Table of Contents
Top 10 Best App Cloner For Android
क्लोन ऐप क्या होता है? (What Is Clone App In Hindi)


Cloner Apps कैसे काम करता है?
Cloner App उपयोग करने के फायदे क्या है?
- App clone करने के बाद अपने मोबाइल में पहले से इंस्टॉल ऐप को एक साथ जो बार और दो अलग – अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- App clone करने से आप एक साथ उस ऐप को दो बार इस्तेमाल तो कर सकते है साथ ही आप उस ऐप का डाटा भी जो बार सेव कर सकते है उसका बैकअप भी दो बार ले सकते है।
- इन के अलावा भी और कई फायदे है जो हममे मदद करते है हमारी किसी भी ऐप में मल्टी खाते चलाने में।
अन्य ऐप से Clone कैसे करे?
Best Cloner App For Android Detail In Hindi –
1. Parallel Space –
Parallel Space: किसी भी ऐप को क्लोन करने के लिए इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की यह ऐप सबसे खास बात यह है की यह ऐप सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
पैरेलल स्पेस ऐप में आप व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि जैसी लोकप्रिय एप्स के लिए एक क्लोन वर्जन बना सकते हैं, आप अलग अलग अकाउंट्स में लॉग इन करने के लिए उन एप्स के क्लोन वर्जन का उपयोग कर सकते हैं।
यह एक फ्री ऐप है और इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।
2. Duel Space –
3. 2Accounts – Dual Space
4. Multiple Accounts: Dual Account And Parallel Space –
5. Dr. Clone –
6. Multi Parallel – Multiple Accounts & App Cloner
7. Do Multiple Space –
8. Super Clone –
9. Dual Space Pro: Parallel Space & Multiple Accounts-
10. Clone App – App Cloner & Parallel Space
BONUS App:
MoChat –
Final Conclusion: Best Cloner Apps For Android
Frequently Asked Questions –
क्या क्लोन ऐप सुरक्षित है?
वैसे तो इस बात के बारे में बताना काफी मुश्किल है की यह ऐप क्लोन वाला सिस्टम सही है या नही। क्योंकि ऐसे cloned ऐप का उपयोग करना legitimate है लेकिन जब आप cloned app का इस्तेमाल करते है तो वो आपसे full access की grant मागते है। जब आप full access granted कर देते है तो वे आपके फोन में रही सभी जानकारी को ट्रैक कर सकते है।
तो अब यह बात आप पर निर्भर करती है की क्या क्लोन ऐप का उपयोग मुझे करना चाहिए या नहीं?
ऐप क्लोन करते समय कौन सी बाते ध्यान रखनी चाहिए?
अगर आप किसी भी ऐप का क्लोन करते है तो उस समय आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या न हो।
कोई भी Cloning app आप इस्तेमाल करते है तो उससे पहले आप उस ऐप के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले ताकि आपको यह पता चल सके की क्या यह ऐप सुरक्षित है या नहीं। कई बार आपको ऐसी ऐप भी मिल जाती है जो आपके मोबाइल के लिए खतरा साबित हो सकती है। ऐसे यह जान लेना अनिवार्य है की वह ऐप सुरक्षित है या नहीं जिसका आप उपयोग कर रहे है।
Cloning App का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखने की आप अपने बैंकिंग या निधि से संबंधित किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें, ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। अगर आप ऐसा ऐप का इस्तेमाल करते है जिसमें बैंकिंग सम्बंधित जानकारी जाने का खतरा है तो ऐसी किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें।
अगर आप किसी Clone App को इंस्टॉल कर सकते है तो ऐसे में वह ऐप आपने कई तरह की परमीशन मांगता है जो आपके के सम्पर्क जानकारी, आपके मैसेज की जानकारी, लोकेशन की जानकारी इत्यादि से संबंधित हो सकती है।
ऐसी कोई भी परमीशन देने से बचे। अगर आप कोई भी परमीशन ऐसी ऐप को देते है तो उसके बाद आपके मोबाइल पूरी जानकारी उस ऐप के डेटा सेंटर में जाकर सेव हो जाती है।
इस सब सावधानियों से आपको बचना चाहिए ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या न हो।
मोबाइल में किसी ऐप को किस प्रकार Clone करें?
मोबाइल में किसी भी ऐप को क्लोन करने के 2 आसान तरीके है। पहला तरीका तो आप अपने मोबाइल में कोई Cloning app को इंस्टॉल कर के कर सकते है।
दूसरा तरीका है की कुछ मोबाइल अपने सिस्टम में ही ऐसे फीचर दे देती है जिससे की अपने मोबाइल में कोई भी ऐप को क्लोन कर सकते है।
Leave a Review