GB Whatsapp क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करें?

Deepak Singh
16 Min Read
GB Whatsapp क्या है? Guys आज की तारीख में Whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर और हेल्पफुल एप्लीकेशन है। आप जानते ही है की दुनियाभर में लोग और उनमें से आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते है, WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह से उठने से लेकर रात के सोने तक हम WhatsApp का उपयोग करते है।

 

Whatsapp के user की बात करे तो हाल में भारत में हर महीने 200 मिलियन से ज्यादा Active User हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। जब व्हाट्सएप को फेसबुक को बेचा गया उसके बाद फेसबुक लगातार नए नए फीचर शामिल कर रहा है जैसे वीडियो कॉल, वॉयस कॉल, स्टोरीज, बिजनेस ऐप और इत्यादि…

 

लेकिन अभी अभी व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर ऐसे है जो अभी लिमिटेड है। कई सारे यूजर इसको Customise करना चाहते हैं लेकिन Whatsapp में यह possible नहीं हो पा रहा है।

 

यदि आप भी WHATSAPP फीचर को Customize करना चाहते है और, ज़्यादा फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए है GB Whatsapp बेस्ट हैं।

 

लेकिन क्या आप GB Whatsapp 2021 के बारे में जानते है और क्या आप GB Whatsapp के बारे में जानना चाहते हैं? GB Whatsapp और इसके Original Whatsapp इन दोनों में क्या अंतर है?

 

तो आज आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि, GB Whatsapp क्या है? GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे? GB Whatsapp के फिचर कौन से है? और GB Whatsapp के फायदे और नुकसान के बारे में डिटेल में जानकारी जानेंगे।

 

तो आइए शुरुआत करते है….

GB Whatsapp क्या है?

GB Whatsapp
आपको बताते चले कि आप अभी वर्तमान में इस्तेमाल करते है वह WhatsApp के नाम से जाना जाता है। लेकिन यह GB Whatsapp इस original मैसेजिंग ऐप WhatsApp का नया Version है या फिर इसको हम Whatsapp का duplicate version कह सकते है।

 

अगर इनके अंतर की बात करे तो इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि इसमे Original Whatsapp से भी ज्यादा फीचर जो की आपको जीबी व्हाट्सऐप (GB Whatsapp Web) में मिलते है।

 

उनका आप इस्तेमाल कर सकते है। जीबी व्हाट्सऐप में भी Whatsapp की तरह ही आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है जैसे दोस्त या रिस्तेदार को मैसेज, फोटो, Audio-video और File इतियादी भेजना।

 

इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से अपने दोस्तो ओर रिस्तेदारो से भी Group Chat कर सकते है। आपको बता दे कि यह Gb Whatsapp को लोग वर्तमान में Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं, जिस नाम से यह ज्यादा पॉपुलर है।

 

 

इस ऐप में अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में Contact 600 कांटेक्ट तक जोड़ सकते है और Broadcast बना सकते हैं। जबकि इसे उल्टे इसके ऑरिजनल व्हाट्सऐप में आप सिर्फ 250 लोगों का ही जोड़ कर Broadcast बना सकता है।

GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे?

GB Whatsapp को इंस्टॉल करने की बात करे तो आपको बता दे की अभी यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

 

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल सर्च इंजन की मदद लेनी पड़ेगी। इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले कुछ सामान्य टिप्स की आवश्यकता होगी जिसे आपको फाॅलों करना पड़ेगा।

 

GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी हुई है।

 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपनें स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करे। ब्राउजर में आपको सबसे पहले गूगल सर्च बार ओपन करे और इतना करने के बाद आपको गूगल सर्च के सर्च बाँक्स मे आपको GB WHATSAPP सर्च करना होगा। उसके बाद आपको जो सबसे ऊपर के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकेंगे।

 

स्टेप 2: लेकिन जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने से पहले आपको अपने मोबाईल की सेटिंग मे कुछ change करना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सेटिंग मे जाना है और Setting मे Untrusted Sources को Enable करना होगा। जिसके बाद ही आप अपने फाॅन मे GB Whatsapp Download कर पाएंगे।

 

स्टेप 3: ब्राउजर में आपने जो लिंक ओपन किया है उस लिंक से एक APK फाइल डाउनलोड होगी जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर के इंस्टाॅल कर पायेंगे।

 

स्टेप 4: उपर बताए स्टेप को फॉलो करने के बाद ही आप आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पायेंगे।

GB Whatsapp के फिचर –

GB Whatsapp क्या है?
GB Whatsapp क्या है?
दोस्तो जैसा कि आपको उपर बताया कि GB Whatsapp में आपको Original Whatsapp के मुकाबले ज्यादा फीचर मिलते है, जिससे आपका काफी सारा काम आसान हो जाता है। तो आइए अब जानते है GB Whatsapp के फिचर बारे में

1. Broadcast –

GB WhatsApp में आप 600 कॉन्टैक्ट लिस्ट को अपने Broadcast लिस्ट में शामिल कर सकते हो, जबकि Original WhatsApp में आप 250 कॉन्टैक्ट लिस्ट का ही Broadcast बना सकते थे।

2. Images Limit –

अगर इस gb whatsapp की बात करे इसमें आप एक साथ आप 90 Images Send कर सकते हो वही इसमे आप Original WhatsApp में सिर्फ 10 Images ही एक साथ Send कर सकते है।

3. Hide Last Seen And Call Disable –

GB Whatsapp में आप अपने किसी Specific Contact के लिए अपना Call Disable कर सकते है जो कि इस एप को खास बनाता है वही original whatsapp में आप ऐसा नही कर सकते है।

4. Different Colour Theme –

GB whatsapp में आप कई तरह की अलग अलग theme का उपयोग कर सकते है वही original whatsapp में आप ऐसा नही कर सकते है।

5. Hide Blue Tick –

जब आपको कोई मैसेज भेजता है और आप उसे पढ़ने के बाद भी ब्लू टिक छुपाना चाहते है तो GB whatsapp में आप अपने मैसेज का Blue Tick भी Hide कर सकते है वही original whatsapp में आप ऐसा नही कर सकते है।
6. Videos Limit –
दोस्तो Gb whatsapp में आप वीडियो को 30 Mb तक कि साइज तक Send कर सकते है, जबकि वही इसके विपरीत आप Original WhatsApp में आप सिर्फ 16 Mb तक की ही video भेज सकते है।

7. Pin Lock –

GB Whatsapp आपको Personal Chat पर अपने सिक्योरिटी के हिसाब से Pin Lock भी Set कर सकते है, ताकि आपके पर्सनल मैसेज को कोई भी आपकी मर्जी के बगैर ना पढ़ पाये। वही इसके ओरिजिनल whatsapp की बात करे तो यह आपको यह फीचर नही दे पाता है।

8. Set Auto Reply –

GB whatsapp में आप अपने संदेश के के reply में Auto Reply भी Set कर सकते हैं। जो कि original whatsapp में यह सुविधा उपलब्ध नही है, हालांकि यह सुविधा business whatsapp पर उपलब्ध है।

9. Different Message Notification Icon –

GB whatsapp में आपको एक यूनिक फीचर मिलता है, इसमे आप Message Notification के लिए 16 नए Icon का Use कर उनमें modified कर सकेंगे वही original whatsapp मे आप इस प्रकार का कोई भी modifie नही कर सकते है।

10. Contact Limit –

अगर GB WhatsApp के ग्रुप की बात करे तो इसमे आप एक ग्रुप मे 600 मेम्बर रख सकते है वही Original मे आप केवल 250 सदस्यों को ही रख पायेंगे। यह जीबी व्हाट्सएप की सबसे बडी ख़ासियत है।

11. Edit Image Before Sharing –

GB Whatsapp मे आप किसी को भी फोटो भेजने से पहले उसे एडिट कर पायेंगे वही Original Whatsapp फोटो मे आप ऐसा नहीं कर पाते है।

GB Whatsapp कैसे अपडेट करे?

दोस्तो यहां तक हमने जान लिया है की GB WhatsApp क्या है? उसके फीचर क्या है? और इसको डाउनलोड कैसे करे? लेकिन आप सभी जानते है की हरेक ऐप में समय समय पर अपडेट मिलता है।

 

अगर आपके फाॅन मे GB Whatsapp इंस्टाॅल है तो आप उन्हे कैसे अपडेट कर सकते है। क्योंकि यह जीबी व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद तो है नही।

 

तो आइए इस के बारे में जानते है। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है की आप किस तरह से इस जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते है।

 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे इस GB Whatsapp को ओपन करना होगा। जिसके बाद आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स को फाॅलो करना होगा।

 

स्टेप 2: इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको ऊपर की साइड दायी और तीन लाइन दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

 

स्टेप 3: इस Option पर क्लिक करने के बाद आपको यहा इस GB Whatsapp की सैटिंग दिख जाएगी जिसे आपको Open करना होगा।

 

स्टेप 4: इस सेटिंग वाले Option पर आने के बाद आपको यहा पर एक GB Update का Option दिखाई देगा।

 

स्टेप 5: इस अपडेट वाले Option के साथ एक Check for update का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने आप उसे चेक कर सकते है और साथ ही उसे अपडेट भी कर सकते है।

GB Whatsapp के नुकसान –

जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते है ठीक उसी प्रकार ही इन सब चीजों के कुछ अच्छाईया होती है तो इनकी कुछ बुराईया भी होंती है, ठीक उसी प्रकार ही इस GB Whatsapp की कुछ नुकसान भी है जो नीचे दिए है…

 

(1). आपको बता दे की हमारे नाॅर्मल व्हाट्सएप की तरह से ऑटोमैटिक अपडेट नही होता है, इसको हमे खुद से अपडेट करना होता जो की एक drawback है।

 

(2). GB WhatsApp ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है इसलिए यह गूगल के कोई नियम, कायदे व कानून को फाॅलो नही करते है। इनके पास हमारे डाटा को शेयर करने के अधिकार होता है जो की हमारे लिए खतरा होता है।

 

(3). जीबी व्हाट्सअप मे end-to-end encryption नही होता है, आपको बता दे की हमारे नाॅर्मल वाट्सअप मे end-to-end encryption होता है जबकी जीबी व्हाट्सएप मे यह फीचर नही है। इससे आपके डाटा लीक होने का खतरा रहता है।
(4). इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की, व्हाट्सएप में हमारा डाटा उनके डाटा सेंटर पर होस्ट होता है, वही पर यहां जीबी व्हाट्सएप में आपका डाटा किसी थर्ड पार्टी जगह पर स्टोर किया जाता है।जहा से हमारे डाटा चोरी होने का खतरा बढ जाता है।

 

(5). इसके अलावा ऐसे ऐप में एप्पलीकेशन पर वायरस और मेलवेयर का खतरा हमेशा बना रहता है।

 

तो दोस्तो यह कुछ नुकसान है, जो जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करने से पहले आपको जानना जरूरी है।

 

GB Whatsapp के फायदे –

जीबी व्हाट्सएप ऐप के कुछ नुकसान है तो इसके कुछ फायदे भी है जो की इसको दूसरे ऐप से विशेष बनाता है।

 

(1). जीबी व्हाट्सएप ऐप का सबसे बड़ा फायदा तो यह है की यदि आपके पास दो नंबर है तो आप दूसरे नम्बर को इस जीबी व्हाट्सएप पर दूसरा व्हाट्सएप चला सकते है। इसके अलावा आप व्हाट्सएप बिजनेस पर भी अपने दूसरे नंबर से अपना अकाउंट बना सकते है।

 

(2). इस प्रकार के वाट्सअप पर आप दूसरों के स्टेटस काॅपी कर अपने मोबाईल मे सेव कर सकते हो जो की आपको उन डाॅक्यूमेंट और फोटो साथ ही विडियो को सेव करने का मौका देता है।

 

(3). इस वाट्सअप को आप और भी कई भाषाओं मे इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन दूसरी और आप अपने नाॅर्मल व्हाट्सएप मे ऐसा नही कर सकते है।

 

(4). जीबी व्हाट्सएप पर आपके द्वारा भेजे गये मैसेज को दूसरी भाषा मे ट्रांसलेट कर पाएंगे, साथ ही साथ आपको जो भी मैसेज आते है उसे आप आपकी पसंदीदा भाषा में Convert कर सकते है।

 

(5). यह GB WhatsApp आपको पूरी तरह से आपके Whatsapp को कस्टमाइज करने की छूट देता है। इस प्रकार से आप जीबी व्हाट्सएप पर आप किसी भी प्रकार के लास्ट सीन, ब्लू टीक इत्यादि फिचर को hide कर सकते है, change कर सकते है।

 

(6). जीबी व्हाट्सएप में आपको सबसे अच्छी सुविधा यह मिल जाती है की, आप अपने दोस्तों और अपने पर्सनल चैट पर लॉक लगा सकते है ताकि वो मैसेज कोई और न पढ पाये। यह फीचर आपको ओरिजनल व्हाट्सएप में नहीं मिलता है।

 

तो दोस्तो यह थे जीबी व्हाट्सएप के कुछ बेहतरीन फायदे, इसे जानकर आपको यह पता चल चुका होगा की आपको GB WhatsApp का उपयोग करना चाहिए या नहीं। GB WhatsApp यूज़ करना Safe हैं?

Final Conclusion:

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने GB WhatsApp के बारे में जाना। की GB Whatsapp क्या है? और कैसे जीबी व्हाट्सएप एक बेहतरीन ऐप है, इसमें आपको कई सारे फीचर मिल जाते है, जो काफी हेल्पफुल है और दूसरे कुछ ऐसे नुकसान भी है।

 

जीबी व्हाट्सएप से आप काफी सारा कस्टमाइजेशन कर सकते है, लेकिन दूसरी और आपके डाटा पर खतरा रहता है। आपको इस ऐप का उपयोग करना चाहिए या नहीं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

 

यह आर्टिकल सिर्फ एक एजुकेशनल जानकारी के लिए है। मै आपको यह नही कहता की आप इस प्रकार के ऐप का उपयोग कीजिए। इस प्रकार के ऐप का उपयोग करने से आपके डाटा लीक होने का खतरा रहता है।

 

तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने जीबी व्हाट्सएप से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Share This Article
Follow:
इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार के नए Apps, Games की जानकारी शेयर करता हु साथ ही आपको कंप्यूटर और एंड्राइड से जुड़ी Tips & Tricks से जुडी जानकारिया शेयर करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *