरूरत के अनुसार

पहचान के लिए UIDAI की तरफ से भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड प्रदान करता है जिसकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन के कई तरफ के इस से जुड़े काम को कर पाते हैं।

 

जिसके अंदर हमारी जरूरी और निजी जानकारियां होती है जैसे – हमारे नाम, Address, पिता का नाम और सबसे जरूरी हमारा Biometric डिटेल्स भी होता है।

 

अब जबकि Aadhaar Card को सबसे ज्यादा मान्यता मिलने लगी है तो Aadhaar को Pan से लिंक करवाना और भी जरूरी कर दिया गया हैं, अब अगर ऐसे में देखा जाए तो Aadhaar Card में हमसे ज्यादा जानकारियों को समेटे हुए हैं।

 

ऐसे में अगर इसकी जानकारी को कही गलत जगह यूज़ किया जाए तो बहुत ज्यादा नुकसान दायक हो सकता हैं। ऐसे में हमे अपने जानकारियों को और सेफ हैंड लेकर चलना होगा जहां हम इसका उपयोग सरकारी योजनाओं का फ़ायदे को उठाने में भी करते है।

 

 

तो यह ज्यादा जगह इसकी जानकारी शेयर होती हैं ऐसे में जितनी जानकारी हमारी आधार कार्ड में है इसकी वजह से ख़तरे भी उतने ही बढ़ जाते हैं।

 

अब ऐसे में आधार से जुड़ी सभी जानकारियों को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी हैं, ऐसे में आधार के धारक की भी पूरी जिम्मेदारी बनती है वो इस पर नजर रखें।

 

अगर आपके Aadhaar Card को Lock या Unlock करना है तो ऐसे में UIDAI ने आधार कार्ड लॉक करने की सुविधा भी दी हुई है, जिसकी मदद से आप अपने Aadhaar Card की सभी जानकारियों को Lock और अनलॉक कर सकते है।

 

तो चलिए जानते है कि UIDAI Aadhaar Card Lock/Unlock कैसे करें सिंपल स्टेप्स की मदद से। वही साथ ही आप इस काम को SMS की मदद से भी कर सकते हैं।

 

इसके ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI की मदद Aadhaar Card करें Lock और Unlock –

Aadhaar Card को Lock और Unlock कैसे करें? जरूरत के अनुसार
आप सीधा इसके Unified Identification Authority Of India के वेबसाइट पर जाकर यह काम कर सकते हैं चलिए जानते है कैसे?

 

  • इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Website पर जाना होगा (www.uidai.gov.in)
  • इसके बाद आपको यहां पर ‘My Aadhaar‘ के ऑप्शन के में जेक ‘Aadhaar Service‘ के ऑप्शन में जाना होगा।
  • अब यहां पर आपको सबसे आखिर में Aadhaar Lock और Unlock का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
  • यहां पर अब आप अपना UID Number और अपना पूरा नाम और साथ मे PinCode डालना हैं।
  • पिन कोड डालने के बाद आगे बढ़े और अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा।
  • उस OTP को Enter करे और इसको डालते ही अब आपका Aadhaar Card Lock हो जाएगा।

 

अगर आप अपने Aadhaar Card को अनलॉक करना है तो आप Same इसी प्रक्रिया को फॉलो करें, आपका Aadhaar Card Unlock हो जाएगा।

 

SMS के जरिए अपना Aadhaar Card Lock कैसे करें?

 

मैंने आपको ऊपर बताया था कि आप इस काम को SMS को भेज कर भी कर सकते हैं। जिसको करने के लिए अपने आधार कार्ड में Registered Mobile Number से 1947 नंबर पर ‘GETOTPLAST‘ SPACE और अपने Aadhaar Card के Last के चार अंक लिख कर भेज देना हैं।

 

इतना करने के बाद अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, अब यहां आपको दोबारा अपने फ़ोन के Registered Number से 1947 पर “LOCKUID” लिखने के बाद अपने Aadhaar Card के लास्ट के 4 नंबर को और आये हुए 6 अंको के OTP को लिख कर भेज देना हैं।

 

SMS भेजते ही अब आपके फ़ोन पर एक Confirmation Message आएगा, जिसके बाद अब आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

 

मुझें उम्मीद है कि आपको ये जानकरी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि Aadhaar Card को Lock और Unlock कैसे करें? इसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करें।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *