Hello, आपकी Privacy हमारे लिए बहुत Important हैं, और इसी वजह से आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी बन जाती हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी प्राइवेसीबहुत अहम हैं, आपके मेरे इस वेबसाइट (Adroidon.com) पर आते ही हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। जिसका ख्याल हम रखते हैैं। मैं यहां पर जो कुछ भी शेयर करता हु आपको बताता हूं, यह Privacy Policy आपको इस बात को समझने में और मदद करेगा।
अगर आपको इस Website पर कुछ भी आपको आपके साथ गलत होता हुआ दिखे तो आपको मुझे “Block” करने का पूरा हक हैं, मैंने आगे आपको इसके बारे में पूरे विवरण में समझाया है A-droidon Privacy-Policy के बारे में।
मैं इस Website पर किस तरह की जानकारियां शेयर करता हूं –
- इस वेबसाइट Android Apps, Latest Games, Android Tips, Gaming Tips & Tricks और Android से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां शेेयर करता हूं।
- साथ ही यहां पर आपको Gaming & Apps से जुड़ी Latest News, Upcoming Apps And Games, Stories And इस से जुडी सभी प्रकार की जानकारियां यहां मिल जाएगी।
- यहां पर आपको PC Softwares और Android Softwares से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाता हैं। इसके साथ ही आपको Internet से जुड़ी नए जानकारियो को भी शेयर करता हु।
मैं आपकी किस प्रकार सहायता कर सकता हूं –
- अगर आपको हमारी तरफ से किसी भी तरीके की प्रॉब्लम होती हैं, तो आप मुझे दिए गए Mail Id (adroidonn@gmail.com) पर Mail करके आप बता सकते हैं।
- मैं आपके लिए यहां जो भी जानकारी शेयर करता हूं, आप उस से जुड़ी कोई भी बात आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसके बारे में मुझे बता सकते हैं.
- हमे हमारी वेबसाइट पर किस प्रकार की जानकारी को शेयर करना चाहिए आपको किस प्रकार की जानकारी ज्यादा पसंद हैं आप वो भी हमें बता सकते हैं.
AdroidOn वेबसाइट को किस प्रकार Use करें और किन बातों का ख्याल रखें –
- Adroidon वेबसाइट पर आप किसी भी तरह के गलत कमेंट और गलत शब्द का इस्तेमाल ना करे.
- यहां जिस तरीह का पोस्ट को Publish किया गया हो आप उस से संबंधित ही कमेंट करे, दूसरी बातो और किसी प्रकार की सहायता या Service के लिए E-mail का प्रयोग करे.
- अगर आपको वेबसाइट या पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सवाल करना हो तो Contact Us फॉर्म का उपयोग करे.
Third Party Links का उपयोग –
आप इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के Link का उपयोग नही कर सकते है, बिना हमारी परमिशन के। अगर आप Commenting के ज़रिए अपने Website/Blog का Link शेयर करते है तो आपके कमेंट को पोस्ट के अनुसार पाने और उस से जुड़ी बातों को देखने के बाद ही Publish किया जाएगा। आप किसी भी तरह का Permotional Link को Except नही किया जाएगा ऐसा पाने पर आपके कमेंट को पब्लिश नही किया जाएगा।
Cookies:-
Cookies एक बहुत छोटा फाइल होता जिसे ब्राउज़र इस्तेमाल करता हैं, ब्राउजिंग के समय जिसे वह कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में भेजता रहता हैं. हम अपने वेबसाइट पर Cookies का उपयोग करते हैं, ताकि आपको अच्छी Browsing Experience मिल सके। Read – Cookies Policy
Change Privacy Policy:-
हम अपने वेबसाइट AdroidOn का Privacy Policy को कभी भी बदल सकते हैं, जब हम अपना Privacy Policy को बदलेंगे तब आपको पोस्ट नोटिफिकेशन/ के जरिए आपको बता देंगे।
Last Updated – 18/12/18
Terms And Conditions:-
अगर आप हमारी Privacy-Policy को सही ढंग से Follow करते हैं तो, हमे बहुत खुशी होगी ये वेबसाइट आपको जानकारी देंने के लिए ही बनाई गई हैं। इसलिए मैं उम्मीद कारता हु की आप ऊपर बताई गई बातो का ध्यान रखेंगे और हमारे Privacy Policy का सही से पालन करेंगे.
All Right Reserved :-
मुझे आपकी कमेंट को Block इसको Delete और Spam घोषित करने का पूरा हक है, तो मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बातो को अच्छे से समझ गए होंगे और आप मेरे वेबसाइट के प्राइवेसी पॉलिसी का सही तरीके से ध्यान रखेंगे और पालन करेंगें।