Mobile Phone Generation क्या हैं? कई बार ने सुना होगा मोबाइल फोन जनरेशन के बारे में, तो क्या आप जानते है की ये मोबाइल फोन जनरेशन क्या है? मोबाइल फोन जनरेशन के प्रकार कितने है?
यदि नही जानते हैं तो आज आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में मोबाइल फोन जनरेशन के बारे में जानकारी दी है।
वर्तमान में हमारे देश भारत का नाम दुनिया के उन देशो में शामिल हैं जहा टेलीकम्युनिकेशन सुविधाओं का सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं। इसका मुख्य कारण भारत में अधिक जनसंख्या के साथ काफी रिलायबल और सस्ती टेलीकम्युनिकेशन सुविधाओं का होना हैं।
हाल समय में हमारे देश में मुख्य रूप से 4G सुविधाओं का उपयोग किया जाता हैं जो की एक प्रकार की मोबाइल फ़ोन जनरेशन है।अगर आप नहीं जानते की ‘मोबाइल फ़ोन जनरेशन क्या हैं’ तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े क्युकी इस आर्टिकल में मैने आपको ‘मोबाइल फ़ोन जनरेशन की पूरी जानकारी’ आसान भाषा में दी हैं।
Table of Contents
मोबाइल फ़ोन जनरेशन क्या हैं? What Is Mobile Phone Generation In Hindi?
एक समय ऐसा था जब कबूतरों के माध्यम से पत्र भेजे जाते थे। उसके बाद धीरे धीरे हम आगे बढ़े और डाक सुविधाए हमे मिली।इसके बाद टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में क्रांति देखने को मिली जब टेलीफ़ोन का आविष्कार हुआ।
वर्तमान में हम जिन स्मार्टफोन्स को देख रहे है, उपयोग कर रहे है तो यह स्मार्टफोन काफी आधुनिक हैं लेकिन उस समय पर टेलीफ़ोन में वायर्स के द्वारा कम्युनिकेशन होती हैं।
टेलीफ़ोन के आविष्कार से कम्युनिकेशन काफी आसान हो चुकी थी लेकिन इसे लगातार improve किया जाता रहा। Wireless Technology के आने से मोबाइल्स फोन्स आये और फिर टेलीकॉम इंडस्ट्री की भी शुरुआत हुई।
टेलीकॉम इंडस्ट्री की शुरुआत के साथ ही मोबाइल इंडस्ट्री भी लगातार इम्प्रूव करती रही। शुरुआत में लोगो के पास एक-एक किलो के भारी भरकम मोबाइल हुआ करते थे, जिन्हे घंटो चार्ज करने के बाद कुछ मिनट बात की जा सकती थी। लेकिन इनमे लगातार इम्प्रूवमेंट हुआ और यही कारण हैं की आज हमारे पास आधुनिक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं।
यह जो लगातार improvement हुई हैं, अर्थात समय के साथ हमे पहले से आधुनिक स्मार्टफोन्स देखने को मिले है इसे ही ‘मोबाइल फ़ोन जनरेशन’ (Mobile Phone Generation) कहा जाता हैं।
मोबाइल फोन जनरेशन को represent करने के लिए संख्या के आगे G लगता है जिसका तात्पर्य ‘जनरेशन’/ ‘Generation’ से होता हैं।
अगर सरल भाषा में जनरेशन को समझा जाये तो यह एक प्रकार की सीरीज होती हैं। हर जनरेशन अपनी पिछली वाली जनरेशन से आधुनिक होती हैं।
जिस तरह से किसी फिल्म सीरीज में पहली फिल्म के बाद जब दूसरी फिल्म आती हैं तो उसकी ग्राफिक्स और वीएफएक्स आदि बेहतर होते हैं उसी तरह से मोबाइल फ़ोन जनरेशन में हर अगली जनरेशन पिछली जनरेशन से आधुनिक होती हैं।
मोबाइल फ़ोन में user को सबसे पहले पहली जनरेशन अर्थात 1G देखने को मिली थी और उसके बाद क्रमशः 2G, 3G, 4G देखने को मिली और अब जल्द ही 5G अर्थात पांचवी जनरेशन भी आने वाली है।
मोबाइल फ़ोन जनरेशन के प्रकार (अब तक की मोबाइल फ़ोन जनरेशन)
मोबाइल जनरेशन क्या हैं के बारे में आपको अच्छी जानकारी मिल चुकी हैं तो चलिए अब जानते हैं कि अब तक कौन-कौनसी मोबाइल जनरेशन या फिर कहा जाये तो मोबाइल जनरेशन के प्रकार आ चुके है और इनके फीचर क्या हैं?
तो अब तक उपयोग की गई मोबाइल फ़ोन जनरेशन और उनके फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:
1G (1st Generation) –
1G को पहली मोबाइल फोन जनरेशन के रूप में देखा जाता हैं। साल 1979 में इसे पहली बार introduce किया गया था।1G के बारे में जानने लायक बात यह हैं की इससे केवल कॉल ही किये जा सकते थे।
यह टेलीकॉम सेक्टर में पहली Wireless Calling प्रौद्योगिकी थी जिसने वायर वाले टेलीफोन्स से आजादी दिलाने का काम किया था और टेलीकम्युनिकेशन को थोड़ा अधिक पोर्टेबल बनाया था।
अगर बात की जाये 1G मोबाइल फ़ोन जनरेशन के फीचर्स की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
- दुनिया की पहली मोबाइल फोन जनरेशन 1G में टेलीकम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए एनालॉग सिग्नल का उपयोग किया जाता था।
- मोबाइल फोन जनरेशन अर्थात 1G की अधिकतम गति 2.4Kbps थी।
- 1G मोबाइल फ़ोन जनरेशन में एफडीडी स्किम का उपयोग किया जाता हैं।
- 1G मोबाइल फ़ोन जनरेशन 25Mhz का बैंडविड्थ मिलता था।
- 1G केवल वॉइस कॉल ही सपोर्ट करता था अर्थात इसके द्वारा इंटरनेट का उपयोग नहीं किया जा सकता था।
- 1G प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले समर्थोस काफी धीरे चार्ज होते थे और काफी कम बैटरी बैकअप देते थे।
2G (2nd Generation) –
1G के आने से जैसे टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में एक क्रांति ही आ चुकी थी क्युकी अब काफी दूसरे भी ह्यूमन वौइस् का आसानी से बिना वायर्स के ट्रांसफर किया जा सकता था लेकिन 1G काफी धीमा था।
आविष्कारकों या फिर कहा जाये तो इस क्षेत्र के एक्सपर्ट्स के द्वारा इसे लगातार बेहतरीन बनाने की कोशिश की जा रही थी। 2G 1991 लाया गया था और यह 1G के मुकाबले काफी ज्यादा आधुनिक था।
2G मोबाइल फोन जनरेशन में मौजूद फीचर्स कुछ इस प्रकार थे:
- 2G में एनालॉग सिग्नल नहीं बल्कि डिजिटल सिगनल्स का उपयोग किया जाता है।
- 2G में उपभोक्ताओं को 64kbps तक की डाटा स्पीड मिला करती थी।
- जहा एक तरफ 1G में केवल वॉइस कॉलिंग सम्भव थी तो वही 2G में SMS, Picture Message और MMS भी सम्भव थे।
2.5G (2.5th Generation) –
1G और 2G के बारे में तो कई लोगो को पता हैं लेकिन एक जो मोबाइल फ़ोन जनरेश हैं जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं वह 2.5G हैं।
2जी में वैसे तो 1G के मुकाबले काफी बदलाव किए गए थे लेकिन इसमें भी कई इंप्रूवमेंट की जरूरत थी तो ऐसे में आविष्कारक को और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की कंपनियों के द्वारा 2.5G को लाया गया जो 2G से भी काफी बेहतर था।
2.5G के मुख्य फीचर्स कुछ इस प्रकार थे:
- इसमें बेहतरीन कालिंग की सुविधाए उपलब्ध थी।
- 2.5G के द्वारा 144kbps की प्राप्त की जा सकती थी।
- 2.5G में ईमेल मैसेजेस को भेजना और रिसीव करना भी संभव था।
- 2.5 मोबाइल फोन्स में वेब ब्राउज़िंग की सुविधाए भी दी जाने लगी थी।
3G (3rd Generation) –
2.5G मोबाइल फोन जनरेशन 2G के मुकाबले काफी अधिक विकसित थी लेकिन इसे भी लगातार अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा था और क्योंकि इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ रही थी तो कंपनियों का मुख्य फोकस इस पर था और यही कारण था कि हमारे सामने 3G आया।
3G की शुरुआत 1998 में हुई थी और इसने सामान्य लोगों तक इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाने में मुख्य किरदार निभाया था।
3G मोबाइल फोन जनरेशन के बुक के फीचर्स कुछ इस प्रकार थे:
- 3G मोबाइल फोन जनरेशन में बेहतरीन कॉलिंग सुविधाएं मिलती थी और साथ ही स्ट्रांग नेटवर्क भी।
- 3G मोबाइल फोन जनरेशन में बड़े साइज के ईमेल्स को भी सेंड और रिसीव किया जा सकता था जो पहले संभव नहीं था।
- इंटरनेट की सुविधाएं तो मिलने लग गई थी लेकिन 3G मोबाइल फोन जनरेशन के आने से यह सुविधाएं तेज हुई और कई तरह की नई वेब सुविधाएं मिलने लगी।
- एक आकड़े के मुताबिक 3G में 7.2 एमबीपीएस तक की स्पीड हासिल की जा सकती थी।
4G (4th Generation) –
वैसे तो 3G के बाद 3.5G और 3.75G भी आये थे लेकिन क्युकी उनमे इंटरनेट स्पीड और कुछ सामान्य फीचर्स के अलावा खास बदलाव नहीं थे तो उन्हें 3G में ही गिना जाता हैं।
4जी की शुरुआत वैसे तो साल 2000 से ही हो चुकी थी लेकिन इसे मुख्य रूप से साल 2008 में introduce किया गया था।4G मोबाइल फोन जनरेशन पिछली मोबाइल फोन जनरेशन अर्थात 3G के मुकाबले काफी ज्यादा आधुनिक हैं और इसमें advance features भी शामिल है। वर्तमान में हमारे देश में अधिकतम 4G मोबाइल फोन जनरेशन का ही उपयोग करते हैं।
जिसके फीचर कुछ इस प्रकार हैं:
- 4G मोबाइल फोन जनरेशन में इंटरनेट का सटीक रूप से उपयोग करना आसान हो चुका है।
- मल्टीमीडिया कॉन्टेंट को भी इंटरनेट के द्वारा 4G मोबाइल फोन जनरेशन में आसानी से कंज्यूम किया जा सकता हैं।
- 4G मोबाइल फोन जनरेशन में कॉलिंग सुविधा को भी वाकई में काफी बेहतर बनाया गया है।
- 4G मोबाइल फोन जनरेशन में सामान्य तौर पर 1GBPS की स्पीड भी हासिल की जा सकती है।
- 4G मोबाइल फोन जनरेशन में अपलोडिंग स्पीड और डाउनलोडिंग स्पीड वाकई में काफी बेहतर होती है।
- 4G मोबाइल फोन जनरेशन के द्वारा लोग वीडियो कॉलिंग जैसे सुविधाओं का लाभ उठा पाए हैं।
5G (5th Generation) –
5G मोबाइल फोन जनरेशन 4G मोबाइल फोन जनरेशन का ही एक आधुनिक रूप है जिसमें काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
5G मोबाइल फोन जनरेशन में 4G के मुकाबले काफी बेहतरीन स्पीड हासिल की जा सकेगी और इससे काफी तेजी से मल्टीमीडिया कंटेंट को डाउनलोड किया जा सकेगा।
वर्तमान में भारत में टेलीकॉम कंपनियां 5G सुविधाए उपलब्ध नहीं करवा रही लेकिन इस पर तेजी से काम चल रहा हैं।5G मोबाइल फ़ोन जनरेशन के लिए टेलीकॉम सुविधाए अब तक देश में आई नहीं हैं, लेकिन इसके फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:
- 5G मोबाइल फोन जनरेशन में काफी उच्च स्तरीय इंटरनेट स्पीड देखने को मिलेगी।
- 5G मोबाइल फोन जनरेशन में डाटा की ब्रॉडकास्टिंग आसान हो जाएगी।
- 5G मोबाइल फ़ोन जनरेशन में इंटरनेट पर हाई रेजोल्यूशन कॉन्टेंट को कंज्यूम करना आसान हो जाएगा।
- 5G मोबाइल फोन जनरेशन में अधिक तेज डाटा ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
- 5G मोबाइल फोन जनरेशन में कॉलिंग सुविधाएं भी काफी बेहतर हो जाएगी।
Final Conclusion –
तो दोस्तो आज से कई साल पहले एक समय ऐसा था जब लोग कबूतरों के द्वारा संदेश भेजकर अपने से दूर रहने वाले लोगों से कम्युनिकेशन किया करते थे।लेकिन आज हमारे पास एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक मौजूद है।
जिनके द्वारा आसानी से दुनिया के दूसरे कोने में बैठे व्यक्ति से भी कम्युनिकेशन किया जा सकता है।यह सब कुछ विभिन्न आविष्कारको, इंजीनियरों और उद्योगपतियों के बदौलत संभव हो पाया है।
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की मोबाइल फोन जनरेशन क्या है?, मोबाइल फोन जनरेशन के प्रकार कितने है और मोबाइल फोन जनरेशन से जुड़ी जानकारी हिंदी में जानी। अब मुझे उम्मीद है कि अब आपको मोबाइल फोन जनरेशन से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होगे।
फिर भी आपको मोबाइल फोन जनरेशन क्या है? आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।