Aadhaar Virtual ID यह हमारा एक तरह का पहचान पत्र ही हैं जिसमे हमारा सारा डिटेल्स होता हैं, आप अगर एक Indian है तो आप इसके बारे में जानते ही होंगे की Aadhaar Card कितने काम का होता हैं। आधार कार्ड के आने के बाद से हर व्यक्ति के पास कोई Id हो या ना हो पर Aadhaar Card जरूर होता हैं। और यह हो भी क्यों ना आखिर आजकल लगभग सभी काम इसकी मदद से हो पाता हैं।

Aadhaar Virtual ID Full Information –

अभी के समय इसका उपयोग लगभग सभी कामो में होता हैं, चाहे वो Goverment कार्यो के लिए हो Banking के कामो के लिए हो या नया Gas Connection लेना हो या कोई और काम हो इसकी जरूरत सभी जगहों पर होती हैं। इसका सबसे खास फ़ायदा यह होता है कि इसके कारण सरकारी कामो में बहुत आसानी हो जाती हैं और साथ ही कोई भी काम बहित जल्दी हो जाता हैं।

 

पर कभी-कभी इस से जुड़ी कुछ खबरे ऐसी सुनने को मिलती है जिसके बाद ऐसा लगता हैं कि हम फिर भी सेफ नही हैं, आय दिन खबरों में यह सुनने को मिलता रहता है कि Aadhaar Card का डाटा लीक हो गया हैं। और यही वो वजह है जिसके कारण लोगो के मन मे डर बना रहता हैं।

 

क्योंकि उनके सभी डिटेल्स आधार कार्ड से जुड़ी हुई हैं वो चाहे बैंक हो या कुछ और। ये सुनने को मिलता ही रहता है कि किसी कंपनी ने लोगो के डाटा का गलत इस्तेमाल किया हैं। और इन सभी कारणों की वजह से आधार कार्ड की सेफ्टी और गुपनियता पर सवाल उठते रहे हैं।

 

Related Post
और इन सभी परेशानियों और बातो को ध्यान में रखते हुए UIDAI ( Unique Identification Authority Of India) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक अहम और ठोस कदम उठाया है, जिसे Virtual ID कहा गया है, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Aadhaar Virtual ID Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं इसको Online कैसे निकले?

Aadhaar Virtual ID Kya Hai?

IMG 20180903 131206946
Aadhaar का इस्तेमाल लगभग हर जगह काम मे लेते हैं, और इसको यूज़ करने के लिए हमे इसके 16 अंको का यूनिक नंबर देना पड़ता हैं, चाहे वो किसी सरकारी सेवाओं को लिए हो या बैंकिंग से संबंधित, और इस वजह से कई बार हमारा डाटा लीक होने का खतरा लगातार बना रहता हैं, क्योंकि ये लगभग सभी कामो में यूज़ में लिया जाता है तो ऐसे में कही न कही कोई न कोई चूक हो ही जाती हैं, इस वजह से UIDAI ने इसको ज्यादा सेफ और Secure बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही हैं, जिसमे से एक Aadhaar Virtual ID हैं।

 

Virtual ID Aadhaar Card के द्वारा Generate किया गया 16 दीजिट्स का एक नंबर हैं, जिसे हम आधार कार्ड के जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसा कि मैन पहले ही बताया था कि किसी भी आधार से संबंधित काम को करने के लिए हमे इसके 16 अंको का नंबर देना पड़ता हैं। और इसी तरह आप Aadhaar Virtual ID से Generate किया गया नंबर आप अपने सभी तमाम सेवाओं में उपयोग में ले सकते हैं।

Aadhaar Virtual ID को कैसे प्राप्त करें ?

आप अपने Aadhaar Virtual ID को इसके Official  वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं, (Unique Identification Authority Of India) वर्चुअल आईडी को आप अपने जरूरत के हिसाब से Generate कर सकते हैं, आप जब नए ID को क्रिएट करेंगे तब आपके पुराने वर्चुअल आईडी UIDAI के डेटाबेस से अपने आप हट जाता हैं।

Aadhaar Virtual ID कैसे काम करता हैं?

आपका ये वर्चुअल आईडी आपके Aadhaar से लिंक होगा जिसके बाद आप इस से जुड़ी सेवाओ को यूज़ कर पाएंगे,  जब हमे कीड़ी भी सेवाओ को प्राप्त करना हो तब हम ऑफर नंबर की जगह Virtual आईडी की 16 अंको का नंबर देंगे जिस भी जगह हम इसका उपयोग कारण चाहते हो यानी अगर आगे से आपको कोई फ़ोन नंबर लेना हो तो आप आगे से इस नई जेनेरेट Aadhaar नंबर को देकर आप अपना फ़ोन नंबर ले पाएंगे।

 

जब आप कोई भी सेवा इस नए Virtual ID Aadhaar नंबर से लेंगे तब वह कंपनी अपने सीस्टम में आपका ये नंबर डालेगी जिसके बाद UIDAI कंपनी को टोकन देगी जिसके बाद वह कंपनी उतनी ही जानकारी प्राप्त कर पाएगी जितनी उसको जरूरत होगी। उसके अलावा वो आपका कोई भी Information प्राप्त नही कर पाएगी, जिसका फ़ायदा आपको होगा और आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन Safe रहेगी।

 

तो मैं उम्मीद करता हु की दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि Aadhaar Virtual ID Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं इसको Online कैसे निकले ऐसी ही नई जानकारियों के लिए यहां आते रहें।