Top 7 Apps Like TikTok: Short Video Sharing Apps 2020

Deepak Singh
10 Min Read

Top 7 Apps Like TikTok – Short Video Sharing Apps 2020

 

Top 7 Apps Like TikTok: दोस्तों जैंसा कि आप सभी को जानकारी होगी की भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले China के 59 Apps पर ban लगा दिया है जो कि play store से भी हटा दिए गए हैं. TikTok India में most popular app था जिसमें ban लगने के बाद इसका उपयोग कर पाना मुश्किल हो गया है.

 

हालांकि TikTok के जैंसे बहुत सारे applications internet तथा play store में मौजूद हैं लेकिन हम आपको यहाँ पर ऐंसे Top 7 apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो already popular हैं तथा उनका interface भी TikTok के जैंसा ही है. सिर्फ इतना ही नहीं इन Applications में आपको वो सारे options मिलेंगे जो कि TikTok में मिलते थे.

 

आज का यह आर्टिकल TikTok lovers के लिए ही है. तो चलिए जानते हैं उन Top 7 apps के बारे में जो TikTok के जैंसे ही हैं तथा इनकी मदद से आप attractive short videos बनाकर Internet के video sharing platforms में share कर सकते हैं.

 

Top 7 Alternatives of TikTok App in India

Top 7 Apps Like TikTok - Short Video Sharing Apps 2020

हम यहाँ पर आपको Top 10 ऐंसे applications के बारे में बता रहे हैं जो कि TikTok के alternatives हैं. साथ ही हम आपको उन Applications की महत्वपूर्ण जानकारियां तथा download link भी उपलब्ध करायेंगे जिसकी मदद से आप इसे download कर आसानी से short videos का आनंद ले सकें. तो चलिए जानते हैं –

 

1. Chingari: Original Indian Short Video App

Chingari : Live conversations
Chingari : Live conversations
Developer: Chingari
Price: Free
Chingari indian application है तथा TikTok का best alternative है. यह एक Most popular short video sharing application है जिसके play store में 10 millions + downloads हैं.

 

इसके Homepage में आप randomly recommended videos देख कर entertain कर सकते हैं तथा इसमें आप लगभग सभी categories की videos access कर सकते हैं. साथ ही आप इसकी मदद से TikTok की तरह short video बनाकर share कर सकते हैं.

 



 

यह App Chingari company के द्वारा ही launch किया गया है. इसमें रोजाना 5 लाख से भी ज्यादा Creators अपने short video content share करते हैं तथा इसके all total 2.5 करोड़ से भी ज्यादा users हैं.

 

 

Doobido भी एक indian application है. इसके Play store में मात्र 10,000+ downloads हैं, लेकिन इस application को 4.8/5 rating मिली हुई है अर्थात इसे एक अच्छी rating मिली हुई है. इसके Downloads कम होने की वजह यह भी है कि इस app को 9 july अर्थात लगभग पिछले महीने ही release किया गया है.

 

इस App को बहुत ही neat and clean design दिया गया है साथ ही इस application का interface बहुत ही अच्छा तथा simple है. इसमें भी आप सभी Categories की short videos देख सकते हैं, share कर सकते हैं तथा बना सकते हैं.

 

3. Snack Video

SnackVideo
SnackVideo
Price: To be announced

 

Snack video बहुत ही popular short video sharing application है. इसके Play store में 100 millions+ downloads हैं तथा इसे 4.3 की rating मिली हुई है. हालांकि इस Application को वर्तमान में लगभग 1 वर्ष हो चुके हैं अर्थात यह पुराना application है तथा इसे आप में से काफी लोगों ने उपयोग भी किया होगा.

 

इसके Homepage पर आपको बहुत सारी recommended videos मिल जायेंगी, जिन्हें आप scroll कर कर के देख सकते हैं बिलकुल TikTok की तरह. साथ ही आप इसमें अपनी Short videos भी create कर सकते हैं. बाकि Short videos applications की तरह इसमें भी videos को like, comment तथा share किया जा सकता हैं.

 

4. Dubmash: Create & Watch Videos

Dubsmash
Dubsmash
Developer: reddit Inc.
Price: Free

 

यह TikTok से भी ज्यादा पुराना application है. TikTok को सितम्बर 2016 में release किया गया था जबकि Dubmash को अक्टूबर 2014 में release किया गया था अर्थात यह app काफी पुराना है. इस Application के play store में 100 millions+ downloads हैं तथा इसे 4.2 की rating मिली हुई है.

 

इस App का interface बहुत ही अच्छा है तथा इसमें easy options दिए गए हैं जिनकी मदद से कोई भी इसके सारे features का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकता है. इसमें भी बाकी Short videos app की तरह बहुत सारी categories की short videos देखने मिल जाती हैं तथा इसमें आप अपनी attractive short videos create and upload कर सकते हैं.

 

Videos में like, comment तथा share का विकल्प भी मिल जाता है. इसमें Trending hashtags, trending songs, popular music आदि बहुत सारे sections मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी मनपसंद videos access कर सकते हैं.

 

5. Funimate: Video Editor & Music Clip Star Effects

 

Funimate एक most powerful video making and editor application है. इसे August 2016 में release किया गया था. इसके play store में 10 millions+ downloads हैं तथा इसे 4.4 की Ratings दी गई है. यह TikTok का best alternative है.

 

इसका Interface लगभग TikTok ही तरह है तथा इसमें TikTok की तरह same features मिल जाते हैं. इसके Homepage पर आपको feed मिल जाती है जहाँ से आप scroll करके सारी categories की recommended videos देख सकते हैं तथा उनमें like, comment तथा उन videos को share कर सकते हैं.

 

इसमें आप खुद की Videos भी create कर upload कर सकते हैं. Video edit करने के लिए इसमें आपको बहुत सारे effects, motions, filters, stickers मिल जाते हैं तथा इनके अलावा और भी features, tools तथा options मिल जाते हैं.

 

6. Mitron

Mitron - India's Original Shor
Mitron - India's Original Shor
Developer: Mitron TV
Price: Free

 

Mitron भी एक popular indian application है. इसकी मदद से भी आप Attractive short videos create कर सकते हैं तथा edit कर सकते हैं. इसमें भी आप TikTok की तरह लगभग सभी categories की videos देख कर entertainment कर सकते हैं.

 

हालांकि यह App अप्रैल 2020 में release किया गया है अर्थात वर्तमान से 3 महीने पहले, फिर भी इसके play store में 10 millions+ downloads हैं. इसकी Rating 3.9 है क्योंकि यह application recently launch किया गया है जिसकी वजह से इसका development अभी भी चल रहा है. इसके अभी Regular updates आ रहे हैं जिसमें इसके bugs fix किये जा रहे हैं.

 

अभी इस App में कुछ minor problems हो रही हैं लेकिन आने वाले समय में ये solve हो जायेंगी. आप चाहें तो इसका उपयोग TikTok की जगह कर सकते हैं.

 

7. Josh: Made in India | Short Video App

Josh
Josh
Developer: Josh Team
Price: To be announced

 

यह Application भी mitron की तरह ही indian application है. इसके Play store में वर्तमान में 10 millions+ downloads हैं तथा 4.3 rating है. यह App भी वर्तमान से लगभग 2 महीने पहले ही release किया गया है लेकिन यह लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

 

इसका Interface लगभग TikTok की ही तरह है बस थोड़ा सा अलग है लेकिन इसमें आपको TikTok की ही तरह सारे features मिल जाते हैं. इसमें आपको सभी Categories की videos भी देखने मिल जाती हैं साथ ही आप अपनी videos भी create कर सकते हैं तथा इसमें उपलब्ध features की मदद से edit कर upload कर सकते हैं.

 

 

इसकी Videos को भी आप like तथा share कर सकते हैं तथा videos में comment कर सकते हैं. दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह Article पसंद आया होगा. हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Social media में share जरूर करें.
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *