Kinemaster Pro Without Watermark Download कैसे करें?

Deepak Singh
8 Min Read

Kinemaster Pro Without Watermark Download

क्या आप भी Kinemaster Pro Without Watermark Download करना चाहते है? तो आज आप सही जगह पर आए है।

 

आज के इस आर्टिकल में मैंने Kinemaster Pro Without Watermark Download करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, जिसकी मदद से Premium Apk Kinemaster Pro को Download कर सकते है।

 

तो आइए जानते है KineMaster Pro APK बारे में…

KineMaster Pro APK क्या है?

Kinemaster Pro Without Watermark Download कैसे करें?
KineMaster Pro एक video editor app है। Android में यदि आप Video editing के लिए एक अच्छा सा Video editing App खोज रहे है तो इस लिस्ट में KineMaster एक पॉपुलर और Advance Features App है।

 

KineMaster App Playstore में 100M+ Download हो चुके है और 4.4 rating के साथ मौजूद है। यह डाउनलोड नंबर दिखाता है कि Video Editing App के बीच में यह  KineMaster App कितना Powerful है।

 

KineMaster App दो फ्री और Paid दोनों वर्जन मौजूद है। फ्री ऐप भी काफी अच्छा है, इसमें भी आपको almost सभी फीचर का उपयोग करने को मिलता है। लेकिन Free वर्जन में KineMaster का लोगो आता है।

 

वहीं दूसरी ओर KineMaster App का दूसरा Paid Version भी मौजूद है। जिसमें आप Without Watermark के सभी फीचर का उपयोग कर सकते है।

KineMaster Pro App के Features –

KineMaster App Android Phone में Video Editing के लिए एक पावरफुल टूल है। जिसमें आपको वो सभी फीचर मिल जाते है जिससे आप अपनी वीडियो को attractive बना सके। तो आइए KineMaster Pro App के Features के बारे में जानते है…..

 

  • Special Effects
  • Voiceovers
  • Subtitles
  • Chroma Key
  • Speed Control
  • Transitions
  • Multiple Video Layers
  • Blending Modes

 

KineMaster App में आप Youtube, Instagram, Twitter, Facebook के लिए अलग अलग फॉर्मेट में वीडियो बना सकते है। KineMaster Pro App में आपको 16:9, 9:1, 1:1 के ratio में आप वीडियो बना सकते है।

 

  • इसके अलावा KineMaster Pro App में आपको अलग से Assets Store भी मिल जाता है। जिसमें आपको अलग अलग Assets मिल जाते है।
  • KineMaster App में आपको अलग से हर category के featured content भी मिल जाता है।
  • KineMaster Pro App वीडियो के अलग अलग effect मिल जाते है।
  • अपनी वीडियो को स्टाइलिश बनाने के लिए App में आपको Different Transitions भी मिल जाते है, जिससे आप अपने वीडियो को स्टाइलिश और attractive बना सकते है।
  • इसके साथ साथ KineMaster Pro App में आपको हजारों अलग अलग Fonts मिल जाते है। जिसको आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते है।
  • अपने वीडियो को थोड़ा funny बनाने के लिए आपको stickers और emojis भी मिल जाते है।

 

Video Export Features –

दोस्त जब आप KineMaster Pro App से वीडियो को एक्सपोर्ट करते है तो आप इसे QHD 1440p, FHD 1080p, HD 720p, SD 540p, 480p, 360p resolution में video को export कर सकते है।

 

 

KineMaster Pro App Supported Formats –

KineMaster Pro App अलग अलग Video Formats जैसे mp4, 3gp को सपोर्ट करता है। ऑडियो की बात करे तो यह MP3  और MP4 को सपोर्ट करता है।

 

सिर्फ यही नहीं यदि आप वीडियो में voiceover करना चाहते है तो यह फीचर भी KineMaster Pro App में मौजूद है।

 

So Guys यहां तक आपने जाना KineMaster Pro App के फीचर्स, उम्मीद है कि KineMaster Pro App के फीचर्स जानने के बाद अब आप भी Kinemaster Pro Without Watermark Download करना चाहते है?

 

तो आइए जानते है कि Kinemaster Pro Without Watermark Download कैसे करे?

Kinemaster Pro Without Watermark Download कैसे करे?

Kinemaster Pro Without Watermark Download को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए

 

Step 1: आपको सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.kinemastermod.pro/p/download.html?m=1 पर जाना हैं, यहां आपको डाउनलोड बटन दिखेगा।

Step 2: अब यहां पर “DOWNLOAD” button पर क्लिक करे। जिसके बाद आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा।

Step 3: जब डाउनलोड कंप्लीट हो जाए तो आपको इस Apk को Install करना है।

Step 4: Congratulations Guys, आपने अपने Android Phone में KineMaster Pro App को फ्री में डाउनलोड कर दिया है।

FAQ On KineMaster Pro App Download –

Q-1). क्या KineMaster Pro App एक Free App है?

KineMaster App एक फ्री App है, लेकिन इस App में आपको दो वर्जन मिलते है, फ्री और pro (प्रीमियम). यदि आप KineMaster App के Advance Features का उपयोग करना चाहते है तो आपको KineMaster Pro App लेना होगा। जिसे आप App के अंदर ही Buy कर सकते है।

Q-2). क्या KineMaster App से Export की गई वीडियो से मै “KineMaster” का Logo Remove कर सकता हूं?

जी हां, आप KineMaster App से Export की गई वीडियो से मै “KineMaster” का Logo Remove कर सकते है। लेकिन यदि आपने इसे playstore से फ्री वर्जन डाउनलोड किया है तो आप नहीं कर सकते है।

 

लेकिन यदि आपने उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके App डाउनलोड किया है तो आप आप KineMaster App से Export की गई वीडियो से मै “KineMaster” का Logo Remove हो जाएगा।

Q-3). Video में Background कैसे Remove करे?

वीडियो में Background Remove करने के लिए आप पहले Kinemaster Pro Without Watermark Download कीजिए और इस ऐप में आप Chroma Key  की मदद से Background Remove कर सकते है।

 

 

Q-4). क्या KineMaster App का उपयोग हम कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते है?

नहीं, क्योंकि KineMaster App अभी सिर्फ मोबाइल के लिए मौजूद है। कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए अभी KineMaster Available नहीं है। लेकिन यदि आप उपयोग करना चाहते है तो आप emulator का उपुओग करके try जरूर कर सकते है।

Q-5). क्या KineMaster App सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है?

नहीं, KineMaster App सिर्फ एंड्रॉयड 5.0 से उपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। यदि आपके फोन में एंड्रॉयड 5.0 के नीचे का सिस्टम run करता है तो ऐसे में KineMaster App आपके स्मार्टफोन में Install नहीं होगा। यदि आप KineMaster ऐप का उपयोग करना चाहते है तो आपके स्मार्टफोन में Android 5.0  से उपर की सिस्टम होनी चाहिए।

Final Conclusion:

So Guys, यदि आप भी एक क्रिएटर है, जो वीडियो क्रिएशन का काम करते है और आप अभी प्रीमियम ऐप नहीं ले सकते है और एंड्रॉयड फोन में अपने वीडियो को स्टाइलिश बनाना चाहते है, edit करना चाहते हैं तो यह KineMaster Pro App आपके लिए बेस्ट है।

 

KineMaster Pro App एक Paid App है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैंने इसको फ्री में डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, इसके साथ साथ KineMaster App क्या है और KineMaster App के Features के बारे में भी जानकारी दी है।

 

उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *