Top 9 Best Music Apps For Android – Music सुनना सभी पसंद करते हैं. Technology के बढ़ने के साथ music सुनना बहुत ही आसान हो गया है.
पहले लोग Music सुनने के लिए DVD players एवं रेडियो आदि का उपयोग करते थे. वहीँ इसके बाद गाने सुनने के लिए लोग गानों को Storage device जैंसे micro sd card, pen drive आदि में store करते थे.
लेकिन वर्तमान में Music सुनना बहुत ही आसान हो गया है. पहल की अपेक्षा इन्टरनेट भी वर्तमान में सस्ता है एवं music सुनने के लिए भी बहुत सारे ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध हैं. Music stream करने के लिए बहुत से platforms आज के समय में उपलब्ध हैं.
आज के इस आर्टिकल Top 9 Best Music Apps for Android in Hindi में हम आपको 9 best music android apps के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने Android phone बड़ी ही आसानी जब चाहें, जहाँ चाहें अपना मनपसंद music सुन सकते हैं.
Table of Contents
Top 9 Best Music Apps for Android in Hindi
तो दोस्तों चलिए हम आपको Top 9 best music apps के बारे में बता रहे हैं साथ ही सभी apps के बारे में short details भी बता रहे हैं, जिससे की आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपना मनपसंद Music app चुन सकते हैं तथा अपने android phone में install करके music streaming का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
1. Gaana
Gaana application india का सबसे बड़ा music streaming service है. Gaana वर्ष 2010 में Times Internet के द्वारा लांच किया गया था जिसमें आप भारतीय एवं अन्य दुसरे देशों के music सुन सकते हैं.
Gaana को हर महीने 200 millions से ज्यादा लोग उपयोग करते हैं. इसमें आप 21 भारतीय भाषाओं में गाने सुन सकते हैं जिसमें हिन्दी, गुजराती, मराठी, असम, बंगाली, भोजपुरी, अंग्रेजी, कन्नड़, उर्दू, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मैथिलि, मलयालम एवं अन्य भारतीय भाषाएं शामिल हैं.
Gaana अपनी playlist public करना भी allow करता है जिससे कि अन्य user भी उस playlist को देख सके एवं उपयोग कर सके. इसमें 45 millions से भी ज्यादा गाने उपलब्ध हैं.
2. Jio Saavn
Jio saavn Application india का popular music streaming service है. Jio saavn को वर्ष 2007 में स्थापित किया गया था. इसमें 60 million से ज्यादा गाने 15 भाषाओं में उपलब्ध हैं.
Jio saavn freemium service है इसके basic features मुफ्त में उपलब्ध हैं. वहीं इसके अन्य features जैसे अच्छी streaming quality, music downloading एवं ऑफलाइन गाने सुनने जैसे features premium version में उपलब्ध है.
वर्ष 2018 में saavn jio music के साथ merge हो गई थी. इसकी Music service बिना विज्ञापन के ऑफलाइन गाने सुनने की सेवा प्रदान करती है. इसका Application Android एवं IOS दोनों ही operating system के लिए उपलब्ध है.
3. Spotify
Spotify को 23 अप्रैल 2006 मे Deniel ek and martin lorentzon के द्वारा स्थापित किया गया था. इसे हर महीने 406 million से ज्यादा लोग उपयोग करते है.
इसमे 82 millions से ज्यादा गाने उपलब्ध है. दिसम्बर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार spotify के 180 million paying subscribers हैं. अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार spotify 180 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
यह service बहुत सारे आधुनिक devices के लिए उपलब्ध है जैसे Windows, macOS, Android, Linux, IOS, Tablets एवं AI enabled smart speakers जैसे Amazon Echo, Google Home एवं digital media players जैसे Roku आदि के लिए उपलब्ध है.
4. Hungama
Hungama की शुरुआत वर्ष 1999 में आशीष कचोलिया ,हिरेन वेद ,लाषित संघवी ,राकेश झुनझुनवाला और नीरज रॉय के द्वारा एक online promotion agency के रूप में की गई थी. इसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है.
इसमे 1 करोड़ से ज्यादा गाने एवं videos उपलब्ध है. इसमें बहुत सारे क्षेत्रीय भाषाओँ में गाने उपलब्ध है इनमे अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, मराठी, बंगाली, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलगु, मलयालम, राजस्थानी एवं ओड़िया आदि भाषाएँ शामिल है. इसमें गाने ऑनलाइन सुनने के साथ साथ डाउनलोड भी कर सकते है जिससे की उन्हें ऑफलाइन सुना जा सके.
5. Amazon Prime Music
Amazon Prime Music एक music streaming platform hai एवं online music store amzone द्वारा operated है. इसकी शुरुआत 25 सितम्बर 2007 में हुई.
आप इसमे 2 million से ज्यादा ad-free songs enjoy कर सकते है. इसमें नए User को 30 days का free trial भी दिया जाता है और आप इसमें अपने पसंदीदा songs भी सुन सकते है. इसमें 90 million से भी ज्यादा songs उपलब्ध है. आप इसमें offline songs भी download कर सकते है.
इसमें 7 million से ज्यादा गाने ultra HD में access कर सकते है. इसमें 10 मिलियन से ज्यादा podcast episodes उपलब्ध हैं.
6. Airtel Wynk
Airtel Wynk की स्थापना 2015 में Bharti Airtel Limited कंपनी के द्वारा की गयी थी, जो कि भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक हैं.
इसमें 14 Milion से ज्यादा songs उपलब्ध है एवं इसके 72 million से ज्यादा monthly active users हैं. इसमें 12 क्षेत्रीय भाषाओँ में गाने उपलब्ध हैं. मार्च 2022 के अनुसार इसके Play Store में 100 मिलियन से ज्यादा downloads हैं.
इसमें offline songs भी download करके सुने जा सकते हैं एवं इसका application Android एवं IOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इसमें कम internet speed में भी गाने सुने एवं download किये जा सकते हैं.
7. Youtube Music
Youtube Music की शुरुआत अक्टूबर 2015 में हुई थी. इसे youtube के द्वारा develop किया गया है, जो कि google की subsidiary है. इसकी premium service users को ad-free songs सुनने की सुविधा, background में गाने सुनने की सुविधा एवं songs download करके offline song सुनने की सुविधा उपलब्ध है.
यह Subscription सुविधा google play music एवं Youtube premium के subscribers के लिए उपलब्ध है. यह प्रमुख रूप से उन लोगो के लिए disign किया जाता है जो गाने सुनने के लिए youtube का use करते हैं. Youtube Music की services 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
8. Apple Music
Apple music एक music, audio एवं video streaming service है जिसकी शुरुआत apple Inc. के द्वारा थी.इसे 30 जून 2015 में lounch किया गया था. इसमें नए user को 1 या 6 months का free trial दिया जाता है.
Apple music अपनी launching के बाद इतना popular हुआ था कि सिर्फ 6 month में ही इसके 10 million से ज्यादा subcribers हो गये थे.Apple music में 100 से ज्यादा देशों में 100 million से ज्यादा subcribers हैं. इसमें 90 million से ज्यादा गाने उपलब्ध हैं.
9. Resso
Resso एक chinese application है जिसे ByteDance नाम की कंपनी ने बनाया है, जिसने पहले TikTok, Helo और Vigo Video जैंसे apps बना चुकी है. लेकिन वर्तमान में इस कंपनी का Resso app भारत में धमाल मचा रहा है.
Resso application IOS एवं Android दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है. इसमे बहुत सारी भारतीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में songs उपलब्ध हैं. Resso app में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, कन्नड़, हरियाणवी, पंजाबी, बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के गाने भी सुन सकते हैं.
Resso Freemium service उपलब्ध कराता है. इसका Free tier advertisement और 128 kbps की limited streaming quality के साथ उपलब्ध है. वहीँ इसका Premium version users 99 रूपए हर महीने देकर उपयोग कर सकते हैं, इसमें 256 kbps की streaming quality के साथ ad-free गाने सुने जा सकते हैं.
Conclusion –
जैंसा कि हमने आपको इस आर्टिकल Top 9 Best Music Apps for Android in India में 9 best music apps के बारे में बताया है.
उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल की मदद से अपना पसंदीदा music app ढूँढने में मदद मिली होगी एवं यह आर्टिकल आपको काफी पसंद भी आया होगा.
हम अपने Blog में ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराते हैं. ऐसे और भी आर्टिकल पढने के लिए हमारे Blog को subscribe जरूर करें.