दोस्तो आप भी अपने स्मार्टफोन में एक साथ मल्टीपल अकाउंट का उपयोग करते होगे! तो आज के इस आर्टिकल में मैंने
Top 10 Best App Cloner For Android के बारे में बताया है, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी
ऐप का क्लोन बनाकर उपयोग कर सकते है।
आज हर किसी के पास मल्टीपल सोशल मीडिया अकाउंट है। सिर्फ सोशल मीडिया अकाउंट ही नही बल्कि गेमिंग और मैसेज के लिए भी अलग अलग अकाउंट होते है। इन सभी अकाउंट को उपयोग करने के लिए आपको हर बार लॉगिन और लॉगआउट करना होता है।
यही चीज को लैपटॉप या कंप्यूटर में उपयोग करना बहुत आसान है। लेकिन स्मार्टफोन में उपयोग करना आसान है।
Top 10 Best App Cloner For Android
इसी वजह से आज आपकी परेशानी का हल इस आर्टिकल में दिया है। आज के इस आर्टिकल में क्लोन ऐप से जुड़ी जानकारी और Best App Cloner For Android की जानकारी दी है। तो आइए जानते है…
क्लोन ऐप क्या होता है? (What Is Clone App In Hindi)
Cloner ऐप एक प्रकार से किसी ऐप को कॉपी ऐप ही होता है। आप क्लोन ऐप को एक ही जगह पर या फिर अलग-अलग लोकेशन पर स्टोर कर सकते हैं।
आप नए फीचर जोड़ सकते है। डेवलपर्स किसी भी ऐप की क्लोन कॉपी बना सकते हैं। किसी भी क्लोन ऐप में नए फीचर शामिल करने से उसके रेगुलर ऐप के कोई फर्क नही पड़ता है।
क्लोन ऐप को हम क्लाइंट की जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकते है। क्लोन ऐप की आवश्यकता तब है जब आप मौजूदा व्यवसाय जैसे किराना डिलीवरी, खाद्य डिलीवरी, आवास व्यवसाय इत्यादि।
जैसे समान व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में आपको बस अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप एक ऐप बनाने के लिए एक डेवलपर या एक कंपनी खोजने की आवश्यकता है।
Cloner Apps कैसे काम करता है?
किसी भी क्लोन ऐप के काम करने का तरीका एक सामान्य ऐप के काम करने से थोड़ा अलग होता है।
क्लोन ऐप से अगर आप किसी ऐप को क्लोन करते है तो यह ऐप उस ऐप की एक डुप्लीकेट ऐप बना देती है और उस दूसरी एप में से वह सारे डाटा को हटा देती है जो आवश्यक होता है।
सीधी सी भाषा में कहे तो क्लोन करने वाली ऐप दूसरी ऐप को पूरी तरीके से फोटो कॉपी के रूप में बना लेती है।
इतना करने के बाद आपको एक ऑप्शन दिया जाता है जिसके तहत आप उस दूसरी ऐप में जो क्लोन होने के बाद बनी है, में रजिस्टर कर सकते है। रजिस्टर करने के बाद उस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है, ऐसे आप दो एप को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है।
Cloner App उपयोग करने के फायदे क्या है?
अगर आप किसी भी ऐप को क्लोन करते है तो ऐसे में आपको कुछ फायदे हो सकते है। इन फायदों के बारे में आगे बताया गया है।
- App clone करने के बाद अपने मोबाइल में पहले से इंस्टॉल ऐप को एक साथ जो बार और दो अलग – अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- App clone करने से आप एक साथ उस ऐप को दो बार इस्तेमाल तो कर सकते है साथ ही आप उस ऐप का डाटा भी जो बार सेव कर सकते है उसका बैकअप भी दो बार ले सकते है।
- इन के अलावा भी और कई फायदे है जो हममे मदद करते है हमारी किसी भी ऐप में मल्टी खाते चलाने में।
अन्य ऐप से Clone कैसे करे?
मोबाइल ऐप से किसी भी ऐप को Clone करने के लिए आपको जरूरत होती है एक ऐप की, ऐसे की कुछ ऐप्स के बारे में आपको बताया जा रहा है।
इस लेख में आपको आगे 10 ऐसी ऐप के बारे में बताया जा रहा है जिसका उपयोग से आप अपने मोबाइल ऐप का क्लोन बनाने के लिए कर सकते है।
Best Cloner App For Android Detail In Hindi –
1. Parallel Space –
Parallel Space: किसी भी ऐप को क्लोन करने के लिए इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की यह ऐप सबसे खास बात यह है की यह ऐप सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
पैरेलल स्पेस ऐप में आप व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि जैसी लोकप्रिय एप्स के लिए एक क्लोन वर्जन बना सकते हैं, आप अलग अलग अकाउंट्स में लॉग इन करने के लिए उन एप्स के क्लोन वर्जन का उपयोग कर सकते हैं।
यह एक फ्री ऐप है और इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।
2. Duel Space –
Duel Space: Parallel Space के बाद हमने इस ऐप का दूसरे नम्बर पर रखा है। यह ऐप भी आपको किसी भी ऐप को करने में मदद करती है। यह ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर मानी जाती है।
यदि आप प्रोफेशनल और पर्सनल काम के लिए अलग अलग सोशल मीडिया मीडिया का उपयोग करना चाहते हैं तो Duel Space आपके लिए एक Best App Cloner है।
आप एक ही समय पर एक ही फोन में दो अकाउंट का उपयोग कर सकते है। यह आपको अपने फोन में इंस्टॉल किसी भी ऐप की क्लोन ऐप बनाने में मदद करती है।
Duel Space ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है है और यूजर फ्रेंडली भी है। इस ऐप को आप अपने फोन में प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
3. 2Accounts – Dual Space
2Accounts: जैसा कि ऐप के नाम से ही आपको पता चलता है, 2Accounts। यह सबसे अच्छे best cloner एंड्रॉइड ऐप में से एक है, जिसका उपयोग से हम एक ही ऐप के दो अलग अलग अकाउंट को एक साथ चलाने के लिए करते है।
यह एक फ्री और आसानी से उपयोग किए जाने वाला best cloner app है। इस ऐप में वर्चुअल स्पेस बनाना होता है। जिसकी मदद से आपने जो भी ऐप को clone किया है उसके डाटा को आप आसानी से वर्चुअल स्पेस में स्टोर कर सकते है।
इस ऐप को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल कर सकते है। यह भी एक फ्री ऐप है।
4. Multiple Accounts: Dual Account And Parallel Space –
Multiple Accounts: अगर आप किसी ऐसे ऐप के बारे में देख रहे है तो जो आपके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल रखी ऐप को एक से ज्यादा बार इंस्टॉल कर ले यानी उस ऐप का अनगिनत बार क्लोन बना दे तो आप सही ऐप के पास आये है। इसके लिए आप Multiple Accounts ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
इस ऐप के बारे में आपको पता होना चाहिए की यह ऐप एक शानदार ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट को और गेमिंग अकाउंट का भी क्लोन बनाकर अपने स्मार्टफोन में चला सकते है।
Multiple Accounts ऐप को काफी सारे यूजर द्वारा भी इस ऐप को best app cloner recommand किया गया है और इसी वजह से यह एक best app cloner की लिस्ट में शामिल है।
इस ऐप को MA Team ने डेवलप किया है। यह ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर लिए जाएगी, इस ऐप को भी आप फ्री में प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते है।
5. Dr. Clone –
Dr. Clone: एंड्रॉइड यूजर के लिए सबसे पसंदीदा और best phone clone app for android है जो आपको अपने स्मार्टफोन पर ऐप को आसानी से क्लोन करने की और Google Play Store पर रहे आपके कई सभी अकाउंट को एक ही ऐप में क्लोन करके आप उपयोग कर सकते है।
अन्य सभी ऐप की तरह भी यह ऐप भी अपने ग्राहकों को ऐप क्लोन करने की सुविधा देती है। इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा अच्छा है।
अगर आप इस ऐप के जरिये किसी भी ऐप को क्लोन करते है तो ऐसे में आप इस काम को आप आसानी से कर सकते है। इस ऐप में आप एक साथ कई सारी ऐप क्लोन कर सकते है। इसके अलावा भी यह ऐप आपको कई तरह की अन्य सुविधाएं भी देता है।
इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
6. Multi Parallel – Multiple Accounts & App Cloner
Multi Parallel: Multiple Accounts & App Cloner App एंड्रॉइड के लिए सबसे अच्छे मल्टी-अकाउंट ऐप में से एक है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। Multi Parallel – Multiple Accounts & App Cloner app के बारे में सबसे अच्छी बात यही है को इसका इंटरफेस काफी अच्छा है जो साफ और अद्भुत दिखता है।
Multi Parallel App गूगल प्ले स्टोर के सभी बेस्ट ऐप को सपोर्ट करता है और ये अपने यूजर को privacy locker option भी देता है। Multi Parallel App ज्यादातर सभी मैसेजिंग एप्स, गेम एप्स और सोशल नेटवर्किंग एप्स को सपोर्ट करता है, इसके अलावा Google Play service भी सपोर्ट करता है, और इसी वजह से आप अपने क्लोन में Google Play गेम्स या अन्य सर्विस को भी क्लोन कर सकते हैं।
7. Do Multiple Space –
Do Multiple Space: एंड्रॉइड यूजर के लिए एक बेस्ट ऐप क्लोनिंग ऐप है जो आपको एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट का उपयोग करने के लिए ऐप क्लोन करने की सर्विस देता है।
Do Multiple Space सबसे अच्छा मल्टी-अकाउंट और क्लोन ऐप है जिसे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपयोग कर सकते हैं। जिसमे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ साथ गेमिंग अकाउंट का भी क्लोन बनाकर एक ही डिवाइस में मल्टीपल का मजा ले सकते है।
इस ऐप की खासियत है की यह भी अपने यूजर को privacy locker की सर्विस देते है। इसके अलावा यह भी गूगल प्ले स्टोर के ज्यादातर सभी ऐप को सपोर्ट करता है तो इससे आप आसानी से सभी ऐप को क्लोन बना सकते है।
8. Super Clone –
Super Clone: Android के लिए सबसे best cloning apps है। इस ऐप को Polestar App Cloner Dev द्वारा बनाया गया है। यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड 10 को सपोर्ट करता है। इस ऐप की मदद से भिबाप सिंगल स्मार्टफोन डिवाइस में मल्टीपल अकाउंट चलाने की सुविधा देता है।
Super Clone App की मदद से आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर जैसे 2 से अधिक अकाउंट बना सकते हैं।
Super Clone App आपको built-in privacy और security का ऑप्शन देती है। जिससे आप ऐप में पासवर्ड से भी सिक्योर कर सकते है। इसके अलावा यह ऐप साइज में छोटा है और कम CPU उपयोग करता है। इसी वजह से super clone app को best cloner app की लिस्ट में शामिल किया है।
9. Dual Space Pro: Parallel Space & Multiple Accounts-
Dual Space Pro: Parallel Space & Multiple Accounts App फिलहाल development mode में है, लेकिन इनका early access version लॉन्च हो चुका है। जिसे आप use कर सकते है।
यदि आप भी अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के सोशल मीडिया अकाउंट को अलग अलग रखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है। Dual Space Pro ऐप सभी ऐप को सपोर्ट करता है और इस ऐप में आपको privacy zone भी मिल जाता है।
इसके अलावा इस ऐप में आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना भी बहुत आसान है। Dual Space Pro App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
10. Clone App – App Cloner & Parallel Space
Clone App: जैसा नाम है वैसे ही यह एक ऑफिशियल क्लोन ऐप है। जिसमे आपको vpn सर्विस, फ्री क्लोन एप्लीकेशन, प्राइवेट आइकन, पर्सनल थीम और अमेजिंग फ्लोटिंग स्टीकर भी मिल जाते है।
Clone App की सबसे अच्छी बात यह है की यह एक फ्री ऐप है और safe है साथ ही साथ इसमें आपको कोई ads देखने को नहीं मिलती है।
इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, और 4.3 स्टार का रेटिंग भी दिया है। आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप मौजूद है जिसकी लिंक नीचे दी हुई है।
BONUS App:
MoChat –
MoChat: अभी तक उपर जो ऐप के बारे में बताया उसने MoChat थोड़ा अलग है। MoChat अपने यूजर को ऑनलाइन कई सोशल मीडिया अकाउंट और गेम अकाउंट को क्लोन बनाने की और चलाने को परमिशन देता है।
इसका मतलब है की आप MoChat में सिर्फ सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप को क्लोन कर सकता है।
इसके अलावा एक बात है जो इस ऐप को सबसे खास बनाता है की इसे आप एंड्रॉइड फोन में चलाने के लिए सिर्फ 6MB स्टोरेज की जरूरत होती है।
आप इस ऐप को भी इंस्टॉल कर सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो यहां तक आपने जाना की क्लोन ऐप क्या है? इनके उपयोग क्या है? कैसे यह काम करते है? इत्यादि जैसे सवालों के जवाब जाने इसके अलावा हमने आपको Top 10 Best Cloner App की जानकारी भी दी।
Final Conclusion: Best Cloner Apps For Android
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्लोन ऐप क्या होता है और उनके बारे में रोचक जानकारी भी जानी। इसके अलावा आपने Top 10 Best App Cloner For Android के बारे में भी जाना।
इस आर्टिकल में मैंने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
आइए यहां से आगे Clone App से जुड़े कुछ रोचक जानकारी जानते है।
Frequently Asked Questions –
क्या क्लोन ऐप सुरक्षित है?
वैसे तो इस बात के बारे में बताना काफी मुश्किल है की यह ऐप क्लोन वाला सिस्टम सही है या नही। क्योंकि ऐसे cloned ऐप का उपयोग करना legitimate है लेकिन जब आप cloned app का इस्तेमाल करते है तो वो आपसे full access की grant मागते है। जब आप full access granted कर देते है तो वे आपके फोन में रही सभी जानकारी को ट्रैक कर सकते है।
तो अब यह बात आप पर निर्भर करती है की क्या क्लोन ऐप का उपयोग मुझे करना चाहिए या नहीं?
ऐप क्लोन करते समय कौन सी बाते ध्यान रखनी चाहिए?
अगर आप किसी भी ऐप का क्लोन करते है तो उस समय आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या न हो।
कोई भी Cloning app आप इस्तेमाल करते है तो उससे पहले आप उस ऐप के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले ताकि आपको यह पता चल सके की क्या यह ऐप सुरक्षित है या नहीं। कई बार आपको ऐसी ऐप भी मिल जाती है जो आपके मोबाइल के लिए खतरा साबित हो सकती है। ऐसे यह जान लेना अनिवार्य है की वह ऐप सुरक्षित है या नहीं जिसका आप उपयोग कर रहे है।
Cloning App का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखने की आप अपने बैंकिंग या निधि से संबंधित किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें, ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। अगर आप ऐसा ऐप का इस्तेमाल करते है जिसमें बैंकिंग सम्बंधित जानकारी जाने का खतरा है तो ऐसी किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें।
अगर आप किसी Clone App को इंस्टॉल कर सकते है तो ऐसे में वह ऐप आपने कई तरह की परमीशन मांगता है जो आपके के सम्पर्क जानकारी, आपके मैसेज की जानकारी, लोकेशन की जानकारी इत्यादि से संबंधित हो सकती है।
ऐसी कोई भी परमीशन देने से बचे। अगर आप कोई भी परमीशन ऐसी ऐप को देते है तो उसके बाद आपके मोबाइल पूरी जानकारी उस ऐप के डेटा सेंटर में जाकर सेव हो जाती है।
इस सब सावधानियों से आपको बचना चाहिए ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या न हो।
मोबाइल में किसी ऐप को किस प्रकार Clone करें?
मोबाइल में किसी भी ऐप को क्लोन करने के 2 आसान तरीके है। पहला तरीका तो आप अपने मोबाइल में कोई Cloning app को इंस्टॉल कर के कर सकते है।
दूसरा तरीका है की कुछ मोबाइल अपने सिस्टम में ही ऐसे फीचर दे देती है जिससे की अपने मोबाइल में कोई भी ऐप को क्लोन कर सकते है।