क्या आप जानते है कि आप Bina Password के भी अपने फ़ोन के स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं, Bina Password Ke Screen Lock Kaise Kare? इसके लिए या तो आप अपने फोन में किसी App का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप अपने फोन में पहले से मौजूद एक फीचर की मदद से कर सकते हैं।
Contents
कई बार फोन यूज़ करते हुए घर मे से किसी ने या दोस्तो में से कोई हमारे फोन में ताका-झाकी करते रहते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि हमे किसी को अपना फोन दोस्तो में देना पड़ता हैं या हम फोन में कुछ कर रहे होते है तो ऐसे में जब हम फोन किसी को देते है तब यह लगा रहता है कि कही वो फोन में तांक-झांक न करने लगे।
ऐसे में आप आपके फोन में मौजूद एक खास फीचर का फायदा उठा सकते हैं जिसके बाद अगर आपने अपने दोस्तों को या किसी को भी फोन देते है तो वो उस App के अलावा आपके फोन में कुछ और ओपन नही कर सकेगा। यानी कि अगर आपके परिवार से या दोस्तो में से कोई आपका फोन कोई लेता भी तो जो आप ओपन करके देंगे उसके अलावा वो फोन में कुछ और नही कर सकेगा।
क्योंकि कई बार हम दोस्तों या फिर परिवार के किसी सदस्यों को फोन चेक करने से मना नहीं कर पाते हैं साथ ही हम यह भी नहीं चाहते कि फोन में मौजूद पर्सनल डाटा को भी वो देख पाए तो ऐसे में आज हम इस परेशानी का परमार्नेंट समाधान लेकर आए हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फोन अनलॉक रहने के बावजूद भी कोई बगैर आपके मर्जी के उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता। तो चलिए जानते है की Bina Password Ke Screen Lock Kaise Kare? Tips And Tricks .!
Table of Contents
Bina Password Ke Screen Lock Kaise Kare?
आपके Android Phone में एक फीचर होता जिसका नाम ‘Screen Pinning‘ हैं, ये Android Version 5.0 के ऊपर वाले फोन का एक फीचर है जिसके उपयोग से आप अपने फोन के स्क्रीन को लॉक करने के लिए कर सकते हैं, यानी इसको इनेबल करते ही कोई भी दूसरा पर्सन बिना आपकी मर्जी के फोन को एक्सेस नही कर पाता हैं।
ये फीचर आपको आपके फोन में ‘Pin the Screen‘ या फिर ‘Screen Pinning‘ के नाम से मिल जाएगा। इसमें आप किसी भी App को लॉक या फिर उसको पिन कर सकते हैं। जिसके बाद आपके फोन में उस ऐप के अलावा कोई अन्य ऐप ओपन नही होगा और साथ ही जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे।
यानी उसको UnPin नही करेंगे तब तक वैसा ही रहेगा। यानी अगर आपने किसी को आप फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए अपना फोन दे रहे हैं, तो ऐसे में उस ऐप को इसमें लॉक या पिन कर के देते है तो इसके बाद कोई भी दूसरा यूजर के अलावा आपके फोन के किसी भी दूसरे ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
Screen Pinning Option Enable
करें?
स्क्रीन पिंनिंग फीचर को ऑन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
-
सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाए।
-
अब यहां पर आपको ‘Security & Lock Screen‘ का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
-
यहां आपको सबसे नीचे की ओर ‘Screen Pinning‘ या फिर ‘Pin The Screen‘ नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा।
-
इस ऑप्शन पर क्लिक करके अब इसको इनेबल कर दे।
Screen Pinning Feature का इस्तेमाल कैसे करें?
इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, आपको जिस App का इस्तेमाल करना है सबसे पहले उस ऐप को ओपन करना है और अब उसको Pin करने के लिए आपने फोन में ‘Recent App‘ के ऑप्शन में जाना है।
यहां आपको उस ऐप पर Long Press करना करना हैं। जिसके बाद अब आपको Pin के ऑप्शन में जाना हैं और उस ऐप को सिलेक्ट करना हैं। जिसके बाद वो App अब पिन हो जाएगा और उस App के अलावा और कोई भी दूसरा ऐप उपयोग में नही ले सकेंगे।
वही कोई फोन कंपनी के UI के लेयर के साथ मे भी आते है तो पिन करने की प्रक्रिया अलग भी हो सकती है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें, जहां कई Android Phones में रीसेंट ऐप के सेक्शन के पास में ही पिन का आइकॉन दिखाई देता हैं।
Screen UnPin कैसे करें?
Screen को वापस से UnPin करने के लिए आपको अपने फोन के ‘Home + Back‘ बटन दोनों को एक साथ प्रेस करना होगा, वही UnPin की प्रक्रिया भी कई फोन में अलग हो सकती हैं। हो सकता है आपके फोन में ‘Recent + Back‘ बटन हो, ऐसे में दोनों बटन को एक साथ प्रेस करना होगा। उसके बाद में आपको फ़ोन का Lock Password को बताना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा।
appka lekh porke bahut achha lava thanks the content